AC Blast Reasons: गर्मी का मौसम शुरू हुआ नहीं कि हम सभी के घरों में एयर कंडीशनर का चलाना भी शुरू हो जाता है। अधिक तापमान होने पर एयर कंडीशनर को इतना इस्तेमाल किया जाने लगता है कि मानों वो कोई गन्ना हो और उसे पूरी तरह से निचोड़ कर उसका जूस निकाला जा रहा हो। अधिक AC का इस्तेमाल शरीर के लिए तो हानिकारक माना जाता ही है बल्कि एसी को जल्दी खराब करने के लिए भी जिम्मेदार हो सकता है। यहां तक एयर कंडीशनर के फटने की संभावना भी इसके ज्यादा इस्तेमाल से बढ़ सकती है।
हालांकि, एसी के ब्लास्ट होने से घर और हमें दोनों को नुकसान हो सकता है। इसलिए वहां तक की नौबत न आने दें, जितना हो सके सावधानी और सुरक्षा के साथ एसी का इस्तेमाल करें। आज हम आपको एयर कंडीशनर के ब्लास्ट होने से पहले दिखने वाले 3 संकेतों के बारे में बताने जा रहे हैं जिसके नजर आने पर नजरअंदाज नहीं बल्कि गौर करना है।
AC Blast से पहले दिखते हैं ये 3 संकेत
- एयर कंडीशनर से अजीब तरह की आवाज का आना।
- खराब कंप्रेसर या एसी में जलने जैसी गंध का आना।
- एसी फैन से खटखटाहट या तेज कंपन की आवाज आना।
शॉर्ट सर्किट से फट सकता है AC
एयर कंडीशनर में खराबी होने से कई तरह की समस्या हो सकती है। इनमें से एक ब्लास्ट है। अगर इलेक्ट्रिकल खराबी है तो एयर कंडीशनर फट सकता है। एसी पर अधिक जोर पड़ने से शॉर्ट सर्किट हो सकता है। ऐसे में आग लगना, तार जलना या अन्य तरह का नुकसान हो सकता है।
समय-समय पर एसी को साफ करना जरूरी
नियमित सफाई भी जरूरी होती है और एयर कंडीशनर को समय-समय पर साफ करते रहना चाहिए। एसी के फिल्टर या कॉइल्स में जमी गंदगी को साफ नहीं करेंगे तो एयर फ्लो में रुकावट आ सकती है। ऐसे में AC के कंप्रेसर पर अधिक दबाव पड़ सकता है और कंप्रेसर फट सकता है या AC में ब्लास्ट भी हो सकता है।
ये भी पढ़ें- AC Compressor Blast: सावधान! इन 3 कारण से फट सकता है AC का कंप्रेसर, जानें बचाव के तरीके