---विज्ञापन---

कहीं आपका बैंक फर्जी तो नहीं? कैसे पता करें ब्रांच असली है या नकली

How to Detect Fake Bank: धोखाधड़ी किस हद तक पहुंच सकती है ये छत्तीसगढ़ से सामने आई फर्जी बैंक की पूरी घटना दिखाती है। ऐसे में आप कैसे पता करें कि कहीं आपका बैंक फर्जी तो नहीं? चलिए जानें

Edited By : Sameer Saini | Updated: Nov 17, 2024 14:42
Share :
SBI
SBI

How to Detect Fake Bank: अगर आप भी अपने आस-पास किसी भी बैंक में पैसे जमा करवाने पहुंच जाते हैं तो सावधान हो जाएं। रायपुर के पास एक गांव में फर्जी SBI ब्रांच का खुलासा हुआ है। यह ब्रांच इतनी असली दिखती थी कि किसी को भी इस पर शक नहीं हुआ। इसमें ऑफिशियल दिखने वाले बोर्ड, शानदार फर्नीचर, काउंटर और नकली कर्मचारी मौजूद थे।

लोगों ने भी बिना जांच किए इसमें विश्वास के साथ अपने अकाउंट ओपन करवा लिए और पैसे जमा किए। कुछ लोगों ने बैंक में फिक्स्ड डिपॉजिट करवाए। यहां तक कि लोग अपने कीमती सामान भी इस बैंक के लॉकर में सेफ मानकर जमा करवाने पहुंच गए थे, लेकिन बाद में इसका खुलासा हुआ है कि बैंक फर्जी है।

---विज्ञापन---

नौकरी के नाम पर भी धोखाधड़ी

इतना ही नहीं इस फर्जी बैंक ने नौकरी के नाम पर भी धोखाधड़ी की। ‘मार्केटिंग ऑफिसर’, ‘कैशियर’, और ‘कंप्यूटर ऑपरेटर’ जैसे पोजीशन के लिए 2.5 लाख तक की रकम वसूली और बाद में 30,000 मंथली सैलरी का झांसा दिया। यह पूरी घटना दिखाती है कि धोखाधड़ी किस हद तक पहुंच सकती है। ऐसे में बड़ा सवाल ये बन जाता है कि आपने जिसे बैंक में अपना अकाउंट ओपन किया हुआ है क्या वो असली है? कहीं आपके पैसे न ऐसे डूब जाएं। चलिए जानें कैसे पता करें कि आपका बैंक फर्जी तो नहीं…

ये भी पढ़ें : Elon Musk के Starlink पर ‘डबल ब्रेक’? नेशनल सिक्योरिटी को खतरा तो दूसरी तरफ मुकेश अंबानी

कहीं आपका बैंक फर्जी तो नहीं? ऐसे पता करें

  • RBI की ऑफिशियल वेबसाइट पर चेक करें: बैंक और उसकी ब्रांच का नाम और कोड RBI की लिस्ट में है या नहीं RBI की ऑफिशियल वेबसाइट पर चेक करें।
  • बैंक के डॉक्यूमेंट चेक करें: बैंक से संबंधित कोई भी पेपरवर्क जैसे पासबुक, चेकबुक या रसीद, की क्वालिटी और वैलिडिटी की जांच करें।
  • कस्टमर सर्विस से कांटेक्ट करें: अपने बैंक की हेल्पलाइन पर कॉल करें और ब्रांच की वैधता की पुष्टि करें।
  • स्थानीय अधिकारियों को दें सूचना: अगर आपको किसी बैंक ब्रांच पर डाउट होता है तो तुरंत पुलिस या बैंक अधिकारियों को इसकी सुचना दें।

HISTORY

Edited By

Sameer Saini

First published on: Nov 17, 2024 02:42 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें