Pahalgam Terror Attack Timeline: पहलगाम में आतंकी हमले के 15 दिन के भीतर ही सरकार ने पाकिस्तान को घुटने पर ला दिया है। आतंकी हमले में जहां 26 भारतीय पर्यटकों की मौत हुई थी। वहीं, भारत द्वारा की गई एयर स्ट्राइक में सरकार ने अब तक 26 आतंकियों की पुष्टि कर दी है। हमले के बाद जहां भारतीय गमजदा थे और आज एयर स्ट्राइक के बाद हमले में मारे गए नेवी लेफ्टिनेंट विनय नरवाल के पिता राजेश नरवाल ने इसे भारत सरकार का उनके बेटे को सच्ची श्रद्धांजली बताई है। हमले के बाद सरकार का क्या रिएक्शन था, किस तरह एयरस्ट्राइक की रणनीति बनाई गई। आइए जानते हैं हमले के बाद 15 दिन में क्या-क्या हुआ?
22 अप्रैल 2025 को हुआ था पहलगाम हमला
पहलगाम के बैसरन घाटी में सेना की वर्दी में करीब 6 आतंकवादी आए थे। आतंकियों ने यहां घूमने आए पर्यटकों को अपना निशाना बनाया था। हमलावरों ने पर्यटकों में महिलाओं और बच्चों को अलग किया। फिर पुरुषों को एकतरफ खड़ा कर उनका धर्म पूछकर गोली मार दी थी। हमले में 26 पर्यटकों की मौत हुई थी।
The world must show zero tolerance for terrorism. #OperationSindoor pic.twitter.com/dmcCLfbMjN
— Dr. S. Jaishankar (@DrSJaishankar) May 7, 2025
---विज्ञापन---
23 अप्रैल को भारत सरकार ने सिंधु जल संधि समझौता रद्द किया
आतंकियों के पहलगाम हमले के 24 घंटे के भीतर ही भारत सरकार ने सिंधु जल संधि समझौता रद्द कर दिया था। आतंकी हमले के बाद भारत सरकार का पाकिस्तान को ये कूटनीतिक जवाब था। सिंधु जल संधि रद्द करने के अलावा भारत सरकार ने पाकिस्तानी उच्चायोग से सेना के अफसरों को तुरंत वापस जाने का भी निर्देश दिया। वहीं, भारत में रह रहे पाकिस्तानी नागरिकों को 3 दिनों के भीतर देश छोड़ने को कहा गया था और अटारी-वाघा बॉर्डर सील कर दिया गया था।
23 अप्रैल को ही अमित शाह पहुंच गए थे श्रीनगर, हुई थी CCS की बैठक
हमले के चौबीस घंटे के अंदर ही देश के गृह मंत्री अमित शाह श्रीनगर पहुंच गए थे। उन्होंने यहां सुरक्षा अधिकारियों के साथ बैठक की और घटनास्थल पर जाकर जायजा लिया था। इसके अलावा पहलगाम हमले के बाद प्रधानमंत्री हाउस पर सुरक्षा मामलों की कैबिनेट कमेटी (CCS) की बैठक हुई।
कर्नल सोफिया कुरैशी ने दी ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के बारे में जानकारी #IndiaPakistanWar #OperationSindoor #IndianArmy #IndianAirForce | Col. Sophia Qureshi pic.twitter.com/McrbjSDCLV
— News24 (@news24tvchannel) May 7, 2025
24 अप्रैल को TRF ने ली थी आतंकी हमले की जिम्मेदारी
द रेजिस्टेंस फ्रंट (TRF) ने आतंकी हमले की जिम्मेदारी ली थी। उधर, भारतीय जांच एजेंसी NIA की जांच में लश्कर ए तैयबा के मुखौटा संगठन TRF का नाम भी सामने आया।
25 अप्रैल को सर्वदलीय बैठक में विपक्षी दलों ने दिया भारत सरकार को समर्थन
हमले पर रणनिति के लिए भारत सरकार की ओर से सर्वदलीय बैठक बुलाई गई। इस बैठक में कांग्रेस समेत सभी विपक्षी दलों ने भारत सरकार का पूरा समर्थन दिया। विपक्षी दलों ने जवाबी कार्रवाई की सिफारिश की और सरकार को उनके हर कदम पर समर्थन आश्वासन दिया था।
