Karisma Kapoor lookalike Girl Viral on Social Media: आज का समय ऐसा है, जब इंटरनेट पर हर कोई फेमस हो रहा है। इंटरनेट पर फेमस होने के लिए लोग फोटोज और वीडियो पोस्ट करते हैं। कई डिजिटल क्रिएटर और इंफ्लुएंसर इंटरनेट पर बेहद फेमस हैं। इंटरनेट पर एक ऐसी लड़की वायरल है, जो बिल्कुल बॉलीवुड की लोलो की तरह लगती हैं। आइए जानते हैं इनके बारे में कि ये कौन हैं?
डिजिटल क्रिएटर हिना
दरअसल, इंस्टाग्राम पर हिना नाम की एक लड़की बहुत पॉपुलर है। हिना बिल्कुल बॉलीवुड एक्ट्रेस करिश्मा कपूर के जैसी लगती हैं। करिश्मा के जैसी ही नीली आंखें और वही स्माइल फैंस को उनका दिवाना बनाती हैं। हिना को देखकर हर कोई यही कहेगा कि वो करिश्मा कपूर 2.0 हैं। हिना, इंस्टाग्राम अपनी वीडियो शेयर करती हैं। हिना की रील्स पर अच्छे खासे व्यूज भी आते हैं।
कौन हैं हिना?
वहीं, अगर हिना की बात करें तो हिना के इंस्टाग्राम प्रोफाइल के अनुसार, हिना एक डिजिटल क्रिएटर हैं। इंस्टाग्राम पर हिना के 270K फॉलोअर्स हैं। हिना बिल्कुल करिश्मा कपूर की तरह की एक्सप्रेशन देती हैं और उनका चेहरा सच में करिश्मा कपूर से काफी मिलता-जुलता है। हिना अपनी वीडियोज में करिश्मा के लुक्स को कॉपी करने की कोशिश करती हैं।
क्या कहते हैं यूजर्स?
हिना की वीडियोज पर अगर लोगों के रिएक्शन की बात करें, तो सोशल मीडिया यूजर्स भी हिना को करिश्मा कपूर की कॉपी ही बताते हैं। यूजर्स उनकी खूब तारीफ भी करते हैं। जैसे एक यूजर ने हिना के वीडियो पर लिखा है कि आप बिल्कुल लोलो के जैसी लगती हैं। दूसरे ने कहा कि आप करिश्मा कपूर के जैसी दिखती हैं। तीसरे ने लिखा कि आपकी आंखें, करिश्मा के जैसी हैं। एक और ने कहा कि करिश्मा कपूर 2.0। एक और ने लिखा कि सेम टू सेम करिश्मा कपूर। इस तरह यूजर्स हिना के वीडियो पर कमेंट्स करते नजर आते हैं।
यह भी पढ़ें- संन्यासी बनकर जिंदगी बिता रही ये एक्ट्रेस, चमक-दमक से दूर साध्वी बन हैं खुश