---विज्ञापन---

Apple के लैपटॉप से लेकर स्मार्टवॉच और Airpods पर धमाकेदार डील्स! सस्ते में खरीदने का आखिरी मौका

Flipkart Sale Discount Offer on Apple Products: अगर आप भी एप्पल के लैपटॉप से लेकर स्मार्टवॉच और Airpods खरीदने की सोच रहे हैं तो ये बेस्ट डील्स जरूर चेक करें।

Edited By : Sameer Saini | Updated: Jan 19, 2025 14:28
Share :
Flipkart Sale Discount Offer on Apple Products

Flipkart Sale Discount Offer on Apple Products: फ्लिपकार्ट पर काफी दिनों से मोन्यूमेंटल सेल लाइव हैं जिसमें Apple के प्रोडक्ट्स पर बड़ी छूट मिल रही है। इस सेल के दौरान ग्राहक Apple के लेटेस्ट डिवाइस काफी सस्ते में खरीद सकते हैं जैसे वॉच सीरीज 10 और साथ ही M2 चिपसेट से चलने वाला कंपनी का पावरफुल लैपटॉप। यही नहीं सेल में 2nd GEN AirPods भी काफी सस्ते में मिल रहे हैं। हालांकि आज इस रिपब्लिक डे सेल का आखिरी दिन है यानी रात 12 बजे सभी डील्स एन्ड हो जाएंगी। यह सेल Apple के फैंस के लिए प्रीमियम डिवाइस खरीदने का सुनहरा मौका हो सकता है। चलिए जानें ये बेस्ट डील्स…

Apple MacBook Air M2

Apple MacBook AIR Apple M2 - (16 GB/256 GB SSD/macOS Sequoia) MC7U4HN/A

---विज्ञापन---

फ्लिपकार्ट की मॉन्यूमेंटल सेल में 13 इंच वाला एप्पल का MacBook Air M2 जिसे 2022 में 1,19,900 रुपये में लॉन्च किया गया था अब सबसे कम प्राइस पर मिल रहा है। MacBook मॉडल की कीमत में अब तक दो बार कटौती हो चुकी है। 2023 में एप्पल ने 15 इंच वाले MacBook Air M2 मॉडल के लॉन्च होने पर 5,000 रुपये की कटौती की थी। फिर पिछले साल भी कंपनी ने लैपटॉप के प्राइस में 15,000 रुपये की कटौती की थी। इन सब के बाद 13 इंच वाले MacBook Air M2 मॉडल की कीमत अब घटकर 99,990 रुपये रह गई। हालांकि, ग्राहक इस मॉडल को चल रही सेल में सिर्फ 77,900 रुपये में खरीद सकते हैं।

Apple Watch Series 10

Apple Watch Series 10 GPS 42mm Jet Black Aluminium with Sport Band

---विज्ञापन---

इस सेल में एप्पल की वॉच सीरीज 10 के 42mm वैरिएंट पर भी छूट मिल रही है जो GPS के साथ आता है। कंपनी ने इसे पिछले साल 46,900 रुपये में लॉन्च किया था, लेकिन अभी आप इसे सिर्फ 38,500 रुपये में खरीद सकते हैं। हालांकि ये कीमत HDFC बैंक क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल करने पर होगी। यानी बिना बैंक ऑफर के वॉच की कीमत 39,999 है।

Apple AirPods 2nd GEN  

Apple AirPods(2nd gen) with Charging Case Bluetooth Headset with Mic

इस सेल में एप्पल के AirPods 2nd GEN पर तो सबसे बड़ी छूट मिल रही है। वॉच की कीमत 12,900 रुपये है, लेकिन सेल में आप इसे लगभग आधी कीमत पर खरीद सकते हैं। इसकी कीमत फिलहाल 7,499 है और HDFC क्रेडिट कार्ड ग्राहक एक्स्ट्रा 1,500 रुपये की छूट का लाभ उठा सकते हैं, जिससे AirPods की कीमत 5,999 रुपये हो जाती है। बता दें कि ये पुराने AirPods एप्पल के H1 हेडफोन चिप से लैस हैं, लेकिन USB-C चार्जिंग को सपोर्ट नहीं करते हैं।

ये भी पढ़ें: Samsung फैंस को झटका… iPhone 16 से भी महंगा होगा Galaxy S25? कीमत लीक

HISTORY

Edited By

Sameer Saini

First published on: Jan 19, 2025 02:28 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें