Zarine Khan Death: बॉलीवुड के दिग्गज एक्टर संजय खान की पत्नी जरीन खान अब इस दुनिया में नहीं रही हैं. जरीन खान के निधन से इंडस्ट्री में शोक की लहर है. मां को खोने से सुजैन खान और जायेद खान बुरी तरह टूट गए हैं. वहीं जरीन खान का अंतिम संस्कार हिंदू रीति रिवाजों से किया गया. जरीन पारसी थीं और उनके पति संजय खान मुस्लिम हैं इसके बाद भी जरीन खान का अंतिम संस्कार हिंदू रीति रिवाजों से किया गया. दरअसल जरीन खान की आखिरी इच्छा था कि उनका अंतिम संस्कार हिंदू रीति रिवाज से किया जाए. इसी को मानते हुए उनके बेटे जायेद खान ने जनेऊ पहनकर अपनी मां को मुखाग्नि दी.
जरीन खान धर्म से पारसी थीं और उन्होंने शादी के बाद भी इस्लामिक धर्म नहीं अपनाया था. पारसी रीति रिवाजों में पार्थिव शरीर को टॉवर ऑफ साइलेंस पर रखा जाता है और शव को खुले आसमान के नीचे छोड़ दिया जाता है, जिसे गिद्द खाते हैं. निधन से पहले ही जरीन खान ने अपनी फैमिली को कहा था कि उनका अंतिम संस्कार हिंदू रीति-रिवाजों से ही किया जाना चाहिए. जरीन खान को अंतिम विदाई देने टीवी से लेकर बॉलीवुड के कई बड़े सितारे पहुंचे. वहीं एक्स वाइफ सुजैन खान को सहारा देने ऋतिक रोशन अपनी गर्लफ्रेंड सबा आजाद के साथ पहुंचे.









