---विज्ञापन---

गैजेट्स

Call Merging Scam: OTP बिना बैंक खाते से चोरी हो जाएगा पैसा! जानिए इस स्कैम से कैसे रहे सेफ?

Call Merging Scam: हाल ही में एक नया स्कैम सामने आया है, जिसके जरिए साइबर अपराधी बिना OTP के ही बैंक खातों से पैसे निकाल सकते हैं। NPCI ने इस नए स्कैम को लेकर चेतावनी जारी की है। आइए इसके बारे में जानते हैं।

Author Edited By : Ankita Pandey Updated: Feb 26, 2025 14:15

Call Merging Scam: बीते कुछ सालों में इंटरनेट ने बहुत तरक्की कर ली है, ऐसे में जहां एक तरफ लोगों को इससे फायदा हुआ है। वहीं दूसरी तरफ साइबर अपराधी भी इसका फायदा उठा रहे हैं। ऐसे में ऑनलाइन धोखाधड़ी के मामले दिन-ब-दिन बढ़ते जा रहे हैं। अब स्कैमर्स ने ऐसा तरीका खोज लिया है जिससे वे बिना OTP (वन-टाइम पासवर्ड) के ही लोगों के बैंक खातों से पैसे उड़ा सकते हैं। नेशनल पेमेंट कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया (NPCI) ने इस नए स्कैम को लेकर चेतावनी जारी की है और लोगों से सतर्क रहने की अपील की है।

बिना OTP के स्कैम ?

आमतौर पर ऑनलाइन पेमेंट के लिए OTP वेरिफिकेशन की जरूरत होती है और स्कैमर्स इसे लोगों को ठग कर हासिल करने की कोशिश करते हैं। हाल ही में उन्होंने एक नई चाल ‘कॉल मर्जिंग स्कैम’ (Call Merging Scam) का इस्तेमाल करना शुरू कर दिया है, जिससे वे बिना OTP पूछे ही लोगों के बैंक अकाउंट से पैसे निकाल सकते हैं। जहां पहले मिस्ड कॉल स्कैम के जरिए लोगों को ठगा जाता था, लेकिन अब स्कैमर्स इस नई तकनीक का इस्तेमाल कर रहे हैं।

---विज्ञापन---

क्या है Call Merging Scam?

  • स्कैमर्स आपको फोन करेंगे और खुद को रिक्रूटर, इवेंट मैनेजर या किसी बड़ी कंपनी का प्रतिनिधि बताते हैं। आगे वे कहते हैं कि उनका नंबर किसी जानकार से मिला है और वे एक जरूरी कॉल को मर्ज करने के लिए कहते हैं।
  • बता दें कि जो दूसरी कॉल मर्ज होती है, वह बैंक या क्रेडिट कार्ड कंपनी की तरफ से OTP वेरिफिकेशन के लिए की गई कॉल होती है।
  • जैसे ही पीड़ित कॉल मर्ज करता है, बैंक द्वारा दिया गया OTP धोखेबाज को सुनाई दे जाता है, और वे तुरंत बैंक खाते से पैसे निकाल लेते हैं। आमतौर पर स्कैमर्स OTP को टेक्स्ट के बजाय कॉल के जरिए हासिल करते हैं, ताकि इसे चोरी करना आसान हो।

स्कैम से कैसे बचें?

  • किसी भी अनजान नंबर से आने वाले कॉल को मर्ज न करें।
  • बैंक या किसी संस्था से आए व्यक्ति कभी भी OTP नहीं पूछता।
  • अगर आप एंड्रॉइड स्मार्टफोन इस्तेमाल कर रहे हैं, तो स्पैम डिटेक्शन फीचर चालू कर सकते हैं।
  • अगर आपको किसी संदिग्ध एक्टिविटी की जानकारी मिलती है, तो तुरंत बैंक और साइबर क्राइम हेल्पलाइन पर शिकायत करें।
  • अगर बैंक से कॉल आए, तो फोन काटकर खुद बैंक के नंबर पर संपर्क करें।

यह भी पढ़ें – Flipkart सेल में फिर धड़ाम गिरी iPhone 16 की कीमत, मिल रहा बंपर Discount!

---विज्ञापन---
HISTORY

Edited By

Ankita Pandey

First published on: Feb 26, 2025 02:15 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें