---विज्ञापन---

iPhone में आ गया ChatGPT… iOS 18.2 अपडेट में दिखी झलक; मिलेंगे ये नए AI फीचर्स

Apple New iOS Update: एप्पल ने अपने आईफोन यूजर्स के लिए एक और नया अपडेट जारी किया है जिसमें खास AI फीचर्स देखने को मिल रहे हैं। चलिए इसके बारे में जानें

Edited By : Sameer Saini | Updated: Oct 24, 2024 14:39
Share :
Apple New iOS Update

Apple New iOS Update: अभी तो एप्पल इंटेलिजेंस का पहला अपडेट भी जारी नहीं हुआ। इसी बीच Apple ने एक और बड़ा धमाका कर दिया है और iOS 18.2 बीटा अपडेट जारी किया है। जहां iOS 18.1 इस महीने आने की उम्मीद है जबकि iOS 18.2 का स्टेबल वर्जन इस साल दिसंबर में सभी के लिए जारी किया जा सकता है। हालांकि, कंपनी ने अभी लॉन्च डेट की घोषणा नहीं की है। कयास लगाए जा रहे हैं कि Apple इंटेलिजेंस का पहला अपडेट 28 अक्टूबर को चुनिंदा iPhones के लिए जारी होगा। इसके बाद नेक्स्ट अपडेट के साथ तो फोन में ChatGPT की एंट्री होने जा रही है। चलिए इसके बारे में जानें…

हाल ही में जारी किए गए iOS 18.2 के पहले डेवलपर बीटा में Genmoji का इस्तेमाल करके अब आप इमोजी बनाने और इमेज प्लेग्राउंड के साथ फोटो बनाने जैसे फीचर्स का मजा ले सकते हैं। यह अपडेट AI राइटिंग कैपेबिलिटीज को भी नेक्स्ट लेवल पर ले जाएगा, जो ChatGPT के साथ काम करेगा।इसके अलावा कंपनी iPhone 16 मॉडल्स पर कैमरा-बेस्ड सर्च के लिए विज़ुअल इंटेलिजेंस को भी फोन में ऐड करने जा रही है। इस रिलीज से ये साफ हो गया है कि एप्पल डिवाइस में जल्द ही एक दम जबरदस्त और नए AI फीचर्स मिलेंगे। आइए iOS 18.2 में आ रहे Apple इंटेलिजेंस फीचर्स के बारे में जानें…

---विज्ञापन---

iOS 18.2 : Apple इंटेलिजेंस के नए फीचर्स

Siri ChatGPT

दरअसल, इस नए अपडेट के बाद आप जब भी सीरी से बात करेंगे तो आईफोन का असिस्टेंट चैटजीपीटी को इसकी रिक्वेस्ट भेजेगा और आपको ज्यादा जानकारी देगा। खास बात यह है कि इसके लिए आपको कोई ChatGPT अकाउंट बनाने की भी जरूरत नहीं है।

---विज्ञापन---

Visual Intelligence

iPhone 16 पर आ रहा ये नया फीचर ऑब्जेक्ट और जगह की पहचान कर सकता है। कैमरा कंट्रोल बटन को लंबे टाइम तक दबाकर और अपने फोन को पॉइंट करके आप इसका यूज कर पाएंगे। साथ ही ऑब्जेक्ट के बारे में चैटजीपीटी से पूछ सकते हैं।

Writing Tools

कंपनी ने इस नए टूल के साथ Writing Tools फीचर को 3 अलग अलग स्टाइल में लिखने की सुविधा के साथ जोड़ा है। जहां से आप ये भी सेट कर पाएंगे कि आपको किस टोन और कैसा कंटेंट पसंद है।

HISTORY

Edited By

Sameer Saini

First published on: Oct 24, 2024 02:39 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें