---विज्ञापन---

Android Features: इस एंड्रॉयड स्मार्टफोन के ऐसे 5 फीचर्स जो आईफोन में भी नहीं मिलते हैं

Android Features: सबसे एक्सपेंसिव और प्रीमियम स्मार्टफोन की बात आती है तो लोग ऐपल कंपनी की iPhone का नाम लेते हैं। कैमरा और दमदार स्पेसिफिकेशन को टक्कर देने के लिए मार्केट में Samsung Galaxy S23 Ultra उपलब्ध है। इसकी कीमत भी आईफोन के मुकाबले कम नहीं है। ये सबसे महंगे एंड्रॉयड स्मार्टफोन की लिस्ट में […]

Edited By : News24 हिंदी | Updated: Aug 31, 2023 13:58
Share :
Samsung Galaxy S23 Ultra
इस एंड्रॉयड स्मार्टफोन के ऐसे 5 फीचर्स जो आईफोन में भी नहीं मिलते हैं

Android Features: सबसे एक्सपेंसिव और प्रीमियम स्मार्टफोन की बात आती है तो लोग ऐपल कंपनी की iPhone का नाम लेते हैं। कैमरा और दमदार स्पेसिफिकेशन को टक्कर देने के लिए मार्केट में Samsung Galaxy S23 Ultra उपलब्ध है। इसकी कीमत भी आईफोन के मुकाबले कम नहीं है। ये सबसे महंगे एंड्रॉयड स्मार्टफोन की लिस्ट में शामिल है। DSLR की तरह 100X जूम कर इससे चांद की फोटो क्लिक कर सकते हैं। कर्व डिस्प्ले, स्क्वायर लुक और S पेन के अलावा इसमें काफी कुछ खास है। क्या आप भी एंड्रॉयड से ज्यादा iOS डिवाइस पसंद करते हैं? ऐसे में Samsung Galaxy S23 Ultra के इन 5 खास फीचर्स को जरूर जान लें।

1. S पेन से करें स्केच

Samsung Galaxy S23 Ultra में स्केच और नोट्स बनाने के लिए एक डिजिटल पेन आता है। अगर आप आईफोन खरीदते हैं तो इसमें स्केच या नोट्स बनाने के लिए फिंगर इस्तेमाल करते हैं। चलते फिरते खाली समय में पेंटिंग करने वाले लोगों के लिए यह एक बेहतरीन खास फीचर है। सिर्फ इतना ही नहीं इसे डिजिटल होने की वजह से इंक खत्म होने की भी संभावना नहीं है। Samsung Galaxy S23 Ultra के अलावा किसी और डिवाइस में डूडल बनाते समय समस्या हो सकती है। आमतौर पर इसे लोग नोटपैड की तरह यूज करते हैं।

2. S पेन को बनाएं सेल्फी रिमोट

वीडियो क्रिएटर ब्लॉगिंग और फोटोग्राफी के लिए सेल्फी स्टिक और गिंबल का इस्तेमाल करते हैं। वीडियो की क्वालिटी को बढ़ाने के लिए कई बार लोग इसे कैमरामैन से रिकॉर्डिंग करवाते हैं। वहीं अगर आपके पास Samsung Galaxy S23 Ultra हो तो इसमें मौजूद S पेन को रिमोट की तरह यूज कर सकते हैं। यानी स्मार्टफोन को कहीं भी दूर रख कर इससे तस्वीरें क्लिक कर सकते हैं। सेल्फी स्टिक से फोटो लेने पर इसमें हाथ आने के बाद कई बार लोग इसे एडिट करते हैं। वहीं दूसरी तरफ कुछ लोग इसके लिए अलग से सेल्फी रिमोट गैजेट खरीदते हैं। यह ऑनलाइन अमेजन और फ्लिपकार्ट दोनों ही ई-कॉमर्स साइट पर उपलब्ध है।

3. बिना स्मार्टफोन टच किए फाइल्स और फोल्डर को करें स्क्रोल

इस एंड्रॉयड स्मार्टफोन को कहीं भी दूर रख कर फाइल्स और फोल्डर को बगैर टच किए स्क्रोल कर सकते हैं। यह सुविधा केवल एंड्रॉयड स्मार्टफोन में ही उपलब्ध है। फिलहाल आईफोन यूजर्स के लिए इस फीचर को लॉन्च नहीं किया गया है। S पेन को बिल्कुल जादू की छड़ी की तरह यूज कर सकते हैं। स्मार्टफोन में गाना सुनते समय इसमें बटन और सेंसर के जरिए गाने को प्ले, पॉज, और स्किप सकते हैं। जरूरत पड़ने पर वॉल्यूम को भी अप या डाउन कर एडजस्ट करना आसान है।

4. Directors view मोड और कैमरा फीचर्स

अधिकतर लोग Samsung Galaxy S23 Ultra को कैमरे फीचर की वजह से पसंद करते हैं। इसमें वीडियोग्राफी के लिए 3 अलग-अलग मोड मिलते हैं। इनमें वाइड एंगल सेंसर,अल्ट्रा वाइड और टेलीफोटो लेंस शामिल हैं। चलते समय यानी मोशन में इससे फोटोग्राफी करना बहुत आसान है। वीडियो बनाते समय भी इसमें जूमिंग के जरिए दूर मौजूद चीजें देख सकेंगे। सिर्फ इतना ही नहीं एक साथ बैक और फ्रंट दोनों कैमरा का इस्तेमाल करना काफी आसान है। कैमरा हिल जाने के बाद फोटोग्राफिया वीडियो में मोशन देखने को नहीं मिलती है।

5. 100x जूम और फेस ट्रैकिंग

100x जूम होने की वजह से रात में चांद की फोटो भी इस स्मार्टफोन से क्लिक कर सकते हैं। वहीं अगर पिक्चर क्वालिटी की बात करें तो इसमें ब्लर होने की बहुत कम संभावना रहती है। हाई पिक्चर क्वालिटी के साथ फोटोग्राफी और वीडियोग्राफी दोनों कर सकते हैं। फेस ट्रैकिंग फीचर एक बार स्मार्टफोन को कहीं पर सेट कर वीडियो बना सकते हैं। दरअसल अन्य स्मार्टफोन में बार-बार फ्रेम सेट करते हैं। इन सभी खास फीचर्स को जानने के बाद आप समझ गए होंगे कि किस तरह से एंड्रॉयड स्मार्टफोन ऐपल के आईफोन से काफी अलग है।

First published on: Aug 31, 2023 01:58 PM
संबंधित खबरें