Airtel New Recharge Plans 2024: एयरटेल ने टैरिफ की कीमतें बढ़ाने के कुछ हफ़्तों बाद ग्राहकों के लिए अनलिमिटेड 5G बूस्टर प्लान जारी किए हैं। नए अनलिमिटेड 5G बूस्टर प्लान को मौजूदा डेटा प्लान में ऐड किया जा सकता है ताकि यूजर्स को हाई-स्पीड 5G इंटरनेट मिल सके। Tariff में बढ़ोतरी के साथ टेलीकॉम दिग्गज ने खुलासा किया था कि 5G उन प्लान के साथ ही उपलब्ध होगा जिसमें हर दिन कम से कम 2GB डेटा होगा। हालांकि अब इन नए प्लान्स के साथ आप 2GB से कम डेटा वाले पैक पर भी 5G का मजा ले पाएंगे।
Airtel New Data Booster Packs
एयरटेल ने उन ग्राहकों के लिए तीन नए डेटा बूस्टर पैक लॉन्च किए हैं जो डेली 1GB या 1.5GB अनलिमिटेड प्लान चुनते हैं। ये 51 रुपये, 101 रुपये और 151 रुपये के हैं, जो रिचार्ज करने पर एक्स्ट्रा 3GB, 6GB और 9GB 5G डेटा ऑफर करते हैं। ये प्लान तब तक जारी रहेंगे जब तक कि मौजूदा प्लान खत्म नहीं हो जाता या डेटा खत्म नहीं हो जाता।
Airtel के इन प्लान्स में भी मिलता है अनलिमिटेड 5G
अगर आप कोई बूस्टर पैक नहीं लेना चाहते तो अनलिमिटेड 5G का लाभ उठाने के लिए इन प्लान्स के साथ भी जा सकते हैं…
- 409 रुपये: ग्राहकों को 28 दिनों के लिए अनलिमिटेड कॉलिंग और प्रतिदिन 100 SMS के साथ प्रतिदिन 2.5GB डेटा मिलेगा।
- 449 रुपये: आपको 28 दिनों के लिए अनलिमिटेड कॉलिंग और प्रतिदिन 100 SMS के साथ प्रतिदिन 3GB डेटा मिलेगा।
- 649 रुपये: यह प्लान 56 दिनों के लिए अनलिमिटेड कॉलिंग और प्रतिदिन 100 SMS के साथ प्रतिदिन 2GB डेटा प्रदान करता है।
- 979 रुपये: इस प्लान में 84 दिनों के लिए अनलिमिटेड कॉलिंग और 100 एसएमएस के साथ प्रतिदिन 2GB डेटा मिलता है।
- 3,599 रुपये: यह एक वार्षिक प्लान है जिसमें अनलिमिटेड कॉलिंग और 100 एसएमएस के साथ प्रतिदिन 2GB डेटा मिलता है।
ये भी पढ़ें : DSLR जैसे कैमरे, AI-पावर्ड फीचर्स और मिनटों में होंगे चार्ज, HONOR ला रहा आज दो दमदार फोन
Jio ने भी पेश किए थे बूस्टर पैक
जियो ने भी हाल ही में 3 नए 5G प्लान पेश किए थे। जिसमें एक प्लान की कीमत 51 रुपये, दूसरा 101 रुपये और तीसरा 151 रुपये का प्लान था। जहां 51 रुपये के प्लान में कंपनी अनलिमिटेड 5G हाई-स्पीड डेटा और 3GB 4G डेटा दे रही है तो वहीं, 101 रुपये के प्लान में 6GB डेटा मिल रहा है जबकि 151 रुपये के प्लान में 9GB 4G डेटा या अनलिमिटेड 5G डेटा मिलता है।