---विज्ञापन---

गैजेट्स

फरवरी में दिखेगी नई Siri, Google Gemini के दम पर बदलेगा Apple का AI गेम

Apple की वॉयस असिस्टेंट Siri अब पूरी तरह बदलने वाली है. फरवरी में कंपनी Gemini AI से पावर्ड नई Siri पेश कर सकती है, जो पहले से ज्यादा स्मार्ट, तेज और इंसानी बातचीत जैसी होगी. यह अपडेट Apple की AI रणनीति के लिए बड़ा टर्निंग पॉइंट साबित हो सकता है.

Author Written By: Mikita Acharya Updated: Jan 26, 2026 12:14
apple Google
Apple-Google की AI जोड़ी. (Photo-AI)

Apple’s Gemini powered Siri Assistant: Apple और Google की AI पार्टनरशिप अब जमीन पर उतरती दिख रही है. रिपोर्ट्स के मुताबिक, Apple फरवरी में Siri का एक बिल्कुल नया अवतार पेश करने जा रहा है, जो Google के Gemini AI मॉडल से लैस होगा. माना जा रहा है कि यह वही Siri होगी, जो Apple ने पिछले साल बड़े-बड़े वादों के साथ पेश करने की बात कही थी.

फरवरी में होगा नया Siri का ऐलान

---विज्ञापन---

Bloomberg के मशहूर टेक जर्नलिस्ट मार्क गुरमैन के अनुसार, Apple फरवरी के दूसरे हिस्से में Siri के नए वर्जन की घोषणा कर सकता है. इस अपडेटेड Siri में Google Gemini AI का इस्तेमाल होगा, जिससे यह पहले से कहीं ज्यादा स्मार्ट बन जाएगी. नई Siri यूज़र के पर्सनल डेटा और स्क्रीन पर दिख रही जानकारी को समझकर टास्क पूरे कर पाएगी.

Apple के पुराने वादों पर खरी उतरने की कोशिश

---विज्ञापन---

जून 2024 में Apple ने Siri को ज्यादा इंटेलिजेंट और यूज़र-केंद्रित बनाने के बड़े दावे किए थे. हालांकि, अब तक वो वादे पूरी तरह साकार होते नहीं दिखे. गुरमैन की रिपोर्ट के मुताबिक, Gemini से पावर्ड Siri पहला ऐसा वर्जन होगा, जो सच में उन दावों को पूरा कर पाएगा और यूज़र को ज्यादा काम की मदद देगा.

जून में आएगा इससे भी बड़ा अपडेट

फरवरी का अपडेट सिर्फ शुरुआत माना जा रहा है. रिपोर्ट में कहा गया है कि Apple जून में होने वाले Worldwide Developers Conference (WWDC) में Siri का एक और बड़ा अपग्रेड दिखाएगा. यह Siri ज्यादा बातचीत करने वाली होगी, बिल्कुल ChatGPT जैसे चैटबॉट्स की तरह. खास बात यह है कि यह वर्जन सीधे Google के क्लाउड इंफ्रास्ट्रक्चर पर भी चल सकता है.

AI रणनीति को लेकर Apple की चुनौतियां

पिछले कुछ समय से Apple की AI रणनीति पर सवाल उठते रहे हैं. यहां तक कि गुरमैन की एक पुरानी रिपोर्ट को लेकर Apple के Mike Rockwell ने अंदरूनी तौर पर कड़ी प्रतिक्रिया भी दी थी. इसके अलावा Apple के AI चीफ जॉन जियाननड्रिया के हालिया इस्तीफे ने भी चर्चाएं तेज कर दी थीं.

Google के साथ साझेदारी से नई दिशा

अब Google के साथ AI पार्टनरशिप और लीडरशिप में बदलाव के बाद संकेत मिल रहे हैं कि Apple को आखिरकार अपनी नई AI दिशा मिल गई है. आने वाले महीनों में Siri का बदला हुआ रूप यह साफ कर देगा कि Apple इस रेस में कितनी तेजी से वापसी करता है.

ये भी पढ़ें- iPhone 18 Pro Leaks: सामने आई कीमत और लॉन्च डेट, जानें क्या-क्या होगा नया?

First published on: Jan 26, 2026 12:14 PM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.