Amazon Sale vs Flipkart Deal: अमेजन ग्रेट इंडिया फेस्टिवल सेल शुरू होने से पहले मोबाइल यूजर्स के लिए बंपर प्राइज जीतने का मौका है। 4 सितंबर से शुरू हुआ प्रीडिक्ट एंड विन कंटेस्टेंट 15 सितंबर तक चलेगा। इस ऑफर के तहत आपको अमेलन ऐप पर रोजाना एक प्रोडक्ट शो होगा, जिसके प्राइज को आपको प्रीडिक्ट करना है। सेल शुरू होने पर इसका प्राइज रिवील होगा। अगर रिवील प्राइज आपके प्रीडिक्ट प्राइज से मैच हुआ तो आप प्राइज के हकदार होंगे। वहीं, Flipkart Big Billion Days 2025 की डील भी रिवील हो गई हैं।
यह भी पढ़ें: iPhone से लेकर Samsung तक, देखें Big Billion Days 2025 की टॉप डील्स
अमेजन सेल में क्या-क्या मिलेंगे ऑफर

अमेजन ग्रेट इंडिया फेस्टिवल सेल आम लोगों के लिए 23 सितंबर से शुरू होगी, प्राइम यूजर्स को 24 घंटे पहले एक्सेस मिलेगा। सेल में बंपर डील के अलावा स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के क्रेडिट कार्ड पर 10% इन्सटेंट डिस्काउंट भी अलग से मिलेगा। इसके अलावा रोजाना रात को 8 बजे नई डील, ब्लॉकबस्टर डील, एक्सचेंज में ब्लॉकबस्टर ऑफ, ट्रेंडिंग डील और टॉप 100 डील भी मिलेंगी। मोबाइल एक्ससेसरी पर 40 फीसदी तक टूट, होम एंड किचन एप्लायंस पर 80 फीसदी की छूट, इलेक्ट्रोनिक्स आइटम और एक्ससेसरी पर 80 फीसदी की छूट मिलेगी। इसके अलावा फैशन ब्यूटी पर 50 से 80 80 फीसदी और रोजाना की जरूरत की चीजों पर 70 फीसदी की छूट मिलेगी।
फ्लिपकार्ट बिग बिलियन डेज़ सेल में क्या खास ऑफर

फ्लिपकार्ट भी 23 सितंबर से आपके लिए बिग बिलियन डेज़ सेल लेकर आ रहा है। फ्लिपकार्ट की मोबाइल ऐप पर डील भी रिवील हो गई हैं। डील जोन में डब्ल डिस्काउंट, स्टील ऑन डील, लॉअेस्ट प्राइज लाइव, त्यौहार ड्रॉप्स, टिक टैक डील, फेस्टिव रश ऑवर ऑफर किए गए हैं, जिनपर से 23 सितंबर को ही पर्दा उठेगा। अपकमिंग टॉप डील में आईफोन 16, 55 इंच के सोनी के स्मार्ट टीवी और सैमसंग गैलेक्सी के सस्ते लैपटॉप, वन प्लस बड्स 3 बेहद कम दाम में उपलब्ध होंगे।