---विज्ञापन---

Apple iPhone 17 Air की लॉन्च से पहले कीमत लीक, फीचर्स भी आ गए सामने

Apple iPhone 17 Air Price and Features: एप्पल अगले साल एक नया एयर मॉडल आईफोन पेश करने जा रहा है जो कंपनी का अबतक का सबसे पतला आईफोन होगा। डिवाइस की लॉन्च से पहले ही कीमत लीक हो गई है।

Edited By : Sameer Saini | Updated: Dec 17, 2024 07:20
Share :
Apple iPhone 17 Air Price and Features

Apple iPhone 17 Air Price and Features: साल का आखिरी महीना चल रहा है और 2025 लगभग आ गया है और Apple की नेक्स्ट GEN iPhone 17 सीरीज के बारे में लीक्स हर हफ्ते सामने आ रहे हैं। टेक दिग्गज सितंबर 2025 में चार नए आईफोन, iPhone 17, iPhone 17 Air, iPhone 17 Pro और iPhone 17 Pro Max लॉन्च करने की उम्मीद है। पिछली रिपोर्ट्स से पता चला है कि Apple iPhone 17 Air के साथ Plus वैरिएंट को रिप्लेस कर रहा है, जिसके बारे में बताया गया है कि इसकी मोटाई सिर्फ 5mm से 6mm होगी, जो इसे अब तक का सबसे पतला iPhone बना देगा।

अब, The Wall Street Journal की एक नई रिपोर्ट ने एप्पल के सबसे पतले iPhone की कीमत का खुलासा किया है। iPhone 17 Air की कीमत Pro मॉडल से कम होने की बात कही गई है, जिसकी भारत में संभावित कीमत लगभग 90,000 रुपये होने की उम्मीद है।

---विज्ञापन---

iPhone 17 Air के संभावित फीचर्स

हाल ही में ब्लूमबर्ग के मार्क गुरमन ने भी खुलासा किया था कि ‌iPhone 17‌ Air मौजूदा iPhone 16 Pro से लगभग दो मिलीमीटर पतला हो सकता है। iPhone 16 Pro 8.25mm मोटा है, इसलिए अगर iPhone 17 2mm पतला होता है, तो इसकी मोटाई लगभग 6.25mm है। 6.25mm पर, iPhone 17 Air Apple का अब तक का सबसे पतला iPhone बन जाएगा। अब तक का सबसे पतला iPhone iPhone 6 था, जो 6.9mm मोटा था। iPhone X के बाद से iPhone मोटे हो गए हैं क्योंकि Apple ने बड़ी बैटरी, बेहतर कैमरे, फेस आईडी हार्डवेयर और अन्य फीचर्स को फिट करने के लिए साइज को बढ़ा दिया है।

Image

---विज्ञापन---

ये भी पढ़ें : iOS 18.2 Update: लाखों iPhone यूजर्स को एप्पल का बड़ा तोहफा! आ गया ChatGPT और इतना कुछ

यूज करेगा खुद के 5G मॉडेम चिप

MacRumors के अनुसार एप्पल iPhone 17 Air में खुद के कस्टम-डिजाइन किए गए 5G मॉडेम चिप का इस्तेमाल करेगा। यह चिप क्वालकॉम के 5G मॉडेम चिप्स से छोटी बताई जा रही है। iPhone मेकर ने चिप को अन्य Apple कंपोनेंट्स के साथ बेहतर तरीके से इंटीग्रेट करने के लिए डिजाइन किया है, जो फोन के अंदर जगह बचाता है। यह जगह बचाने वाला डिजाइन बैटरी लाइफ, कैमरा या डिस्प्ले क्वालिटी से समझौता किए बिना पतले iPhone 17 Air को जबरदस्त बना रहा है।

आ रहे हैं दो फोल्डेबल डिवाइस

रिपोर्ट्स यह भी बताती हैं कि ‌iPhone 17‌ Air में 6.6 इंच का डिस्प्ले और सिंगल रियर कैमरा देखने को मिल सकता है। यह 2025 में तीन डिवाइस में से एक होने की उम्मीद है जिसमें Apple की कस्टम मॉडेम चिप होगी। वॉल स्ट्रीट जर्नल की एक रिपोर्ट के अनुसार Apple बाद में रिलीज के लिए दो फोल्डेबल डिवाइस की भी प्लानिंग कर रहा है। इसमें कहा गया है कि डिवाइस में से एक फोल्डेबल 19-इंच स्क्रीन वाला अब तक का सबसे बड़ा मैकबुक होगा, जबकि दूसरा एक फोल्डेबल iPhone है जो अंदर की ओर खुलने वाले डिस्प्ले के साथ आएगा।

HISTORY

Edited By

Sameer Saini

First published on: Dec 17, 2024 07:20 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें