---विज्ञापन---

गैजेट्स

ध्यान दें! आपका iPhone खुद दिखाता है फ्लाइट का लाइव स्टेटस, आधे लोगों को पता ही नहीं कैसे काम करता है ये फीचर्स

बहुत कम यूजर्स जानते हैं कि iPhone, iPad और Mac में पहले से ही एक इन-बिल्ट फ्लाइट ट्रैकर मौजूद है. इस फीचर की मदद से आप बिना किसी थर्ड-पार्टी ऐप के रियल-टाइम फ्लाइट स्टेटस, टाइमिंग, गेट, टर्मिनल और लाइव लोकेशन देख सकते हैं. जानते हैं कैसे काम करता है ये फीचर.

Author Written By: Mikita Acharya Updated: Dec 26, 2025 10:44
apple flight tracker
बिना कौई ऐप डाउनलोड किए ट्रैक करें फ्लाइट. (Image AI)

How to track flight in iPhone: अक्सर फ्लाइट का स्टेटस चेक करने के लिए लोग अलग-अलग ऐप डाउनलोड करते हैं, लेकिन बहुत कम यूजर्स जानते हैं कि iPhone और Mac में पहले से ही एक ऐसा फीचर मौजूद है, जो यह काम आसानी से कर देता है. Apple का यह इन-बिल्ट फ्लाइट ट्रैकर बिना किसी थर्ड-पार्टी ऐप के आपको फ्लाइट का टाइम, देरी, गेट और लाइव लोकेशन तक की जानकारी दे देता है. खास बात यह है कि यह फीचर iPhone, iPad और Mac तीनों पर काम करता है.

कैसे काम करता है Apple का फ्लाइट ट्रैकिंग फीचर

---विज्ञापन---

Apple का यह टूल डेटा डिटेक्शन टेक्नोलॉजी पर काम करता है. जब कहीं भी आपके डिवाइस पर कोई फ्लाइट नंबर दिखता है, तो सिस्टम उसे पहचान लेता है. जैसे ही कोई आपको मैसेज में फ्लाइट नंबर भेजता है या आप उसे सर्च करते हैं, वह अपने-आप एक क्लिकेबल लिंक बन जाता है, जिस पर टैप करते ही लाइव फ्लाइट डिटेल सामने आ जाती है.

iPhone Messages में फ्लाइट कैसे ट्रैक करें

---विज्ञापन---

अगर कोई आपको Messages ऐप में Akasa Air QP1801 या इसी तरह का कोई फ्लाइट नंबर भेजता है, तो iOS उसे हाईलाइट कर देता है. फ्लाइट नंबर पर कुछ सेकंड तक प्रेस करके रखें, तो एक मैप खुल जाएगा, जिसमें उस समय प्लेन कहां है, यह दिखेगा. इसके बाद प्री-व्यू (Preview Flight) पर टैप करके आप पूरी फ्लाइट डिटेल देख सकते हैं. बेहतर रिजल्ट के लिए हमेशा एयरलाइन का पूरा नाम और फ्लाइट नंबर लिखना फायदेमंद रहता है.

iPhone सर्च से फ्लाइट की जानकारी कैसे पाएं

iPhone की होम स्क्रीन से नीचे की तरफ स्वाइप करके सर्च बार खोलें. यहां फ्लाइट नंबर टाइप करें, जैसे IndiGo 6E2408 या Air India AI119. सर्च रिजल्ट में आपको फ्लाइट का लेटेस्ट स्टेटस, टाइमिंग और बाकी जरूरी जानकारी तुरंत मिल जाएगी.

Mac पर फ्लाइट डिटेल चेक करने का तरीका

Mac यूजर्स Spotlight Search के जरिए यही जानकारी पा सकते हैं. इसके लिए Command + Spacebar दबाएं और फ्लाइट नंबर टाइप करें. यहां आपको फ्लाइट का टाइम, लोकेशन और गेट डिटेल दिखाई देगी. अगर मैसेज में फ्लाइट नंबर है, तो उस पर राइट-क्लिक करके प्री व्यू चुन सकते हैं.

सही जानकारी पाने के लिए जरूरी टिप्स

हमेशा एयरलाइन का नाम या उसका कोड फ्लाइट नंबर के साथ लिखें. जैसे Akasa Air के लिए QP1801 और IndiGo के लिए 6E2307. यह फीचर डोमेस्टिक और इंटरनेशनल, दोनों तरह की फ्लाइट्स के लिए काम करता है, लेकिन इसके लिए इंटरनेट कनेक्शन होना जरूरी है.

Apple का फ्लाइट ट्रैकर क्या-क्या दिखाता है

इस फीचर में फ्लाइट का शेड्यूल और असली डिपार्चर-अराइवल टाइम, फ्लाइट स्टेटस (बोर्डिंग, उड़ान में, लैंड हो चुकी है), गेट और टर्मिनल की जानकारी मिलती है. उड़ान के दौरान प्लेन की लाइव लोकेशन मैप पर भी देखी जा सकती है. दिल्ली, मुंबई, बेंगलुरु, हैदराबाद और चेन्नई जैसे बड़े भारतीय एयरपोर्ट्स के लिए बैगेज क्लेम की डिटेल भी दिखाई जाती है.

कब दूसरे फ्लाइट ऐप्स की जरूरत पड़ती है

Apple का इन-बिल्ट फ्लाइट ट्रैकर आम जरूरतों के लिए काफी है, खासकर तब जब आपको किसी को एयरपोर्ट से पिक करना हो या अपनी फ्लाइट का स्टेटस जल्दी से देखना हो. हालांकि, जो लोग बार-बार यात्रा करते हैं, उन्हें ऐसे ऐप्स पसंद आते हैं जो नोटिफिकेशन, टर्मिनल मैप और ट्रिप प्लानिंग जैसी एडवांस सुविधाएं देते हैं. फिर भी, रोजमर्रा या कभी-कभार की जरूरत के लिए Apple का यह छुपा हुआ फीचर पूरी तरह काम का साबित होता है.

ये भी पढ़ें- नए साल में मिलेगा Apple का सबसे बड़ा सरप्राइज! आ रहे 20+ नए प्रोडक्ट्स, चौंका देंगे ये लॉन्च

First published on: Dec 26, 2025 10:44 AM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.