---विज्ञापन---

एंटरटेनमेंट

कौन है जान? जिसे फैसल बता रहा आमिर खान का बेटा, सोशल मीडिया पर तस्वीर ने मचाई थी सनसनी

who is Jaan Aamir Khan Rumoured Son With Jessica Hines: अभिनेता आमिर खान के साथ हुए पारिवारिक विवाद के बाद उनका भाई फैसल लगातार गंभीर आरोप लगा रहा है। बीते दिन फैसल ने प्रेस कांफ्रेंस में यह आरोप लगाकर सनसनी मचा दी कि आमिर खान का जेसिका हाइंस नाम की युवती के साथ अफेयर था और उसके साथ एक नाजायज बच्चा भी है। इसी बच्चे का नाम है और अब वो बड़ा हो गया है।

Author Written By: News24 हिंदी Author Published By : Vijay Jain Updated: Aug 19, 2025 09:59
Aamir khan brother faissal khan alligation

who is Jaan Aamir Khan Rumoured Son With Jessica Hines: अभिनेता आमिर खान के भाई फैसल ने प्रेस कांफ्रेंस में जिस बच्चे के आमिर खान का बेटा होने का दावा किया, उसका नाम जान है। उसकी मां ब्रिटिश पत्रकार जेसिका हाइन्स के साथ आमिर खान के कथित संबंधों और उससे एक बच्चा होने की खबर सबसे पहले स्टारडस्ट पत्रिका ने 2005 में लगाई थी, जिसमें यह भी कहा गया था कि आमिर ने शुरुआत में बच्चे की ज़िम्मेदारी से इनकार किया था। दो साल पहले जेसिका के बेटे की तस्वीरें रेडिट पर सामने आईं और प्रशंसकों ने देखा कि वह आमिर से मिलता जुलता है। गौरतलब है कि आमिर खान ने हमेशा अपनी निजी ज़िंदगी को ज़्यादातर निजी रखा है।

क्या लिखा था Stardust मैग्जीन में

Stardust मैग्जीन ने 2005 में प्रकाशित खबर से आमिर खान की निजी जिंदगी में काफी उथल पुथल मची थी। खबर में बताया गया था कि आमिर खान किसी ब्रिटिश पत्रकार जेसिका हाइन्स के साथ लिव इन में रहते हैं। मैग्जीन ने यह भी दावा किया था कि आमिर और जेसिका का एक बच्चा भी है, जिसका नाम उन्होंने जान रखा है। यह भी दावा किया गया कि गुलाम फिल्म की शूटिंग के दौरान आमिर जैसिका से मिले थे। टाइम्स ऑफ इंडिया में प्रकाशित रिपोर्ट के मुताबिक, मैग्जीन की खबर में यह भी दावा किया गया कि जेसिका को इस प्रेग्नेंसी के बारे में पता चला तो उन्होंने जिम्मेदारी लेने से इनकार किया और उसे गर्भपात कराने को कहा।

यह भी पढ़ें: कौन हैं Jessica Hines? जिनका नाम फैसल खान ने Aamir Khan संग जोड़ा, बयान से मची सनसनी

---विज्ञापन---

जेसिका ने ली बच्चे की जिम्मेदारी

जेसिका ने बच्चे को अपने पास रखने और उसे खुद पालने का फैसला किया। उन्होंने 2005 के दशक की शुरुआत में एक बेटे को जन्म दिया और उसका नाम जान रखा। जेसिका ने पुष्टि की कि उन्होंने 2007 में लंदन स्थित व्यवसायी विलियम टैलबोट से शादी की थी। उन्होंने बताया कि जब वह भारत में अमिताभ बच्चन की किताब पर काम कर रही थीं, तब विलियम ने उनके बेटे जान की देखभाल की। दो साल पहले जेसिका के बेटे की तस्वीरें रेडिट पर सामने आईं और प्रशंसकों ने देखा कि वह आमिर से मिलता जुलता है, जिसे आमिर ने कभी सार्वजनिक रूप से स्वीकार नहीं किया।

यह भी पढ़ें: ‘मैं अपने भाई के घर नहीं रहूंगा…’, Aamir Khan के भाई Faissal Khan ने परिवार से तोड़े सारे रिश्ते

फैसल ने परिवार से नाता क्यों तोड़ा

इससे पहले फैसल ने प्रेस कांफ्रेंस में यह भी स्पष्ट किया कि उन्होंने अपने परिवार से नाता क्यों तोड़ा। फैसल ने कहा कि जब परिवार से मैं नाराज हुआ था तो मैंने एक लेटर लिखा था। फैमिली मुझे बोलती थी कि तुम शादी करो, बहुत प्रेशर था। मेरी मां ने दो बार शादी की थी, फिर मेरी चचेरी बहन ने दो बार शादी की थी तो मैं बोल रहा था कि तुम लोग मुझे क्यों सजा दे रहे हो? मुझे अपनी जिंदगी वैसे जीने दो जैसे मैं चाहता हूं।

यह भी पढ़ें: Faisal Khan के आरोपों पर फैमिली का ऑफिशियल स्टेटमेंट, Aamir Khan के परिवार ने की प्राइवेसी की रिक्वेस्ट

फैसल खान का फिल्म करियर

आमिर खान के भाई होने के बावजूद, फैसल खान बॉलीवुड में सफल करियर बनाने में नाकाम रहे। उन्होंने फिल्म मेला से अपने करियर की शुरुआत की और बाद में कुछ फिल्मों में अभिनय किया, जो बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाईं।

यह भी पढ़ें: Aamir Khan के बेटे ने ठुकराया 100 करोड़ का ऑफर, Junaid लेकर आए ‘बाप-बेटे की नई स्कीम’

First published on: Aug 19, 2025 09:59 AM

संबंधित खबरें