---विज्ञापन---

गैजेट्स

Apple ने भारत में की 75,000 करोड़ की रिकॉर्ड बिक्री, iPhone और मैकबुक की बढ़ी मांग

Apple India Sales: एप्पल का बाजार भारत में तेदी से फैल रहा है। इसके डिवाइस लोगों के बीच खूब चर्चाओं में हैं। इस बीच एक चौंकाने वाली बात सामने आई है। कंपनी धीरे-धीरे भारत में अपनी पकड़ मजबूत कर रही है।

Author Written By: Namrata Mohanty Author Published By : Namrata Mohanty Updated: Sep 6, 2025 12:21

Apple India Sales: एप्पल ने भारत में एक नया रिकॉर्ड दर्ज कर दिया है। ब्लूमबर्ग की रिपोर्ट के अनुसार, फाइनेंशियल यर 2024-25 में कंपनी की सालाना बिक्री लगभग 9 अरब डॉलर यानी करीब 75,000 करोड़ रुपये तक रही है। यह पिछले साल के मुकाबले 13% अधिक है, जब एप्पल ने लगभग 8 अरब डॉलर की बिक्री की थी। यह उपलब्धि ऐसे समय मिली है, जब ग्लोबल मोबाइल और इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस की बिक्री स्थिर बनी हुई है।

iPhone और MacBook की बिक्री बढ़ी

---विज्ञापन---

भारत में एप्पल की सफलता का सबसे ठोस कारण iPhone की मांग रही है। रिपोर्ट के अनुसार, वित्त वर्ष 2025 में आईफोन की बिक्री में लगातार बढ़ोतरी देखी गई। वहीं, मैकबुक कंप्यूटरों की डिमांड भी तेजी से बढ़ी, जिसने कंपनी की कुल आय में महत्वपूर्ण योगदान किया है।

ये भी पढ़ें-त्योहारी शॉपिंग का इंतजार खत्म! इस दिन से शुरू होंगी Amazon और Flipkart की मेगा सेल्स

---विज्ञापन---


भारतीय बाजार में मांग ज्यादा

चीन में एप्पल को बढ़ती प्रतिस्पर्धा और अस्थिर मांग से जूझना पड़ रहा है, वहीं भारत में इसके उत्पादों की मांग लगातार बढ़ रही है। चीन में जून तिमाही में बिक्री सिर्फ 4.4% बढ़ी जबकि एप्पल के लिए हमारा देश चौथा सबसे बड़ा बाजार बनकर उभरा है, अमेरिका, चीन और जापान इससे पहले तीनों नंबरों पर बने हुए हैं।

खुलेंगे नए स्टोर

भारत में अपनी उपस्थिति को मजबूत करने के लिए एप्पल लगातार रिटेल का विस्तार कर रहा है। हाल ही में कंपनी ने बेंगलुरु के हेब्बल और पुणे के कोरेगांव पार्क में दो नए आधिकारिक स्टोर लॉन्च किए है। इससे देश में एप्पल के आधिकारिक स्टोर की संख्या बढ़कर चार हो गई है। इससे पहले मुंबई में एप्पल BKC और दिल्ली में एप्पल स्टोर साकेत में खुल चुका है।

CEO ने जताई खुशी

सीईओ टिम कुक ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर खुशी जताते हुए कहा-‘बेंगलुरु और पुणे को नमस्ते! हम इन नए स्टोर्स के जरिए भारत के और अधिक ग्राहकों तक पहुंचने को लेकर बेहद उत्साहित हैं।’

मैन्युफैक्चरिंग हब बन रहा भारत

भारत अब एप्पल की विनिर्माण योजनाओं का एक अहम हिस्सा बन चुका है। रिपोर्ट के अनुसार, अब हर 5 में से 1 iPhone भारत में बनेगा। कंपनी देश में पांच कारखानों के जरिए उत्पादन बढ़ा रही है। यह रणनीति चीन पर निर्भरता घटाने और भारत को एक वैकल्पिक विनिर्माण केंद्र बनाने के लिए कर रही है।

ये भी पढ़ें-Flipkart Big Billion Days: कुछ नहीं होगा आउट ऑफ स्टॉक, सेल शुरू होने के पहले ही मिलेंगे ऑफर, कैसे?

First published on: Sep 06, 2025 12:21 PM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.