---विज्ञापन---

दिवाली के बाद धड़ाम गिरी इन iPhones की कीमत, एक पर तो सीधे 25 हजार का Discount!

Flipkart Smartphones Festive Days Sale: फ्लिपकार्ट की दिवाली सेल अभी खत्म नहीं हुई है। कंपनी ने ऑफर्स को एक्सटेंड कर दिया है जहां पूरी आईफोन 15 सीरीज पर बंपर डिस्काउंट मिल रहा है।

Edited By : Sameer Saini | Updated: Nov 2, 2024 15:41
Share :
Flipkart Smartphones Festive Days Sale

Flipkart Smartphones Festive Days Sale: दिवाली तो चली गई लेकिन अभी भी फेस्टिव ऑफर्स खत्म नहीं हुए हैं। फ्लिपकार्ट ने तो दिवाली ऑफर्स को एक्सटेंड कर दिया है यानी अब आप इन ऑफर्स का मजा 7 नवंबर तक ले सकते हैं। इस दौरान अभी भी iPhones पर भारी डिस्काउंट देखने को मिल रहा है। अगर आप iPhone खरीदने का प्लान बना रहे हैं, तो यह सही टाइम हो सकता है, क्योंकि कई मॉडल्स पर कीमतें काफी कम हो गई हैं। खासकर एक iPhone मॉडल पर तो पूरे 25 हजार रुपये का डिस्काउंट मिल रहा है। आइए जानते हैं कौन-कौन से iPhone मॉडल्स पर मिल रहे हैं शानदार ऑफर्स और कितनी कम हो गई है इनकी कीमतें…

iPhone 15 पर डिस्काउंट ऑफर

फ्लिपकार्ट पर iPhone 15 इस वक्त बिना किसी ऑफर के 57,999 रुपये में लिस्टेड है। HDFC बैंक कार्ड के जरिए कंपनी इस आईफोन मॉडल पर 3000 रुपये का डिस्काउंट दे रही है जिससे फोन का लास्ट प्राइस 54,999 रुपये हो जाता है। इसके अलावा फोन पर नो कॉस्ट EMI भी मिल रही है जहां से आप इसे 4,833 रुपये हर महीने पर खरीद सकते हैं।

---विज्ञापन---

Flipkart Smartphones Festive Days Sale

iPhone 15 Plus पर डिस्काउंट ऑफर

iPhone 15 Plus पर भी फ्लिपकार्ट काफी अच्छा डिस्काउंट दे रहा है जो इस वक्त बिना किसी ऑफर के 66,999 रुपये में लिस्टेड है। HDFC बैंक कार्ड के जरिए कंपनी इस आईफोन मॉडल पर भी 3000 रुपये का डिस्काउंट दे रही है जिससे फोन का लास्ट प्राइस 63,999 रुपये हो जाता है। इसके अलावा फोन पर नो कॉस्ट EMI भी मिल रही है जहां से आप इसे 5,333 रुपये हर महीने पर खरीद सकते हैं।

---विज्ञापन---

ये भी पढ़ें : Flipkart Sale: दिवाली गई पर डील्स नहीं…ये 5 फोन लूट लो अभी भी सस्ते में

iPhone 15 Pro पर डिस्काउंट ऑफर

iPhone 15 Pro पर भी फ्लिपकार्ट जबरदस्त डिस्काउंट दे रहा है जो इस वक्त बिना किसी ऑफर के 1,09,900 रुपये में लिस्टेड है। जबकि इसका लॉन्च प्राइस 1,34,900 रुपये है यानी फोन पर 25 हजार रुपये का फ्लैट डिस्काउंट मिल रहा है। इसके अलावा कंपनी इस सीरीज के टॉप हाई एंड मॉडल iPhone 15 Pro Max पर भी डिस्काउंट दे रही है जिसके बाद इसकी कीमत बिना किसी ऑफर के 1,34,900 रुपये हो गई है।

HISTORY

Edited By

Sameer Saini

First published on: Nov 02, 2024 03:28 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें