---विज्ञापन---

गैजेट्स

JioHotstar का फ्री सब्सक्रिप्शन; Airtel के ये प्लान देंगे प्रीमियम कंटेंट का मजा

Free JioHotstar Subscription: Airtel अपने कस्टमर्स को JioHotstar का फ्री सब्सक्रिप्शन दे रहा है, जिसमें प्रीपेड, पोस्टपेड और ब्रॉडबैंड प्लान्स शामिल हैं। इन प्लान्स के साथ यूजर्स को JioHotstar के प्रीमियम कंटेंट को एक्सेस कर सकेंगे।

Author Edited By : Ankita Pandey Updated: Feb 20, 2025 12:31

Free JioHotstar Subscription: बीते कुछ दिनों से JioHotstar काफी चर्चा में रहा है, जो Jio और डिज्नी के मर्जर के बाद तैयार किया गया नया OTT प्लेटफॉर्म है। आपको बता दें कि इस नए प्लेटफॉर्म पर कस्टमर्स जियो सिनेमा, स्टार प्लस, कलर्स और हॉटस्टार के कंटेंट को स्ट्रीम कर सकते हैं। भारतीय टेलीकॉम कंपनी एयरटेल अपने कस्टमर्स को अलग-अलग प्रीपेड, पोस्टपेड और ब्रॉडबैंड प्लान्स के साथ मुफ्त JioHotstar सब्सक्रिप्शन दे रही है। इसके साथ यूजर्स बिना एक्स्ट्रा पैसे दिए प्रीमियम कंटेंट जैसे फिल्में, टीवी शो देख सकते हैं। यहां हम एयरटेल के प्लान के बारे में जानेंगे।

एयरटेल प्रीपेड प्लान्स

एयरटेल अपने कस्टमर्स के लिए 3 प्रीपेड प्लान है, जिनकी कीमत 398 रुपये से शुरू होकर 3,999 रुपये तक जा रही है। यहां हम इन प्लान्स के बारे में जानेंगे।

---विज्ञापन---
प्लान वैलिडिटी JioHotstar सब्सक्रिप्शन अवधि डेटा कॉल और SMS अतिरिक्त लाभ
₹3,999 365 दिन 12 महीने प्रतिदिन 2.5GB (4G) अनलिमिटेड कॉल, प्रतिदिन 100 एसएमएस एयरटेल एक्सस्ट्रीम प्ले, अपोलो 24
₹1,029 90 दिन 3 महीने प्रतिदिन 2GB (4G) अनलिमिटेड कॉल, प्रतिदिन 100 एसएमएस रिवार्ड्समिनी, अपोलो 24
₹398 28 दिन 1 महीना प्रतिदिन 2GB (4G) अनलिमिटेड कॉल, प्रतिदिन 100 एसएमएस हैलो ट्यून्स

एयरटेल पोस्टपेड प्लान्स

प्रीपेड प्लान के साथ-साथ कंपनी यूजर्स के लिए पोस्टपेड प्लान लाती है, इस लिस्ट में 3 प्लान शामिल हैं। इनकी कीमत 599 रुपये से शुरू होकर 1199 रुपये तक है। इन प्लान्स के साथ भी JioHotstar मोबाइल सब्सक्रिप्शन मिलता है।

प्लान राशि JioHotstar सब्सक्रिप्शन अवधि डेटा कॉल और एसएमएस अतिरिक्त लाभ
₹1,199 12 महीने अनलिमिटेड 5G डेटा अनलिमिटेड कॉल, प्रतिदिन 100 एसएमएस नेटफ्लिक्स, अमेज़न प्राइम वीडियो, एयरटेल एक्सस्ट्रीम प्ले
₹999 12 महीने 100GB अनलिमिटेड कॉल, प्रतिदिन 100 एसएमएस नेटफ्लिक्स (बेसिक), अमेज़न प्राइम वीडियो, एयरटेल एक्सस्ट्रीम प्ले
₹599 12 महीने 75GB अनलिमिटेड कॉल, प्रतिदिन 100 एसएमएस अमेजन प्राइम वीडियो, एयरटेल एक्सस्ट्रीम प्ले

एयरटेल ब्रॉडबैंड प्लान्स

प्रीपेड और पोस्टपेड प्लान के अलावा कंपनी के ब्रॉडबैंड प्लान्स में भी JioHotstar सब्सक्रिप्शन मिलता है, जिनकी कीमत 999 रुपये से शुरू होकर 3,999 रुपये तक जाती है। इन प्लान्स में एयरटेल यूजर को हाई स्पीड डेटा, अनलिमिटेड कॉलिंग और प्रीमियम ओटीटी कंटेंट मिलता है। यहां हम इन प्लान्स को लिस्ट कर रहे हैं।

---विज्ञापन---
प्लान राशि JioHotstar सब्सक्रिप्शन अवधि स्पीड अतिरिक्त लाभ
₹999 12 महीने 200 Mbps एयरटेल एक्सस्ट्रीम प्ले, अपोलो 24
₹1,498 12 महीने 300 Mbps एयरटेल एक्सस्ट्रीम प्ले, अपोलो 24
₹3,999 12 महीने 1 Gbps एयरटेल एक्सस्ट्रीम प्ले, अपोलो 24

यह भी पढ़ें – iPhone 16e क्यों है सीरीज का पावरफुल डिवाइस? देंखे कंपेरिजन

HISTORY

Edited By

Ankita Pandey

First published on: Feb 20, 2025 12:31 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें