---विज्ञापन---

Aadhaar Scams से कहीं खाली न हो जाए बैंक अकाउंट? जानें बचाव के तरीके

Aadhaar Scams Avoid Tips: आधार कार्ड से आपका बैंक खाता भी खाली हो सकता है। इसलिए जरूरी है कि फ्रॉडस्टर्स से अपने खाते को बचाने के लिए कुछ टिप्स फॉलो कर लें।

Edited By : Simran Singh | Updated: May 6, 2024 14:08
Share :
Aadhaar Scams Avoid Tips
आधार कार्ड

Aadhaar Scams Avoid Tips and Tricks: “आधार कार्ड” एक ऐसा दस्तावेज जो हर किसी के लिए जरूरी के साथ जरूरत बन चुका है। इसके बिना बैंक अकाउंट में न तो खाता खुलता है और ना ही इसके बिना केवाईसी प्रोसेस पूरा हो सकता है। इसके अलावा कई अन्य कामों के लिए भी आधार एक जरूरी दस्तावेज होता है। हालांकि, इतनी सारी जरूरतों में काम आने वाला आधार कार्ड आपके बैंक खाते को खाली करने की वजह भी बन सकता है।

जी हां, आपकी छोटी सी लापरवाही के कारण आधार से आपका बैंक खाता खाली हो सकता है। बीते कुछ सालों में कई ऐसे मामले सामने आए हैं जिसमें आधार कार्ड के जरिए फ्रॉडस्टर्स ने लोगों के बैंक खाते को खाली किया है। इसलिए जरूरी है कि आप अपने आधार कार्ड को फ्रॉडस्टर्स से बचाकर रखें। आइए जानते हैं कि कैसे आप अपने बैंक खाते को आधार के जरिए होने वाले फ्रॉड से बचाकर रख सकते हैं।

---विज्ञापन---

आधार को करें लॉक

आपको अपने बैंक अकाउंट और अन्य पर्सनल डिटेल्स को सुरक्षित रखने के लिए आधार कार्ड को लॉक करना होगा। जी हां, आधार को लॉक करके आप स्कैमर्स और फ्रॉडस्टर्स से अपना खाता सुरक्षित रख सकते हैं। इसके लिए आधार के बायोमेट्रिक डिटेल्स को लॉक (How to Lock Aadhaar Biometric) करना होगा।

कैसे करें बायोमेट्रिक डिटेल लॉक?

  1. My Aadhaar ऐप को अपने फोन में डाउनलोड करें।
  2. चाहें तो uidai की ऑफिशियल वेबसाइट पर भी जा सकते हैं।
  3. यहां आपको पहले अपने आधार लिंक्ड नंबर से लॉगिन करना होगा।
  4. होम पेज पर बायोमेट्रिक डिटेल को लॉक करने का ऑप्शन शो होगा।
  5. ऐसा करने पर फ्रॉडस्टर्स आपके आधार का गलत यूज नहीं कर सकेंगे।

ये भी पढ़ें- Aadhaar Biometric: बायोमीट्रिक लॉक-अनलॉक का आसान तरीका

---विज्ञापन---

मास्क्ड आधार कार्ड भी है मददगार

स्मैम से बचने के लिए आप मास्क्ड आधार कार्ड (Masked Aadhaar Card) का भी इस्तेमाल कर सकते हैं। इससे आधार के 12 अंकों छुपाया जा सकता है। दरअसल, मास्क्ड आधार में सिर्फ 4 अंक शो होते हैं। आप इस मास्क्ड आधार कार्ड को uidai की वेबसाइट पर जाकर डाउनलोड कर सकते हैं।

किसी भी लिंक पर न करें क्लिक

आपके पास आधार अपडेट (Aadhaar Update) करने या अन्य तरह कोई अगर मैसेज आए तो उस पर तुरंत क्लिक न करें। इसके अलावा किसी अन्य फिशिंग लिंक से भी आपके बैंक खाते को खतरा हो सकता है। WhatsApp या नॉर्मल नंबर पर कोई लिंक आए तो उस पर क्लिक न करें। इससे भी आपके बैंक खाते को खतरा हो सकता है।

ये भी पढ़ें- Free Aadhaar Update: इस तारीख से पहले नाम, पता या DOB करें अपडेट

HISTORY

Edited By

Simran Singh

First published on: May 06, 2024 02:08 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें