E-Sim Card: आजकल ई-सिम कार्ड काफी सुर्खियों में हैं। इसका नाम शायद आपने भी सुना होगा। ज्यादातर आईफोन यूजर्स जो दो नंबर चाहते हैं वो इस तरह की सिम का इस्तेमाल करना पसंद करते हैं। जबकि, अभी भी कई लोग हैं जो ई-सिम कार्ड को लेकर कई सवाल का जवाब जानना चाहते हैं।
ई-सिम कार्ड भले ही लोगों के बीच चर्चित है लेकिन इसके बारे में सभी को जानकारी नहीं है। इसलिए आज हम आपके लिए ई-सिम कार्ड से संबंधित पूछे जानें वाले सवालों के जवाब लेकर आए हैं। आइए जानते हैं कि ई-सिम कार्ड क्या होता है? इसका इस्तेमाल कैसे करते हैं? इसकी कीमत क्या है? और कौन ई-सिम कार्ड का यूज कर सकता है?
ई-सिम कार्ड क्या होता है? (What is E-Sim Card?)
ई-सिम कार्ड एक डिजिटल सिम कार्ड (Digital Sim Card) है जिसका इस्तेमाल वैसे ही किया जाता है जैसे फिजिकल सिम कार्ड का फोन में यूज होता है। हालांकि, फर्क इतना है कि आप इस सिम कार्ड को देख नहीं सकते हैं। ये वर्चुअल सिम कार्ड (Virtual Sim Card) भी कहलाता है। डिजिटल फाइल के तौर पर यूजर इसे फोन में डाउनलोड करते हैं।
ई-सिम कार्ड का इस्तेमाल कैसे करते हैं? (How to Use E-SIM Card)
ई-सिम कार्ड का इस्तेमाल करने के लिए पहले इसे खरीदना पड़ता है। नेटवर्क ऑपरेटर से ई-सिम कार्ड को पहले खरीदना पड़ेगा। इसके बाद आपको फिजिकल सिम कार्ड की तरह सुविधाएं प्रदान की जाएंगी। इसे आपको रिचार्ज भी करना पड़ेगा जैसे फिजिकल सिम कार्ड को किया जाता है।
फोन में ई-सिम कार्ड का सेटअप करने के बाद यूजर इसे इस्तेमाल कर सकेंगे। इसके बाद कॉलिंग, मैसेज और इंटरनेट की सुविधा मिल सकेगी। इस सिम का ये एक फायदा है कि यूजर अपने फोन में एक या दो से ज्यादा सिम का यूज कर सकेंगे।
कैसे खरीद सकते हैं ई-सिम कार्ड? (How to Buy E-SIM Card)
भारत में ई-सिम कार्ड को खरीदने के लिए आपको नेटवर्क ऑपरेटरों के पास जाना होगा। इसके अलावा आप चाहें तो ऑनलाइन तरीका अपनाकर भी वेबसाइट या एप्लिकेशन के माध्यम से भी ई-सिम कार्ड खरीद सकते हैं। फिलहाल, आमतौर पर भारत के सभी क्षेत्र में ई-सिम कार्ड अभी तक उपलब्ध नहीं हैं।
जल्द ही भारतीय टेलीकॉम इंडस्ट्री ई-सिम कार्ड को लागू करने की प्लानिंग में है। जबकि, अन्य देश जैसे- सिंगापुर, जापान, कनाडा, अमेरिका और यूरोप में ई-सिम कार्ड का काफी इस्तेमाल किया जा रहा है।