26 अप्रैल को चला बैठकों का दौर
हमले के बाद 26 से 28 अप्रैल के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, सेना प्रमुख और सरकार के अन्य आला अधिकारियों के बीच बैठकों का दौर चला। इन बैठकों में तीनों सेनाओं के प्रमुख, राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह समेत अन्य प्रमुख अधिकारी शामिल थे।
ऑपरेशन सिंदूर पर सेना की प्रेस कॉन्फ्रेंस https://t.co/zSMIOZfOln
— News24 (@news24tvchannel) May 7, 2025
30 अप्रैल को कैबिनेट की बैठके हुई, लिए गए कई बड़े निर्णय
हमले के आठ दिन बाद 30 अप्रैल को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में केंद्रीय कैबिनेट, तीनों सेना प्रमुख और सुरक्षा मामलों की कैबिनेट समिति की बैठक हुई। जिसमें आतंकी हमलों का जवाब देने के लिए रणनिति तैयार की। सूत्रों के अनुसार इस बैठक में जवाबी सैन्य कार्रवाई संबंधी कड़े निर्णय लिए गए।
1 मई को भारत सरकार ने उठाया ये बड़ा कदम
हमले के बाद 1 मई को भारत सरकार ने बड़ा कदम उठाते हुए पाकिस्तान के लिए अपना हवाई क्षेत्र पूरी तरह बंद कर दिया था। भारत के इस कदम पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए पाकिस्तानी ने भी भारत के लिए अपना हवाई क्षेत्र बंद कर दिया था।
“पाकिस्तान में 9 आतंकवादी शिविरों को निशाना बनाया गया”
◆ विंग कमांडर व्योमिका सिंह ने कहा #OperationSindoor | Operation Sindoor | #IndianArmy | #IndianAirForce | Wing Commander Vyomika SINGH | #VyomikaSINGH pic.twitter.com/cJvIShJ0YI
— News24 (@news24tvchannel) May 7, 2025
3 मई को भारत ने की थी सोशल स्ट्राइक
भारत ने पाकिस्तानी पीएम शहबाज शरीफ, रक्षा मंत्री ख्वाजा आसिफ और बिलावल भुट्टो समेत पाकिस्तान सरकार के कई बड़े नेताओं के ट्विटर अकाउंट और यूट्यूब चैनल बंद कर दिए थे। इन सभी सोशल मीडिया हैंडलों पर भारत के खिलाफ प्रोपैंगैंडा फैलाने का आरोप था। इसके अलावा भारत सरकार ने हानिया अमीर समेत कई क्रिकेटरों और सोशल मीडिया स्टार्स के अकाउंट भी बंद कर दिए थे।
5 मई को मॉक ड्रिल का किया ऐलान, चिनाब नदी रोका पानी
भारत सरकार ने देश में 259 जगहों पर सिविल डिफेंस मॉक ड्रिल का ऐलान किया। आज यूपी समेत कई राज्यों में मॉक ड्रिल शुरू हो चुकी है। सरकार ने 5 मई को चिनाब नदी के बगलिहार डैम और सलाल बांध का पानी रोक दिया था। जिसका असर पाकिस्तान में पड़ा था।
डर के बीच पाकिस्तान के रक्षा मंत्री ख्वाजा आसिफ ने भारत से किया युद्ध ना करने का निवेदन #KhawajaAsif | #OperationSindoor | Operation Sindoor | Wing Commander Vyomika SINGH | #VyomikaSINGH | Khawaja Asif pic.twitter.com/BaXjaPbQHV
— News24 (@news24tvchannel) May 7, 2025
रात 1 बजे हुआ operation sindoor
भारतीय सेना ने पाकिस्तान और पीओके में 9 आतंकवादी ठिकानों पर एयर स्ट्राइक की। भारत सरकार के अनुसार इस हवाई हमले में अब तक 26 आतंकियों की मौत की पुष्टि हो चुकी है।