---विज्ञापन---

Flipkart सेल में आधी कीमत पर मिल रहे हैं 55 इंच Smart TV, एक पर तो 40 हजार का Discount!

Flipkart Sale Discount Offers on 55 inch Smart TV: फ्लिपकार्ट पर इन दिनों बिग बचत डेज सेल चल रही है। जिसमें 4K स्मार्ट टीवी पर जबरदस्त डिस्काउंट देखने को मिल रहा है। सेल में 3 टीवी तो काफी सस्ते में मिल रहे हैं। चलिए इनके बारे में जानें...

Edited By : Sameer Saini | Updated: Nov 9, 2024 13:17
Share :
Flipkart Big Bachat Days Sale Discount offers on 55 inch Smart TV

Flipkart Big Bachat Days Sale Discount offers on 55 inch Smart TV: फ्लिपकार्ट पर इन दिनों बिग बचत डेज सेल (Flipkart Big Bachat Days Sale) चल रही है जिसमें स्मार्टफोन, टैबलेट, लैपटॉप से लेकर स्मार्ट टीवी पर बंपर डिस्काउंट मिल रहा है। अगर आप भी काफी टाइम से एक नया बड़ी स्क्रीन वाला TV खरीदने की प्लानिंग कर रहे हैं तो ये आपके लिए सही टाइम हो सकता है। बता दें कि यह सेल 11 नवंबर तक चलेगी। यानी इन डील्स का मजा लेने के लिए आपके पास अभी कुछ दिन और हैं। सेल में 55 इंच के एक Smart TV पर तो कंपनी 40 हजार रुपये से भी ज्यादा की छूट दे रही है। चलिए इन बेहतरीन डील्स पर एक नजर डालते हैं…

SAMSUNG New D Series Brighter Crystal 4K Vision Pro

SAMSUNG New D Series Brighter Crystal 4K Vision Pro (2024 Edition) 138 cm (55 inch) Ultra HD (4K) LED Smart Tizen TV with 4K Upscaling | 300+ Free Channels | Multiple Voice Assistance Remote | Purcolor | HDR 10+ | Auto Game Mode | Q-Symphony | Knox Security

---विज्ञापन---

सैमसंग ने हाल ही में ये दमदार 4K स्मार्ट टीवी लॉन्च किया था जिसकी लॉन्च प्राइस 66,900 रुपये है, लेकिन आप अभी सेल में इसे 44,990 रुपये में अपना बना सकते हैं। सेल में टीवी पर 21 हजार रुपये से ज्यादा की छूट मिल रही है। इतना ही नहीं आप HDFC Bank Credit Card EMI के जरिए टीवी पर 1,200 रुपये तक बचा सकते हैं। टीवी में आपको Netflix, Prime Video, Disney+Hotstar और Youtube जैसे ऐप्स का भी सपोर्ट मिल रहा है।

TOSHIBA C350NP 139 cm (55 inch) Ultra HD (4K) LED Smart Google TV 2024

TOSHIBA C350NP 139 cm (55 inch) Ultra HD (4K) LED Smart Google TV 2024 Edition with Dolby Vision Atmos and REGZA Engine ZR

---विज्ञापन---

सेल में तोशिबा का यह 55 इंच अल्ट्रा HD 4K Smart Google TV भी काफी सस्ते में मिल रहा है। इस टीवी को कंपनी ने 59,999 रुपये लॉन्च किया था जबकि अभी आप सेल में इसे 35,999 रुपये में खरीद सकते हैं। कंपनी इस टीवी पर 40% का फ्लैट डिस्काउंट दे रही है। इस टीवी पर तो आप HDFC Bank Credit Card EMI के जरिए टीवी पर 1,500 रुपये तक बचा सकते हैं। जो डील को और भी खास बना देता है। यह टीवी भी Netflix, Prime Video जैसे ऐप्स को सपोर्ट करता है।

ये भी पढ़ें : न बैटरी खत्म होगी, न फोटो ब्लर होगी…Vivo सबकी बजा देगा ‘पुंगी’; आ रहे हैं 3 नए फोन

Daiwa 140 cm (55 inch) QLED Ultra HD (4K) Smart Google TV

Daiwa 140 cm (55 inch) QLED Ultra HD (4K) Smart Google TV Chromecast, Dolby Audio,Kids and Family feature

फ्लिपकार्ट इस टीवी पर तो सेल में 53% तक का डिस्काउंट दे रहा है। जिसका मतलब है कि आप इसे अभी आधी से भी कम कीमत में अपना बना सकते हैं। बता दें कि कंपनी ने इस टीवी को 74,990 रुपये में लॉन्च किया था लेकिन अभी सेल में आप इसे सिर्फ 34,599 रुपये में अपना बना सकते हैं। यानी टीवी पर सीधे 40 हजार का डिस्काउंट मिल रहा है। इस टीवी पर भी HDFC Bank Credit Card EMI के जरिए टीवी पर 1,500 रुपये का डिस्काउंट मिल रहा है। इस 4K टीवी में भी आपको Netflix, Prime Video, Disney+Hotstar और Youtube जैसे ऐप्स का भी सपोर्ट मिल रहा है।

HISTORY

Edited By

Sameer Saini

First published on: Nov 09, 2024 01:17 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें