---विज्ञापन---

गैजेट्स

‘श्रेया घोषाल, अमिताभ बच्चन हिरासत में?’ इस फर्जी न्यूज से साइबर ठग कर रहे लोगों को टारगेट

Fake News Scam: स्कैमर्स इन दिनों फर्जी न्यूज से लोगों को टारगेट कर रहे हैं और नकली Investment Websites पर भेज रहे हैं। इन खबरों में श्रेया घोषाल, अमिताभ बच्चन की झूठी ‘गिरफ्तारी’ की बात की जा रही है। चलिए इसके बारे में जानें...

Author Edited By : Sameer Saini Updated: Mar 5, 2025 19:14
Fake News Scam

Fake News Scam: इन दिनों स्कैमर्स लोगों को टारगेट करने के लिए नए-नए तरीके अपना रहे हैं। अब हाल ही में खुलासा हुआ है कि साइबर ठग सोशल मीडिया पर फर्जी समाचार रिपोर्ट्स और विज्ञापनों के जरिए इन दिनों भारतीय हस्तियों को निशाना बना रहे हैं। हाल ही में एक जांच में ऐसे धोखाधड़ी वाले कंटेंट का खुलासा हुआ, जिसमें फर्जी खबरों के जरिए लोगों को नकली Investment Websites पर भेजा जा रहा है। खास बात यह है कि इन खबरों में हस्तियों की झूठी ‘गिरफ्तारी’ की बात की जा रही है।

हस्तियों की झूठी ‘गिरफ्तारी’ की खबर

हस्तियों की झूठी ‘गिरफ्तारी’ की खबर

---विज्ञापन---

इन स्कैम्स का मकसद सोशल मीडिया यूजर्स को मिसलीडिंग न्यूज आर्टिकल्स और झूठी रिपोर्टिंग के जरिए फंसा कर धोखाधड़ी वाली वेबसाइटों पर ले जाना है। इसी तरह के एक केस में एक फेक न्यूज रिपोर्ट में दावा किया गया कि प्रसिद्ध गायिका श्रेया घोषाल को एक कंट्रोवर्शियल स्टेटमेंट देने के बाद पुलिस ने हिरासत में ले लिया है।

fake news scam

---विज्ञापन---

 

“कंट्रोवर्शियल इंटरव्यू के बाद फैंस ने श्रेया घोषाल की रिहाई की मांग की” इस फर्जी खबर को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर एक विज्ञापन के तौर पर दिखाया गया। इस विज्ञापन पर क्लिक करने पर यूजर्स को फेक न्यूज वेबसाइट पर रीडायरेक्ट कर दिया गया, जहां उन्हें इन्वेस्टमेंट से जुड़े फ्रॉड लिंक दिखाए गए।

 

fake news scam

अमिताभ बच्चन हिरासत में?

यही नहीं स्कैमर्स अमिताभ बच्चन, सचिन तेंदुलकर और नेहा कक्कड़ के नाम का भी इस्तेमाल कर रहे हैं। इन भारतीय हस्तियों के अरेस्ट होने की कई फेक न्यूज मिली हैं। इन आर्टिकल्स में दावा किया गया है कि भारतीय हस्तियों को कुछ प्लेटफॉर्म पर अपने इन्वेस्टमेंट के बारे में जानकारी का खुलासा करने के लिए हिरासत में लिया गया था।

fake news scam

ऐसे फर्जी स्कैम्स से कैसे करें बचाव?

ऐसी किसी भी सनसनीखेज खबर पर एकदम भरोसा न करें। जानकारी को कंफर्म करने के लिए News सोर्स चेक करें। किसी भी Unknown Website के लिंक पर क्लिक करने से बचें। इसके अलावा सोशल मीडिया पर दिख रहे फर्जी Ads से सतर्क रहें।

ये भी पढ़ें : BSNL लाया होली धमाका ऑफर…425 दिन रिचार्ज की टेंशन खत्म! एक ही प्लान में ढेरों बेनिफिट्स

HISTORY

Edited By

Sameer Saini

First published on: Mar 05, 2025 07:14 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें