---विज्ञापन---

Flipkart छोड़ो! Amazon आधी कीमत पर दे रहा है Samsung का दमदार फोन, देखें कीमत और फीचर्स  

Amazon Discount Offer on Samsung Galaxy S23 Ultra: अमेजन पर इन दिनों सैमसंग का पावरफुल फ्लैगशिप फोन आधी कीमत पर मिल रहा है। 2024 में ये डिवाइस खरीदना चाहिए या नहीं? चलिए जानें...

Edited By : Sameer Saini | Updated: Nov 27, 2024 15:01
Share :
Amazon Discount Offer on Samsung Galaxy S23 Ultra

Amazon Discount Offer on Samsung Galaxy S23 Ultra: एक तरफ तो सैमसंग अपने नए फ्लैगशिप को लॉन्च करने की तैयारी कर रहा है, तो दूसरी तरफ पिछली पीढ़ी के गैलेक्सी एस सीरीज को सस्ते में बेच रहा है। सैमसंग गैलेक्सी एस25 सीरीज 2025 की शुरुआत में लॉन्च होने की उम्मीद है। इस लॉन्च से पहले, सैमसंग एस23 अल्ट्रा को सस्ते में खरीदने का मौका दे रहा है।

ई-कॉमर्स वेबसाइट पिछली पीढ़ी की सीरीज के हाई-एंड मॉडल पर सीधे 50 परसेंट की छूट दे रहा है। गैलेक्सी एस23 सीरीज को फरवरी 2023 में लॉन्च किया गया था और अल्ट्रा वेरिएंट की लॉन्च कीमत स्टैन्डर्ड मॉडल के लिए 1,24,999 रुपये से शुरू हुई थी, लेकिन अब गैलेक्सी एस23 अल्ट्रा 74,999 रुपये की कीमत पर बिक रहा है। चलिए डील के बारे में जानें…

---विज्ञापन---

Samsung Galaxy S23 Ultra की कीमत

अमेजन सैमसंग गैलेक्सी एस23 अल्ट्रा को 50 प्रतिशत की छूट पर बेच रहा है। दिलचस्प बात यह है कि ई-कॉमर्स वेबसाइट पर कोई एक्स्ट्रा ऐड-ऑन ऑफर नहीं है। डिवाइस पर फ्लैट डिस्काउंट मिल रहा है, जिसकी कीमत 1,24,999 रुपये से कम होकर 74,999 रुपये हो गई है। लेकिन क्या ये डिवाइस अब खरीदने लायक है? आइये इसके बारे में भी जानें…

Samsung Galaxy S23 Ultra खरीदना सही?

सैमसंग गैलेक्सी S23 अल्ट्रा में 3088 x 1440 पिक्सल रिजॉल्यूशन, डायनामिक AMOLED पैनल और 120Hz स्क्रीन रिफ्रेश रेट के साथ 6.8-इंच QHD+ डिस्प्ले मिलता है। डिस्प्ले के मामले में तो डिवाइस काफी प्रीमियम है। इसके अलावा, आने वाले सैमसंग गैलेक्सी S25 अल्ट्रा में भी वही डिस्प्ले साइज, 6.8-इंच होने की उम्मीद है, लेकिन जब बात डिजाइन की आती है, तो अनुमान है कि कंपनी गैलेक्सी S25 अल्ट्रा के लिए गोल किनारों के साथ एक नया स्टाइल ला रही है। हालांकि S23 अल्ट्रा एक सुपर स्ट्रांग बिल्ड ऑफर करता है।

---विज्ञापन---

Samsung Galaxy S23 Ultra

ये भी पढ़ें : Flipkart सेल में इन 7 स्मार्टफोन्स की गिरी कीमत, लिस्ट में iPhone और सैमसंग के ये पॉपुलर मॉडल

प्रोसेसर थोड़ा पुराना

प्रोसेसर की बात करें तो गैलेक्सी S23 अल्ट्रा को एक साल पहले लॉन्च किया गया था, इसलिए प्रोसेसर अन्य फ्लैगशिप डिवाइस की तुलना में थोड़ा पुराना है। यह क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 8 जेन 2 चिपसेट से लैस है। पुराना होने के बावजूद अभी भी ये बाजार में मौजूद कई स्मार्टफोन्स से बेहतर है। आउट-ऑफ-द-बॉक्स, फोन Android 13 पर कस्टम One UI 5.1 स्किप के साथ आता है। फोन को 4 साल के Android अपडेट मिलेंगे।

अपडेट बन सकते हैं समस्या

2024 के एंड में गैलेक्सी S23 अल्ट्रा खरीदने का मतलब है कि इनमें से कुछ साल पहले ही बीत चुके हैं। Android 15 अपडेट हाल ही में आया है और यह दिखाता है कि S23 अल्ट्रा को केवल एक और अपडेट मिलेगा। इस टाइमलाइन के बेस पर, फोन एक या दो साल में पुराना हो जाएगा।

कैमरा सबसे जबरदस्त

फोन 200-मेगापिक्सेल कैमरा, 12-मेगापिक्सेल अल्ट्रा-वाइड-एंगल, 10-मेगापिक्सल टेलीफोटो और 10-मेगापिक्सेल टेलीफोटो लेंस के साथ आता है। सैमसंग का कहना है कि इसमें एक बेहतर नॉइज रिडक्शन तकनीक है जो कम रोशनी में रिकॉर्ड किए गए वीडियो में नॉइज को कम करने में मदद करती है। इसमें स्टार ट्रेल्स को कैप्चर करने के लिए नया एस्ट्रो हाइपरलैप्स मोड भी है। आगे की तरफ डिवाइस में सेल्फी और वीडियो कॉल के लिए 12-मेगापिक्सल का कैमरा है। फ्रंट कैमरा अब RAW फोटो कैप्चर कर सकता है और HDR10+ वीडियो रिकॉर्ड कर सकता है।

HISTORY

Edited By

Sameer Saini

First published on: Nov 27, 2024 03:01 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें