---विज्ञापन---

Diabetes Patient के लिए Apple Watch बनी संजीवनी, ऐसे बचाई जान  

Apple Watch Ultra के फॉल डिटेक्शन फीचर की बदौलत अमेरिका के लास वेगास के निवासी Josh Furman की जान बच गई।

Edited By : Sameer Saini | Updated: Nov 15, 2023 08:52
Share :
Apple Watch saved life

Apple Watch सिर्फ एक स्मार्टवॉच तक सीमित नहीं है। अब से पहले कई बार हम सुन चुके हैं कि किसी शख्स को कैसे एप्पल वॉच ने बचाया। ये फिटनेस ट्रैक बहुत से लोगों की जान बचाने में कई बार कामयाब रही है। वहीं एक बार फिर एक डायबिटीज पेशेंट के लिए एप्पल वॉच संजीवनी साबित हुई है। जी हां, केएसएनवी की एक रिपोर्ट के मुताबिक, एप्पल वॉच अल्ट्रा के फॉल डिटेक्शन फीचर की बदौलत अमेरिका के लास वेगास के निवासी जोश फुरमैन (Josh Furman) की जान बच गई। ऑटोमेटिक तरीके से वॉच ने पहले व्यक्ति के एक्सीडेंट को डिटेक्ट किया और फिर इमरजेंसी सर्विस पर इसकी जानकारी शेयर कर दी।

---विज्ञापन---

क्या है पूरा मामला?

40 वर्षीय जोश फुरमैन ने बताया कि एक दिन अचानक उनका ब्लड शुगर लेवल इतना कम हो गया कि वे घर पर अकेले रहते हुए बेहोश हो गए और उनका सिर फर्श पर टकरा गया। साथ ही उन्होंने बताया कि मैं कितने समय के लिए बेहोश था मुझे इसकी कोई जानकारी नहीं है, लेकिन जब मैं उठा, तो Apple वॉच ने खुद ही 911, पैरामेडिक्स को कॉल कर दिया। हालांकि फुरमैन पैरामेडिक्स को कुछ भी बोल नहीं पाए न ही 911 उनकी बात को समझ सका, लेकिन जीपीएस की मदद से टीम उनके घर तक पहुंच गई।

---विज्ञापन---

इसके अलावा, उन्होंने बताया कि उनके डिवाइस में इमरजेंसी कांटेक्ट भी सेट थे, जिससे उन्हें अपनी मां से कांटेक्ट करने में मदद मिली, जिन्होंने 911 ऑपरेटर को तुरंत बेटे की हालत के बारे में बताया। साथ ही फुरमैन ने ये भी कहा कि मुझे नहीं लगता कि लोग अपने Apple वॉच के बारे में इतना जानते हैं कि ये वॉच वक्त पड़ने पर जान भी बचा सकती है। साथ ही उन्होंने इस वॉच को यूज करने की भी सलाह दी। ये  पहली बार नहीं है कि जब एप्पल वॉच ने किसी की जान बचाई हो। अगस्त में, एप्पल वॉच के कार्डियो फिटनेस नोटिफिकेशन ने एक स्वस्थ व्यक्ति को एक मेजर हार्ट प्रॉब्लम की पहचान करने में मदद की थी।

कैसे काम करता है फीचर

जानकारी के अनुसार Fall Detection Feature इन मोशन सेंसर्स के साथ मिलकर On-Device Machine Learning पर रन करता है ताकि इस बात का पता लगाया जा सके कि कोई शख्स गिरा है या नहींं। अगर वॉच को लगता है कि व्यक्ति की हालत ठीक नहीं है या वह एक निश्चित समय सीमा के अंदर हिलता-डुलता नहीं है तो वॉच खुद ही इमरजेंसी सर्विस पर कॉल कर देता है।

HISTORY

Edited By

Sameer Saini

First published on: Nov 15, 2023 08:52 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें