---विज्ञापन---

गैजेट्स

ChatGPT से लेकर Grok तक, Ai फोटो बनाना खतरनाक! 3 कारण जान; आप भी फॉलो नहीं करेंगे ट्रेंड

ChatGPT से लेकर Grok जैसे ऐप्स की मदद से AI फोटो क्रिएट की जा रही है। Ghibli या अलग तरह का स्टाइल अपनाकर लोग ट्रेंड को फॉलो कर रहे हैं लेकिन 3 कारणों को जानकर आप इस ट्रेंड को अपनाना ही भूल जाएंगे।

Author Edited By : Simran Singh Updated: Apr 4, 2025 10:28
ChatGPT Grok Ai Photo Trend bank account hack personal details leaked
Ai फोटो से प्राइवेसी को खतरा

ChatGPT Grok Ai Photo Trend: आजकल ज्यादातर लोग सोशल मीडिया पर चल रहे ट्रेंड को अपना रहे हैं। विभिन्न आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (Artificial Intelligence) ऐप का इस्तेमाल कर तस्वीर को अलग-अलग स्टाइल में क्रिएट कर रहे हैं। सिर्फ फोटो ही नहीं AI की मदद से हर दूसरा शख्स फोटो या वीडियो क्रिएट कर रहा है। इंस्टाग्राम, एक्स अकाउंट से लेकर फेसबुक, WhatsApp समेत अन्य सोशल प्लेटफॉर्म पर घिबली स्टाइल की तस्वीर खूब चर्चाओं में है। हालांकि, इस ट्रेंड से आपको खतरा हो सकता है।

जी हां, Ghibli स्टाइल इमेज को सोशल मीडिया पर शेयर करने से आपकी प्राइवेसी पर खतरा है। आज हम आपको 3 कारण बताने जा रहे हैं जिसे जानकर आप खुद AI फोटो का ट्रेंड छोड़ देंगे। आइए विस्तार से जानते हैं।

---विज्ञापन---

बैंक अकाउंट से निकल सकते हैं पैसे

आजकल बैंक से जुड़े काम को आसान करने के लिए कई लोग बैंकिंग सुविधा को अपनाते हैं। ऐसे में खुद का डेटा सुरक्षित रखना ज्यादा जरूरी हो जाता है। फेस रिकग्निशन, थर्ड पार्टी एक्सेस, तस्वीर या फिर लोकेशन आदि से बैंक खाते को खतरा हो सकता है। इसलिए अगर आप भी AI फोटो बना रहे हैं थोड़ा बचकर रहे वरना फ्रॉडस्टर्स के लिए बैंक खाते तक पहुंचना और आपके पैसे निकालना आसान हो सकता हैं।

1. AI से डेटा चोरी

आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस की मदद से डेटा स्टोरेज चोरी हो सकता है। दरअसल, जब आप एआई टूल का इस्तेमाल करके फोटो या वीडियो बनाते हैं तो सर्वर द्वारा डेटा स्टोरेज सेव कर लिया जा सकता है। सिक्योरिटी टाइट न होने पर एआई प्लेटफार्म से फोटो लीक भी हो सकती है।

---विज्ञापन---

2. थर्ड-पार्टी डेटा शेयरिंग

फ्री AI टूल्स की मदद से थर्ड-पार्टी डाटे शेयरिंग का खतरा हो सकता है। अगर थर्ड पार्टी ऐप मैसेज या कॉल का एक्सेस ले रहा है तो इससे बैंक अकाउंट को भी खतरा है। पर्सनल डेटा या ओटीपी एक्सेस के जरिए बैंक अकाउंट तक फ्रॉडस्टर्स पहुंच सकते हैं। इसके अलावा आप लोकेशन एक्सेस भी हासिल कर सकते हैं जिससे फोन हैक हो सकता है या डेटा का गलत इस्तेमाल भी हो सकता है।

3. फेस रिकग्निशन से डेटा चोरी

इतना ही नहीं, एआई फोटो के जरिए फेस रिकग्निशन एक्सेस भी आप खुद दे रहे हैं। ऐसे में बायोमेट्रिक्स डेटा चोरी हो सकती है। फ्रॉडस्टर इसका फायदा उठाकर बैंक खाते तक पहुंच सकते हैं। इसके अलावा अन्य पर्सनल जानकारी को भी बायोमेट्रिक पहचान के जरिए हासिल कर सकते हैं।

ये भी पढ़ें- Ghibli Style इमेज का ट्रेंड हुआ पुराना! फ्री में ChatGPT से बनाएं 5 तरह की स्टाइलिश फोटो

HISTORY

Edited By

Simran Singh

First published on: Apr 04, 2025 10:28 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें