Taapsee Pannu-Mathias Boe: फिल्म इंडस्ट्री में इन दिनों शादियों का सीजन चल रहा है। कई सेलेब्स शादी के बंधन में बंध रहे हैं। हाल ही में रकुल प्रीत सिंह और जैकी भगनानी ने शादी की है। कपल की शादी के फोटोज सोशल मीडिया पर अभी भी छाए हुए हैं। इस बीच अब अभिनेत्री तापसी पन्नू ने भी अपनी शादी की अनाउंसमेंट कर दी है। जी हां, तापसी पन्नू बहुत जल्द अपने लॉन्ग टाइम बॉयफ्रेंड से शादी करने वाली है। आइए आपको बताते हैं कि कौन हैं तापसी के होने वाले दूल्हे राजा?
---विज्ञापन---View this post on Instagram
---विज्ञापन---
कौन हैं Mathias Boe?
रिपोर्ट्स की मानें, तो अभिनेत्री तापसी पन्नू और उनके बॉयफ्रेंड Mathias Boe बीते 10 साल से एक-दूसरे को डेट कर रहे हैं। लंबे टाइम तक साथ रहने के बाद अब दोनों ने शादी का फैसला ले लिया है। बता दें कि मैथियास बो (Mathias Boe) डेनमार्क के पूर्व बैडमिंटन प्लेयर हैं। साल 2015 में मैथियास बो ने यूरोपीय खेलों में गोल्ड मेडल को अपने नाम किया था।
View this post on Instagram
बैडमिंटन प्लेयर हैं मैथियास बो
इतना ही नहीं बल्कि साल 2012 और साल 2017 में मैथियास बो यूरोपीय चैंपियन भी रहे हैं। इतना ही नहीं बल्कि इसके अलावा मैथियास बो समर ओलंपिक (साल 2012) में भी सिल्वर मेडल जीतकर पॉपुलर हुए थे। साल 2013 में ही तापसी और मैथियास एक-दूसरे ये मिले थे और तभी से दोनों का रिश्ता शुरू हुआ था।
View this post on Instagram
मार्च में शादी करेंगे तापसी और मैथियास
मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो अब बॉलीवुड एक्ट्रेस तापसी पन्नू अगले महीने यानी मार्च में अपने बॉयफ्रेंड Mathias Boe संग शादी करने वाली हैं। हालांकि अभी तक एक्ट्रेस ने इस पर कोई ऑफिशियल बयान नहीं दिया है, लेकिन तापसी और Mathias की शादी की खबरें जोरों पर हैं। इतना ही नहीं बल्कि तापसी और मैथियास की शादी को लेकर कहा जा रहा है कि दोनों बेहद प्राइवेट तरीके से शादी करने वाले हैं। इतना ही नहीं बल्कि इस शादी में बी-टाउन सेलेब्स तक भी शामिल नहीं होंगे।
View this post on Instagram
दो तरीकों से होगी तापसी और मैथियास की शादी
कहा जा रहा है कि तापसी और मैथियास की शादी को दो तरीकों से किया जाएगा। पहले कपल सिख रीति-रिवाज से शादी के बंधन में बंधेगा और इसके बाद ईसाई रीति रिवाज के साथ तापसी और मैथियास दूसरी शादी करेंगे। फैंस को कपल की शादी का बेसब्री से इंतजार है। कपल के चाहने वाले उन्हें जल्द ही शादी के लिबाज में देखना चाहते हैं।
यह भी पढ़ें- कौन हैं Sidhu Moosewala की मंगेतर Amandeep Kaur? जिन्होंने सिंगर की मौत पर खाई जो कसम, आज भी उसपर कायम