Donald Trump TikTok Ban: सोमवार रात अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने एक कार्यकारी आदेश पर हस्ताक्षर किए हैं, जिसके तहत पॉपुलर शॉर्ट-वीडियो ऐप TikTok पर बैन को 75 दिनों के लिए टाल दिया गया है। यह बैन, जो 19 जनवरी से लागू हो गया था, अब इसे वापस ले लिया गए है। इससे अब TikTok के पास फैसला लेने के लिए एक्स्ट्रा टाइम है।
अमेरिकी अटॉर्नी जनरल को कार्यकारी आदेश के तहत निर्देश दिया गया है कि इस अवधि के दौरान कानून लागू न किया जाए। साथ ही सरकार ने Apple, Google और Oracle जैसी कंपनियों को एक लेटर जारी किया है कि TikTok से जुड़े अपने ऑपरेशन को जारी रखने के लिए उन्हें किसी भी कानूनी कार्रवाई का सामना नहीं करना पड़ेगा।
TikTok पर क्यों लगाया था बैन?
राष्ट्रपति ट्रम्प का कहना है कि “यह देरी हमें TikTok को बेचने या बंद करने का ऑप्शन देती है।” उन्होंने इस मुद्दे पर एक ठोस और अंतिम फैसला लेने की आवश्यकता पर भी जोर दिया। बता दें कि TikTok पर बैन राष्ट्रीय सुरक्षा के चलते लगाया गया था। अमेरिकी अधिकारियों का मानना है कि चीनी कंपनी बाइटडांस का के इस ऐप का इस्तेमाल चीनी सरकार जासूसी करने के लिए कर सकती है। इस खतरे को देखते हुए पिछले साल फॉरेन एडवर्सरी कंट्रोल्ड ऐप्स से अमेरिकन्स प्रोटेक्शन एक्ट पारित किया गया था, जिसे काफी समर्थन मिला था।
ये भी पढ़ें : लो भाई अब WhatsApp Status में भी लगा सकेंगे गाने, कंपनी ला रही है कमाल का फीचर
ट्रम्प ने TikTok के सपोर्ट में कही ये बात…
हालांकि, ट्रम्प ने बैन लागू करने के बजाय TikTok को प्रोटेक्ट करते हुए ये बड़ा फैसला लिया। उन्होंने कहा, “TikTok के प्रति मेरी भावनाएं अब पहले से अलग हैं। मैंने युवाओं को जोड़ने के लिए इस प्लेटफॉर्म की कैपेसिटी को देखा है।” 19 जनवरी से बैन लागू होने कि वजह से शनिवार रात अमेरिका में TikTok की सर्विस बंद हो गई थीं। हालांकि, रविवार सुबह ऐप फिर से काम करने लगा। TikTok ने अपने यूजर्स को एक मैसेज में थैंकयू भी कहा, जिसमें लिखा था, “आपके धैर्य और समर्थन के लिए धन्यवाद।
अमेरिकी यूजर्स को मिली राहत
ऐप के फिर से चालू होने से 170 मिलियन अमेरिकी यूजर्स को राहत मिली है, जिनके लिए TikTok मनोरंजन और कमाई का साधन बन चुका है। यही नहीं कार्यकारी आदेश ने Apple, Google और Oracle जैसी कंपनियों को 75 दिनों तक TikTok को होस्ट या अपडेट जारी रखने की परमिशन भी दी है। इसके साथ ही इन कंपनियों को गारंटी दी गई है कि इस अवधि के दौरान उन्हें कोई कानूनी दंड नहीं झेलना पड़ेगा।