Who is Punjabi Singer Gill Manuke: मशहूर पंजाबी सिंगर गिल मनुके को बीते दिन यानी बुधवार को मोहाली पुलिस ने अरेस्ट कर लिया। मिली जानकारी की मानें तो कहा जा रहा है कि गिल का जिम ट्रेनर के साथ झगड़ा हुआ। ये लड़ाई इतनी बढ़ गई कि जिम के ट्रेनर ने गिल को बाहर जाने तक के लिए बोल दिया। जिम ट्रेनर की इस बात तो सुनने के बाद गिल ने गन (पिस्तौल) निकाल ली। इतना ही नहीं बल्कि इस दौरान का एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। इस बीच अब सभी सिंगर गिल मनुके के बारे में जानना चाहते हैं। आइए जानते हैं कि वो कौन हैं?
कौन हैं गिल मनुके?
गिल मनुके की बात करें तो वो एक मशहूर पंजाबी सिंगर हैं। गिल की तगड़ी फैन फॉलोइंन है और वो सोशल मीडिया पर फैंस के साथ अपडेट शेयर करते रहते हैं। गिल मनुके को इंस्टाग्राम पर 40.8K लोग फॉलो करते हैं और उनके वीडियोज पर अच्छे-खासे व्यूज आते हैं। इस बीच अब गिल अपने मिसबिहेव को लेकर चर्चा में बने हुए हैं।
क्या है पूरा मामला?
दरअसल, हाल ही में गिल मनुके का जिम में झगड़ा हो गया। गिल की लड़ाई और किसी के साथ नहीं बल्कि जिम ड्रेनर के साथ हुई। इस दौरान बहस बढ़ती गई और ट्रेनर ने गिल को जिम से बाहर जाने के लिए कह दिया। इसके बाद गिल ने जिम में पिस्तौल निकाल ली और ट्रेनर को धमकाने लगे। इस पूरी कहासुनी का वीडियो सीसीटीवी में कैद हो गया और अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
वीडियो क्रेडिट- आजतक
जिम में मशीन चलाने को लेकर हुई कहासुनी के बाद #पंजाबी सिंगर ने लहराई पिस्तौल..
— News Art (न्यूज़ आर्ट) (@tyagivinit7) July 30, 2025
पंजाबी सिंगर गिल मनुके पर #मोहाली पुलिस ने पिस्तौल दिखाकर धमकाने के आरोप में केस दर्ज कर लिया है..घटना का CCTV सामने आने के बाद सिंगर और उसके भाई को गिरफ्तार किया गया… pic.twitter.com/fWy5o2G6Am
गिल के भाई को भी पुलिस ने किया अरेस्ट
बता दें कि ना सिर्फ गिल बल्कि उनके अलावा उनके भाई को भी पुलिस ने अरेस्ट किया है। इस पूरी घटना पर पुलिस (डीएसपी हरसिमरत सिंह बल) ने कहा कि दोनों भाईयों को पुलिस ने मौके से अरेस्ट किया है। आरोपी सिंगर के पास एक 32 बोर की पिस्तौल बरामद कर ली गई है। हालांकि पुलिस ने मामले की जानकारी देते हुए आगे कहा कि गिल के पास से जो पिस्तौल मिली है, वो लाइसेंसी है।
पुलिस कर रही पूछताछ
मामले पर डीएसपी ने आगे कहा कि अगर मामले को कानून के लिहाज से देखा जाए तो इस तरह हथियार दिखाना और लहराना एक गंभीर मामला है। पुलिस ने सोहाना थाने में आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया है और आगे की जांच जारी है। बताते चलें कि अभी गिल और उनके भाई दोनों ही पुलिस हिरासत में हैं और पूछताछ चल रही है।
यह भी पढ़ें- 30 हजार करोड़ का प्रॉपटी विवाद: Karisma Kapoor का ये वीडियो वायरल क्यों? कियान-समायरा भी दिखे साथ