iPhone 17: एप्पल जल्द ही अपनी iPhone 17 सीरीज लॉन्च करने वाला है। इस बार कंपनी चार मॉडल पेश करेगी। iPhone 17 (स्टैंडर्ड मॉडल), iPhone 17 Air (हल्का और अल्ट्रा-थिन डिज़ाइन वाला नया मॉडल), iPhone 17 Pro औक iPhone 17 Pro Max। ये सीरीज डिजाइन, परफॉर्मेंस और कैमरा टेक्नोलॉजी में नए अपग्रेड लेकर आएगी, जो आम यूजर्स से लेकर टेक-प्रेमियों तक सभी को अट्रैक्ट करेगी। आइए जानते हैं हर मॉडल की कीमत, स्पेसिफिकेशन और फीचर्स।
iPhone 17(बेस मॉडल)
- डिस्प्ले और डिजाइन– इस मॉडल में 6.3-इंच की स्क्रीन के साथ ProMotion और Always-on डिस्प्ले दिया गया है।
- परफॉर्मेंस– नया A19 चिप के साथ तेज प्रोसेसिंग और ज्यादा बैटरी एफिशिएंसी, 12GB RAM के साथ मल्टीटास्किंग और ऐप परफॉर्मेंस के लिए स्मूद।
- कैमरा– 24MP फ्रंट कैमरा – Face ID और सेल्फी में नया अपग्रेडकलर्स पर्पल, ग्रीन, ब्लू, ब्लैक और व्हाइट।
- कीमत– 799 डॉलर, यानी 69,566 रुपये बेस मॉडल किफायती रहेगा।
ये भी पढ़ें-OpenAI ने लॉन्च किया ChatGPT Go, सिर्फ 399 में मिलेगा GPT-5 और एडवांस फीचर्स का एक्सेस
iPhone 17 Air
यह नया मॉडल पुराने Plus वेरिएंट की जगह लेगा। यह डिजाइन और पोर्टेबिलिटी पर फोकस करता है, लेकिन कैमरा और बैटरी में थोड़ी कमी रहेगी।
- परफॉर्मेंस- A19 Pro चिप-तेज और एफिशिएंट, 12GB RAM- पुराने मॉडल से 50% ज्यादा।
- कैमरा- 24MP फ्रंट कैमरा, बेहतर सेल्फी और फेस रिकग्निशन, सिंगल मेन बैक कैमरा।
- कनेक्टिविटी और कलर्स- एप्पल का पहला इन-हाउस 5G मॉडेम, तेज नेटवर्क स्पीड के साथ लाइट ब्लू, लाइट गोल्ड, ब्लैक और सिल्वर कलर्स में उपलब्ध होगा।
- कीमत- 949 डॉलर, यानी 82,627 रुपये।
यह मॉडल खासतौर पर उन लोगों के लिए हो सकता है जो स्टाइल और स्लिम डिजाइन पसंद करते हैं और कैमरा/बैटरी से समझौता कर सकते हैं।
iPhone 17 Pro और Pro Max
ये दोनों मॉडल एप्पल की सबसे प्रीमियम और हाई-टेक डिवाइसेज होंगे, खासतौर पर प्रोफेशनल्स और फोटोग्राफी पसंद करने वालों के लिए ये बेस्ट ऑप्शन होंगे।
- डिस्प्ले और डिजाइन- 6.3 इंच (Pro) और 6.9 इंच (Pro Max) स्क्रीन साइज के साथ Ceramic Shield प्रोटेक्शन और एडवांस डिस्प्ले टेक्नोलॉजी।
- परफॉर्मेंस- बेहतर मल्टीटास्किंग के लिए 12GB RAM और A19 Pro चिप के साथ तेज परफॉर्मेंस और हेवी गेमिं के लिए बेहतरीन
- कैमरा- 24MP फ्रंट कैमरा, तीन बैक Telephoto, Ultra Wide और Main कैमरा।
- कलर्स- नया Orange और Dark Blue, साथ ही Silver और Black।
- कीमत- 1,049 डॉलर (Pro) यानी 91333 रुपये, 1,249 डॉलर यानी 1,08,747 रुपये (Pro Max)
कौन सा iPhone 17 आपके लिए सही
iPhone 17- किफायती, बैलेंस्ड, अब ProMotion डिस्प्ले भी इसमें मिलेगा।
iPhone 17 Air- सबसे स्लिम और फ्यूचरिस्टिक, डिजाइन-प्रेमियों के लिए।
iPhone 17 Pro/Pro Max- पावर यूजर्स और फोटोग्राफी एक्सपर्ट्स के लिए सबसे बेहतर।