---विज्ञापन---

Flipkart Sale: 10 हजार से कम में खरीदें ये 5G Phones, लास्ट चांस है मिस न करें

Best 5G Phone Deals under 10000: अगर आप भी बजट में दमदार 5G फोन ढूंढ रहे हैं तो ये 3 बेस्ट डील्स चेक कर सकते हैं। हालांकि इन डील्स को अपना बनाने के लिए आपके पास बहुत कम टाइम बचा है।

Edited By : Sameer Saini | Updated: Jan 19, 2025 15:25
Share :
Best 5G Phone Deals under 10000

Best 5G Phone Deals under 10000: फ्लिपकार्ट पर पिछले कुछ दिनों से बड़ी सेल जारी है जिसका आज आखिरी दिन है। सेल के दौरान 5G फोन्स पर सबसे बेस्ट डील्स देखने को मिल रही हैं। ऐसे में अगर आप भी काफी टाइम से एक सस्ता 5G फोन खरीदने की सोच रहे हैं तो आपको ये मौका मिस नहीं करना चाहिए। फ्लिपकार्ट की इस सेल में कुछ 5G फोन तो 8 हजार रुपये से कम में भी मिल रहे हैं। हमने आपके लिए इस सेल की 3 बेस्ट डील्स शॉर्ट लिस्ट की हैं। चलिए इनके बारे में विस्तार से जानें…

Infinix Hot 50 5G

Infinix Hot 50 5G (Dreamy Purple, 128 GB)

---विज्ञापन---

फ्लिपकार्ट की सेल में Infinix Hot 50 5G इस वक्त काफी सस्ते में मिल रहा है। कंपनी ने इस फोन को 12,999 रुपये में लॉन्च किया था लेकिन अभी आप इसे सिर्फ 9,999 रुपये में अपना बना सकते हैं। फोन पर Flipkart Axis Bank Credit Card के जरिए 5% अनलिमिटेड कैशबैक भी मिल रहा है। इसके साथ ही कंपनी फोन पर एक्सचेंज ऑफर भी दे रही है। यही नहीं आप फोन को 620 रुपये महीना देकर 18 महीने की EMI Plan पर भी खरीद सकते हैं।

Motorola G45 5G

Motorola g45 5G (Brilliant Blue, 128 GB)

---विज्ञापन---

सेल में मोटोरोला G45 5G भी इस वक्त सबसे कम कीमत पर मिल रहा है। ये फोन कंपनी ने कुछ वक्त पहले 12,999 रुपये में पेश किया था लेकिन अभी आप फोन को सेल में डिस्काउंट पर सिर्फ 9,999 रुपये में खरीद सकते हैं। इस फोन पर तो कंपनी नो कॉस्ट EMI का ऑप्शन भी दे रही है जहां से आप सिर्फ 1,667 रुपये महीना देकर भी फोन को अपना बना सकते हैं। फोन पर एक्सचेंज ऑफर के साथ आप 3 से 5 हजार रुपये तक बचा सकते हैं।

REDMI A4 5G

REDMI A4 5G only on Jio SIM (Sparkle Purple, 64 GB)

सेल में ये 5G फोन तो सबसे कम दाम में मिल रहा है। कंपनी ने ये डिवाइस 10,999 रुपये में पेश किया था लेकिन अभी आप इसे सिर्फ 8,695 रुपये में अपना बना सकते हैं। HDFC Bank Credit Card के साथ फोन पर 750 रुपये का डिस्काउंट मिल रहा है जिससे इसकी कीमत कम होकर 8 हजार रुपये से भी कम हो गई है। आप इस फोन को भी 539 रुपये महीना देकर 18 महीने की EMI Plan पर खरीद सकते हैं।

ये भी पढ़ें: Samsung फैंस को झटका… iPhone 16 से भी महंगा होगा Galaxy S25? कीमत लीक

HISTORY

Edited By

Sameer Saini

First published on: Jan 19, 2025 03:25 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें