---विज्ञापन---

अरे गजब! ChatGPT में आया एक और शानदार फीचर, इस तरह करें यूज

कंपनी ने ChatGPT के लिए एक नए Voice Feature को सभी यूजर्स के लिए रोल आउट किया है। अब आप बोलकर भी अपने किसी भी सवाल का जवाब चैटबॉट से ले सकते हैं।

Edited By : Sameer Saini | Updated: Nov 23, 2023 09:12
Share :
ChatGPT Voice Feature

ChatGPT Voice Feature: OpenAI द्वारा नवंबर 2022 में जब से ChatGPT को पेश किया गया है तब से ये तेजी से पॉपुलर हो रहा है। चैटजीपीटी की सफलता का सबसे ज्यादा श्रेय इसकी ह्यूमन-जैसे तरीके से फीडबैक देने और उन कार्यों को पूरा करने की क्षमता को जाता है जिन्हें पहले किसी व्यक्ति द्वारा ही किया जा सकता था। चैटबॉट को अगर आप सही कमांड देते हैं तो इससे आप न सिर्फ Essay और रिपोर्ट लिखवा सकते हैं, बल्कि संगीत भी बना सकता है, कविताएं लिखवा सकते है। हालांकि अब कंपनी ने इसमें एक और शानदार फीचर को जोड़ा है जिसके जरिए आप अब अपनी आवाज से भी इसे कंट्रोल कर सकते हैं।

वीडियो से भी समझिये कैसे करें यूज

---विज्ञापन---

ChatGPT Voice Feature

जी हां, कंपनी ने ChatGPT Voice Feature के नाम से यूजर्स के लिए एक शानदार फीचर रोल आउट किया है। यह सुविधा लोगों को टेक्स्ट के बजाय मौखिक बातचीत का के जरिए चैटजीपीटी के साथ बातचीत करने की सुविधा देती है। अब, यह वॉयस सुविधा सभी यूजर्स के लिए फ्री  में उपलब्ध है। बता दें कि पहले ये फीचर केवल पेड़ यूजर्स के लिए ही उपलब्ध था।

---विज्ञापन---

news 24 Whtasapp Channel

कैसे यूज करें ये फीचर?

चैटजीपीटी वॉयस फीचर का यूज करने के लिए, आपको अपने फोन पर ऐप डाउनलोड करना होगा। यहां आपको एक माइक आइकन दिखाई देगा। इस आइकन पर टैप करके आप इस फीचर को यूज कर सकते हैं, जिससे यूजर्स टाइप करने के बजाय चैटजीपीटी से बात कर सकेंगे।

वीडियो से भी जानें इस फीचर के बारे में

यूजर एक्सपीरियंस होगा शानदार

कंपनी का कहना है कि ये अपडेट चैटजीपीटी एक्सपीरियंस को और भी बेहतर बना देगा। यह एआई के साथ बातचीत करने का एक बिल्कुल नया तरीका पेश करता है, जिससे यह और भी ज्यादा आकर्षक और सुविधाजनक हो जाता है।

स्पेशल स्पीच रिकग्निशन सिस्टम का किया यूज

चैटजीपीटी का वॉयस फीचर पांच अलग-अलग वॉइस का यूज करता है जिन्हें यूजर्स अपनी प्रिऑरिटीज के बेस पर चुन सकते हैं। इन वॉइस को बनाने के लिए OpenAI ने कई प्रोफेशनल वॉइस आर्टिस्ट के साथ सहयोग किया है। इसके अलावा कंपनी ने बोले गए शब्दों को टेक्स्ट में बदलने के लिए अपनी स्पेशल व्हिस्पर स्पीच रिकग्निशन सिस्टम का यूज किया है, जिससे चैटजीपीटी आपको आसानी से समझ सके।

वीडियो से भी जानें क्या है ChatGPT

हाल ही में आया था ये फीचर भी

OpenAI ने हाल ही में छात्रों के लिए चैटबॉट का यूज करके असाइनमेंट कॉपी तैयार करना और भी आसान बना दिया है क्योंकि एक नए अपडेट से यूजर्स सीधे ChatGPT पर पीडीएफ फाइलें अपलोड कर सकते हैं, और हम सभी ये बात अच्छे से जानते हैं कि इस फीचर का यूज छात्र क्रिएटिव तरीके से कैसे कर सकते हैं।

HISTORY

Edited By

Sameer Saini

First published on: Nov 23, 2023 08:32 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें