ChatGPT बनाने वाली कंपनी OpenAI के सीईओ सैम ऑल्टमैन ने आईबॉल-स्कैनिंग क्रिप्टोकरेंसी स्टार्टअप ‘Worldcoin’ लॉन्च किया है। यह ऑनलाइन एआई से अलग होगा और आम यूजर्स के लिए नए फीचर्स और अवसर लेकर आएगा। सैम ने माइक्रो ब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म ट्विटर पर एक ट्वीट करते हुए इस संबंध में जानकारी दी है।
worldcoin launches today: https://t.co/UXXE5AFznS
---विज्ञापन---— Sam Altman (@sama) July 24, 2023
वर्ल्डकॉइन के संस्थापक एलेक्स ब्लानिया और सैम ऑल्टमैन ने एक ब्लॉगपोस्ट में लिखा, “हमारा मानना है कि नया क्रिप्टो प्रोजेक्ट ‘वर्ल्डकॉइन’ मौजूदा आर्थिक अवसरों को काफी हद तक बढ़ा सकता है, गोपनीयता बनाए रखते हुए ऑनलाइन एआई से लोगों को अलग करने के लिए एक विश्वसनीय समाधान पेश कर सकता है, साथ ही यह वैश्विक लोकतांत्रिक प्रक्रियाओं को सक्षम कर सकता है और एआई-वित्त पोषित यूबीआई के लिए एक संभावित रास्ता दिखा सकता है।”
कंपनी द्वारा दी गई जानकारी में कहा गया है कि Worldcoin में गोपनीयता का पूरा ध्यान रखा जाएगा। सभी यूजर्स को डिजिटल पहचान (World ID) दी जाएगी। इसके जरिए यूजर्स अपना पहला प्रोटोकॉल-कंपैटिबल वॉलेट वर्ल्ड ऐप डाउनलोड कर सकते हैं और अपने शेयर रिजर्व करवा सकेंगे। यूयर्स के लिए बायोमेट्रिक वेरिफिकेशन भी अनिवार्य होगा। उन्हें बायोमेट्रिक वेरिफिकेशन मशीन ऑर्ब टेस्टिंग के जरिए एक वर्ल्ड आईडी प्राप्त होगी। इस वर्ल्ड आईडी से जाना जा सकेगा कि यूजर एक वास्तविक यूजर है।
यह भी पढ़ें: Digital Fasting: इंसानों के लिए क्यों जरूरी है डिजिटल व्रत? जानें फायदे
भारत सहित पूरे विश्व के 35 से अधिक शहरों में करेगा काम
वर्ल्डकॉइन ने अपनी ब्लॉगपोस्ट में लिखा है कि ऑर्ब्स की संख्या को 1,500 तक बढ़ाया जाएगा और पूरे विश्व के 35 से अधिक शहरों में यह काम करेगा। स्टार्टअप ने वर्ल्ड आईडी की वैश्विक मांग को पूरा करने के लिए 1,500 ऑर्ब्स का रोलआउट शुरू कर दिया है। वर्ष 2023 तक अंत तक भारत सहित दुनिया भर के 35 से अधिक शहरों में ऑर्ब्स को एक्सेस किया जा सकेगा। इसके लिए कंपनी ने ट्वीटर पर जानकारी भी दी है।
Worldcoin is scaling to 1.5K available Orbs this summer & fall in more than 35 cities around the world.https://t.co/ZTqdjpF87x
— Worldcoin (@worldcoin) July 24, 2023
Find location & booking information directly in World App ⬇️
Settings > Community > Find an Operatorhttps://t.co/dIm31g9oUT
— Worldcoin (@worldcoin) July 24, 2023
कंपनी ने बताया कि इन 1,500 ऑर्ब्स पर वैश्विक स्तर पर 5 गुना से अधिक साइन-अप की क्षमता होगी और लाखों अतिरिक्त यूजर्स इसका लाभ ले सकेंगे। अभी लगभग 20 लाख लोग वर्ल्ड आईडी के लिए साइन अप कर चुके हैं। ऐसे में अब रजिस्ट्रेशन करवाने वाले यूजर्स को बॉयोमेट्रिक वेरिफिकेशन के लिए समय लग सकता है।