---विज्ञापन---

गैजेट्स

ChatGPT से बन रहे नकली आधार और पैन कार्ड, AI के गलत इस्तेमाल पर बढ़ी चिंता

ChatGPT की मदद से लोग नकली आधार और PAN कार्ड तैयार कर रहे हैं, जो हूबहू असली जैसे लगते हैं। यह ट्रेंड सोशल मीडिया पर तेजी से फैल रहा है और चिंता बढ़ा रहा है।

Author Edited By : Ashutosh Ojha Updated: Apr 4, 2025 19:07
ChatGPT fake ID cards
ChatGPT fake ID cards

ChatGPT जैसे AI टूल्स ने जहां हमारी जिंदगी आसान बनाई है वहीं अब इनका गलत इस्तेमाल भी सामने आने लगा है। हाल ही में कुछ लोगों ने ChatGPT की मदद से नकली आधार और पैन कार्ड तैयार किए हैं जो दिखने में असली जैसे लगते हैं। ये तस्वीरें सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही हैं। सवाल उठता है क्या टेक्नोलॉजी हमारी मदद कर रही है या हमें खतरे में डाल रही है? यह मामला न सिर्फ हैरान करने वाला है बल्कि सोचने पर मजबूर भी करता है।

ChatGPT से नकली आधार कार्ड बनाना हुआ आसान

OpenAI के नए GPT-4o मॉडल की लॉन्चिंग के बाद से ChatGPT की इमेज जनरेशन क्षमता ने 700 मिलियन से ज्यादा तस्वीरें बनाई हैं। ये फीचर Studio Ghibli स्टाइल की तस्वीरों के लिए लोकप्रिय हुआ, लेकिन अब इसका गलत इस्तेमाल भी सामने आ रहा है। सोशल मीडिया पर कुछ लोग नकली आधार कार्ड जैसी फोटो शेयर कर रहे हैं जो ChatGPT से बनी हैं। इन कार्डों में असली जैसी डिजाइन, बारकोड और नंबर शामिल हैं। बस चेहरे के फीचर्स थोड़े अलग दिखते हैं पर पूरी तस्वीर देखने में असली लगती है।

---विज्ञापन---

अब PAN कार्ड भी बन रहे हैं नकली

केवल आधार कार्ड ही नहीं, अब कुछ सोशल मीडिया यूजर्स नकली PAN कार्ड भी ChatGPT से बना रहे हैं। इन नकली कार्डों में नाम, नंबर और डिजाइन बहुत हद तक असली कार्ड जैसे दिखते हैं। भारत में आधार UIDAI द्वारा जारी किया जाता है जबकि PAN कार्ड आयकर विभाग से आता है। विशेषज्ञों का मानना है कि आधार कार्ड की जानकारी को आसानी से जांचा जा सकता है क्योंकि उसमें फोटो और जानकारी का मिलान बैकएंड सिस्टम से किया जा सकता है लेकिन PAN और ड्राइविंग लाइसेंस जैसे अन्य कार्डों में चेहरा नहीं होता जिससे फर्जीवाड़ा पकड़ना मुश्किल हो जाता है।

GPT-4o की नई टेक्नोलॉजी से बढ़ा खतरा

GPT-4o का इमेज जनरेशन सिस्टम पहले के DALL-E मॉडल से अलग है। यह अब चैटबॉट में ही इमेज बना सकता है, जिससे यूज़र्स की भाषा की मांगों को और गहराई से समझकर ज्यादा सटीक और फोटोरियलिस्टिक इमेज बना सकता है। OpenAI ने माना है कि GPT-4o के पास ज्यादा पावर है और इससे ज्यादा खतरे भी पैदा हो सकते हैं। हालांकि कंपनी ने बच्चों की फोटो, एडल्ट कंटेंट और हिंसक सामग्री जैसे विषयों पर सख्त पाबंदी लगाई है। फिर भी नकली ID कार्ड जैसी चीजें बन पाना एक गंभीर समस्या बनकर उभरी है।

ChatGPT fake ID cards

पहचान चोरी रोकने के लिए सख्त नियम जरूरी

विशेषज्ञों का कहना है कि AI से बने इन नकली दस्तावेजों से समाज में पहचान की चोरी और धोखाधड़ी बढ़ सकती है। IDfy के चीफ बिजनेस ऑफिसर व्रिजु रे ने कहा कि Aadhaar में जानकारी की जांच संभव है, लेकिन PAN और ड्राइविंग लाइसेंस में फोटो का मिलान करना मुश्किल होता है। वहीं Quantum Hub के रोहित कुमार का कहना है कि AI टूल्स के आउटपुट को लेकर सख्त नियम जरूरी हैं। डिजिटल वॉटरमार्क और कंटेंट ट्रैकिंग जैसे उपाय अपनाने चाहिए ताकि इन तस्वीरों का गलत इस्तेमाल न हो सके। अगर समय रहते सख्त कदम नहीं उठाए गए तो समाज में भरोसे की कमी और आर्थिक नुकसान जैसी समस्याएं बढ़ सकती हैं।

HISTORY

Edited By

Ashutosh Ojha

First published on: Apr 04, 2025 07:07 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें