---विज्ञापन---

गैजेट्स

Diwali 2025: अपनी दिवाली को बनाएं यादगार! कैमरे में कैद करें रोशनी और रंग, अपनाएं ये 5 स्मार्टफोन फोटोग्राफी टिप्स

दिवाली की जगमगाहट को और खास बनाने के लिए बस जरूरत है कुछ आसान फोटोग्राफी टिप्स की, जिनकी मदद से आप अपने स्मार्टफोन से प्रोफेशनल जैसी तस्वीरें क्लिक कर सकते हैं. इस फेस्टिव सीजन में हर याद को खूबसूरती से कैद करें.

Author Written By: Mikita Acharya Updated: Oct 20, 2025 09:18
Diwali 2025
AI Generated Image

Diwali Photography Tips: दिवाली का त्यौहार रोशनी, रंगों और खुशियों से भरपूर होता है। घरों में दीपक जगमगाते हैं, सड़कों पर रोशनी का जादू बिखरता है और आसमान में आतिशबाजी रंग भरती है। ऐसे पलों को कैमरे में कैद करना हर किसी को पसंद होता है। लेकिन कम रोशनी, ते ज मूवमेंट और भीड़भाड़ वाली जगहों पर साफ और परफेक्ट तस्वीरें लेना आसान नहीं होता। कुछ आसान और असरदार स्मार्टफोन फोटोग्राफी टिप्स अपनाकर आप अपनी दिवाली की तस्वीरों को और भी शानदार बना सकते हैं।

1. हाई रेजोल्यूशन में करें शूट

सबसे पहले अपने फोन का कैमरा सेटिंग चेक करें और उसे हाई रेजोल्यूशन पर सेट करें। बहुत बार फोन कम रेजोल्यूशन पर फोटो खींचता है ताकि स्टोरेज बचाई जा सके। लेकिन अगर आप 48MP या फुल रेजोल्यूशन में तस्वीरें क्लिक करेंगे तो तस्वीरों में डिटेल और भी ज्यादा निखरकर आएगी। फोटो लेने से पहले कैमरे के लेंस को माइक्रोफाइबर कपड़े से साफ करना न भूलें ताकि धुंधली तस्वीरें न आएं।

---विज्ञापन---

2. रोशनी का सही इस्तेमाल करें

किसी भी अच्छी तस्वीर के लिए रोशनी सबसे अहम होती है। कोशिश करें कि जितना हो सके नैचुरल लाइट में शूट करें। दोपहर की तेज धूप से बचें क्योंकि इससे चेहरे पर अनचाही परछाइयां आ सकती हैं। सूर्योदय और सूर्यास्त के आसपास का समय यानी ‘गोल्डन ऑवर’ फोटो के लिए सबसे अच्छा माना जाता है। घर के अंदर या दीयों के पास फोटो लेते समय रोशनी को चेहरे या मुख्य ऑब्जेक्ट पर सही तरीके से गिरने दें ताकि फोटो और भी साफ दिखे।

3. सिनेमैटिक मोड का फायदा उठाएं

अगर आपके पास iPhone है तो आप सिनेमैटिक मोड का उपयोग करके प्रोफेशनल लुक वाली तस्वीरें और वीडियो बना सकते हैं। इस मोड में कैमरा सब्जेक्ट पर फोकस बनाए रखता है और बैकग्राउंड को ब्लर करके एक शानदार इफेक्ट देता है। यह फीचर iPhone 13 सीरी ज से उपलब्ध है और दिवाली जैसे मौकों पर बेहद काम आता है।

---विज्ञापन---

4. एंगल के साथ करें एक्सपेरिमेंट

हर तस्वीर को आंखों के लेवल से खींचने की जरूरत नहीं होती। थोड़ा नीचे झुककर या ऊपर से क्लिक करके तस्वीर में नया परिप्रेक्ष्य लाया जा सकता है। दीयों को जमीन के लेवल से शूट करें या ऊपर से रंगोली का शॉट लें। इसके अलावा, लोगों की हंसी, आतिशबाजी जलाते हुए या मिलकर जश्न मनाते हुए कैंडिड तस्वीरें लें, ये तस्वीरें अक्सर सबसे ज्यादा असरदार होती हैं।

5. मोमेंट को फील करें, सिर्फ क्लिक न करें

तस्वीर सिर्फ कैमरे से नहीं बनती, उस पल को महसूस करना भी जरूरी होता है। दिवाली के दौरान जब आप अपने परिवार और दोस्तों के साथ हंसी-खुशी के पल बिता रहे हों, तो कैमरा ऐसे ही मोमेंट कैप्चर करने दें। जब फोटो में भावनाएं दिखती हैं, तो वो हमेशा यादगार बन जाती है।

थोड़ी सी तैयारी और सही तकनीक से आप अपनी दिवाली की हर तस्वीर को खास बना सकते हैं। इन आसान टिप्स के साथ आपके स्मार्टफोन से निकली तस्वीरें किसी प्रोफेशनल कैमरे से कम नहीं लगेंगी। इस दिवाली सिर्फ रोशनी ही नहीं, यादों को भी जगमगाएं।

ये भी पढ़ें- भाईदूज पर क्या दें तोहफा? 2000 से कम के ये 5 Earbuds हैं बेस्ट ऑप्शन, भाई हो जाएगा खुश

First published on: Oct 20, 2025 09:18 AM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.