Farhat Khan-Rajeev Dutta: बॉलीवुड के मिस्टर परफेक्शनिस्ट कहे जाने वाले आमिर खान इन दिनों खूब सुर्खियों में हैं। दरअसल, हाल ही में एक्टर की बेटी आयरा खान और नुपुर शिखरे कोर्ट मैरिज कर एक-दूजे के हो गए हैं। शादी से कपल की फोटोज और वीडियो सामने आए, जो इंटरनेट पर अभी तक छाए हुए हैं।
इस बीच आमिर खान की बहन फरहत खान भी चर्चा में आ गई हैं। साथ ही उनके पति राजीव दत्ता भी चर्चा में है। आइए जानते हैं कि आखिर कौन हैं फरहत खान के पति राजीव दत्ता?
यह भी पढ़ें- ‘छोटी बहू’ ने अपनी बॉडी को बताया ‘मंदिर’ तो जमकर हुईं ट्रोल, अब एक्ट्रेस की फिटनेस देख शॉक्ड हुए फैंस
कौन हैं राजीव दत्त?
आमिर खान की बहन फरहत के पति कोई और नहीं बल्कि उनकी एक्स वाइफ रीना के भाई हैं। जी हां, रीना दत्ता के भाई राजीव दत्ता से ही फरहत की शादी हुई है। फरहत ने मुस्लिम धर्म में शादी नहीं की है और उनके पति एक बिजनेसमैन है। बता दें कि जब आमिर खान की फिल्म ‘कयामत से कयामत’ बन ही थी, तो वो रीना दत्त के प्यार में पागल थे और उन्होंने उनसे शादी भी कर ली। जब ये फिल्म रिलीज हुई तो आमिर शादीशुदा थे।
एक ही घर में की दोनों बहन-भाई ने शादी
बता दें कि आमिर खान ने अपने ही अपॉर्टमेंट में रहने वाली रीना दत्ता से शादी रचाई थी। इस दौरान आमिर की बहन फरहत खान भी रीना के भाई राजीव दत्ता के प्यार में थी। एक तरफ जहां आमिर और रीना ने कोर्ट मैरिज की तो दूसरी तरफ फरहत की शादी भी राजीव से करा दी गई। हालांकि दोनों की फोटोज बहुत ही कम सामने आती है। फरहत सोशल मीडिया पर बहुत ज्यादा एक्टिव नहीं है। बता दें कि वो कभी-कभी सोशल मीडिया पर अपनी स्केचेस शेयर करती हैं।