---विज्ञापन---

गैजेट्स

Jio का जबरदस्त प्लान, हर महीने सिर्फ ₹160 में पाएं 3 महीने तक फ्री कॉलिंग

अगर आप हर महीने बार-बार मोबाइल रिचार्ज करवा-करवा कर परेशान हो गए हैं, तो अब राहत की खबर है। Jio लेकर आया है एक शानदार प्लान, जिसमें सिर्फ ₹160 महीने खर्च कर आप बिना रुके अनलिमिटेड कॉलिंग कर सकते हैं वो भी पूरे 3 महीने तक।

Author Edited By : Ashutosh Ojha Updated: May 19, 2025 12:55
Jio heap recharge plan you will get plenty of calling and data benefits for 72 days
जियो का सस्ता रिचार्ज प्लान

अगर आप बार-बार मोबाइल रिचार्ज करवाकर परेशान हो गए हैं और सिर्फ कॉलिंग के लिए एक सस्ता और लंबी वैधता वाला प्लान ढूंढ रहे हैं, तो Jio आपके लिए एक शानदार ऑफर लेकर आया है। आजकल ज्यादातर लोग घर या ऑफिस में Wi-Fi इस्तेमाल करते हैं, ऐसे में डेटा की जरूरत नहीं होती। ऐसे लोगों के लिए Jio का सिर्फ कॉलिंग वाला प्लान बहुत फायदेमंद है। खास बात यह है कि इसमें हर महीने का खर्च सिर्फ ₹160 आता है और आप बिना किसी रुकावट के अनलिमिटेड कॉलिंग कर सकते हैं। आइए जानते हैं इस प्लान की सारी जानकारी।

सिर्फ ₹160 मासिक खर्च में अनलिमिटेड कॉलिंग का फायदा

अगर आप एक ऐसा मोबाइल रिचार्ज प्लान ढूंढ रहे हैं जिसमें सिर्फ कॉलिंग की सुविधा मिले और डेटा की जरूरत ना हो, तो Jio का ₹448 वाला यह प्रीपेड प्लान आपके लिए बेहद फायदेमंद साबित हो सकता है। यह प्लान उन लोगों के लिए खासतौर पर बनाया गया है जो Wi-Fi का इस्तेमाल करते हैं और मोबाइल डेटा की जरूरत महसूस नहीं करते। इस प्लान की वैधता 84 दिन यानी करीब 3 महीने की है। कुल खर्च ₹448 होने के कारण हर महीने का औसत खर्च सिर्फ ₹160 बैठता है। इस प्लान में ग्राहक अनलिमिटेड कॉलिंग का लाभ बिना किसी रुकावट के उठा सकते हैं।

---विज्ञापन---

SMS और Jio की अन्य सेवाओं का भी मिलेगा लाभ

इस प्लान की सबसे बड़ी खासियत यह है कि इसमें अनलिमिटेड कॉलिंग के साथ 1000 SMS भेजने की भी सुविधा है। यानी आप 84 दिनों तक रोजाना औसतन 11-12 मैसेज भेज सकते हैं। इतना ही नहीं इस रिचार्ज के साथ Jio टीवी और जियो AI क्लाउड सर्विस का फ्री सब्सक्रिप्शन भी मिलता है, जिससे आपका मनोरंजन भी बना रहता है और क्लाउड स्टोरेज का फायदा भी मिलता है। हालांकि ध्यान रखने वाली बात यह है कि इसमें इंटरनेट डेटा शामिल नहीं है।

लंबी वैधता चाहिए तो ₹1748 वाला प्लान भी अच्छा ऑप्शन

जिन ग्राहकों को लंबे समय के लिए कॉलिंग सुविधा चाहिए और बार-बार रिचार्ज नहीं कराना चाहते, उनके लिए Jio का ₹1748 वाला प्लान भी एक अच्छा ऑप्शन है। इस प्लान की वैधता 336 दिनों की है और इसमें भी अनलिमिटेड कॉलिंग और कुल 3600 SMS भेजने की सुविधा मिलती है। इस प्लान के साथ Jio टीवी और जियो AI क्लाउड का सब्सक्रिप्शन मुफ्त दिया जा रहा है। लेकिन यह भी सिर्फ कॉलिंग के लिए प्लान है, यानी इसमें कोई डेटा नहीं मिलेगा।

डेटा की जरूरत नहीं तो ये प्लान है सबसे फायदेमंद

कुल मिलाकर अगर आप इंटरनेट डेटा की आवश्यकता महसूस नहीं करते और केवल कॉलिंग और SMS के लिए एक किफायती और लंबे समय तक चलने वाला प्लान चाहते हैं, Jio के ये दोनों प्लान आपके लिए फायदेमंद हो सकते हैं। ₹448 वाला प्लान जहां तीन महीने के लिए बेहतरीन ऑप्शन है, वहीं ₹1748 वाला प्लान लगभग 11 महीनों के लिए कॉलिंग की चिंता से छुटकारा दिलाता है। यह प्लान खासतौर पर सीनियर सिटिजन्स, गृहणियों या उन लोगों के लिए कारगर है जो Wi-Fi इस्तेमाल करते हैं और केवल मोबाइल कॉलिंग के लिए सिम का उपयोग करते हैं।

First published on: May 19, 2025 12:55 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें