---विज्ञापन---

iPhone का धांसू फीचर मिलेगा Android Smartphone पर, गूगल कर रहा तैयारी

Android Smartphone New Feature: क्या आप भी एक Android स्मार्टफोन यूजर हैं? तो आपके लिए एक खुशखबरी हैं। जल्द ही फोन में आपको एक iPhone जैसा फीचर मिलने वाला है।

Edited By : Sameer Saini | Updated: Dec 22, 2023 11:12
Share :
Android Smartphone New Feature

Android Smartphone New Feature : आजकल स्मार्टफोन हमारी जिंदगी का एक अहम हिस्सा बन गए हैं। फोन के जरिए आज बहुत से काम एक क्लिक पर हो जाते हैं लेकिन लंबे समय तक फोन यूज करने से इसकी परफॉर्मेंस कम होने लगती है। साथ ही फोन का बैटरी बैकअप भी कम हो जाता है। जिसके चलते कई बार तो फोन बदलने की भी नौबत आ जाती है। हालांकि कितना अच्छा होता कि अगर हमें फोन की बैटरी हेल्थ के बारे में पहले ही पता चल जाए। iPhone में तो ऐसा फीचर पहले से मौजूद है लेकिन अब टेक दिग्गज गूगल भी इसे Android Smartphone में लाने की तैयारी कर रहा है।

एप्पल iPhone में हैं ये फीचर

एंड्रॉयड स्मार्टफोन पर अभी तक बैटरी हेल्थ जानने के लिए कई ऐप्स मौजूद है लेकिन उन्हें इसका पता लगाने के लिए बहुत समय लगता है, और कभी-कभी Third-Party Apps पर भरोसा करना भी मुश्किल हो जाता है। ये समस्या एंड्रॉयड यूजर्स के साथ काफी समय से बनी हुई है। वहीं गूगल की राइवल कंपनी एप्पल पहले से ही ये फीचर ऑफर कर रही है लेकिन अब, Google अपने Android यूजर्स के लिए भी ऐसे ही फीचर पर काम कर रहा है।

---विज्ञापन---

वीडियो में देखें Android 14 का First Look

---विज्ञापन---

जल्द मिलेगा बड़ा अपडेट

एंड्रॉइड अथॉरिटी की एक रिपोर्ट के अनुसार, Google ने बैटरी हेल्थ दिखाने के लिए एंड्रॉइड 14 में पहले से ही काम करना शुरू कर दिया है, और अब, जल्द ही एक अपडेट के साथ इस फीचर को रोल आउट करने की उम्मीद है। कुछ रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि ये फीचर एंड्रॉइड 15 के साथ आएगा।

ये भी पढ़ें : Instagram पर आ रहा एक और दमदार फीचर

Google पिक्सल फोन में रोल आउट हुआ फीचर

Google ने फोन सेटिंग्स में इस महीने पिक्सल फोन के लिए लेटेस्ट अपडेट के साथ, “बैटरी डिटेल्स” नाम से एक फीचर ऐड किया है। इस पेज पर आपको बैटरी से जुड़ी सभी डिटेल्स जैसे बैटरी कब बनी थी? इसे कितनी बार चार्ज किया गया है? इन सब की जानकारी एक क्लिक पर मिल जाएगी। इसके अलावा, एंड्रॉइड 14 के साथ, Google ने कुछ नए टूल भी पेश किए हैं जो फोन की बैटरी के बारे में कई यूजफुल डिटेल्स शेयर करता है।

जैसे कि आपने इसे पहली बार कब यूज करना शुरू किया, यह कैसे चार्ज होता है और इसकी प्रेजेंट सिचुएशन क्या है। हालांकि, इन सबके अलावा, Google एक अलग से “Battery Health Feature” पेश करने का प्लान बना रहा है जो आपको ये बताएगा कि आपकी बैटरी कितनी अच्छी तरह काम कर रही है या इसमें कोई समस्या है।

वीडियो से जानें कुछ जबरदस्त फीचर्स

HISTORY

Written By

Sameer Saini

First published on: Dec 22, 2023 11:12 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें