---विज्ञापन---

Arjun Sen कौन? जिनकी लाइफ पर बनी Abhishek Bachchan की I Want To Talk

who is Arjun Sen, I Want To Talk: हाल ही में सिनेमाघरों में एक फिल्म ने चुपचाप एंट्री की है। इस फिल्म में अर्जुन सेन नाम के शख्स की कहानी को दिखाया गया है। आइए जानते हैं कि अर्जुन सेन कौन हैं और फिल्म में उनका रोल किसने निभाया है?

Edited By : Nancy Tomar | Updated: Nov 23, 2024 17:43
Share :
I Want To Talk
I Want To Talk

Who is Arjun Sen, I Want To Talk: हिंदी सिनेमा अक्सर ऐसी फिल्में बनाता है, जो रियल लाइफ पर बेस्ड होती हैं। इसमें किसी की जिंदगी की कहानी भी हो सकती है और किसी के साथ हुई कई घटना। कोई ऐतिहासिक कहानी भी हो सकती है और कोई धार्मिक स्टोरी भी। हाल ही में बॉक्स ऑफिस पर एक फिल्म रिलीज हुई है, जिसका नाम है ‘आई वॉन्ट टू टॉक’। इस फिल्म में अभिषेक बच्चन लीड रोल में हैं। फिल्म अर्जुन सेन नाम के एक शख्स की कहानी पर बनी है। अब लोगों के मन में सवाल है कि आखिर अर्जुन सेन कौन हैं? अगर आप भी अर्जुन के बारे में जानना चाहते हैं, तो आइए आपको बताते हैं…

कौन हैं अर्जुन सेन?

अभिषेक बच्चन की इस फिल्म की कहानी रियल लाइफ की कहानी पर आधारित है, जो एनआरआई अर्जुन सेन पर बेस्ड है। अर्जुन सेन कैंसर जैसी गंभीर बीमारी से पीड़ित हैं और वो डायरेक्टर शूजीत के दोस्त हैं। अर्जुन सेन अपनी लाइफ की ‘लाइफ एॉलट्ररिंग सर्जरी’ का सामना कर रहे हैं। इसके अलावा उनकी वाइफ उन्हें तलाक दे चुकी हैं और इसलिए वो अपनी बेटी (रेया) को को-पेरेंटिंग से पाल रहे हैं।

---विज्ञापन---

‘लाइरेंजियल कैंसर’

अर्जुन की कैंसर की ‘लाइरेंजियल कैंसर’ (laryngeal cancer) की 20 सर्जरी हो चुकी हैं, लेकिन इसके बावजूद भी कैंसर उनके पूरे शरीर में फैल गया है और इसकी वजह से उनकी बॉडी पर भी इसका असर हो रहा है, इसकी वजह से उन्हें लगातार अस्पताल भी जाना पड़ता है। वहीं, अब उनकी इस जर्नी पर एक फिल्म बनी है, जिसका नाम है ‘आई वॉन्ट टू टॉक’। इस फिल्म में अर्जुन का रोल बॉलीवुड एक्टर अभिषेक बच्चन ने प्ले किया है।

---विज्ञापन---

कमाल की है फिल्म

इसके अलावा अगर इस फिल्म की बात करें तो फिल्म को बेहद कमाल बताया जा रहा है, क्योंकि इसकी कहानी ही कुछ ऐसी है, जो कई सालों में पर्दे पर आती है। इस तरह की फिल्में जब भी पर्दे का रुख करती हैं, तो दर्शकों की आंखों में नमी जरूर लाती है और कुछ ऐसा ही फिल्म ‘आई वॉन्ट टू टॉक’ ने भी किया है। इस फिल्म में उस शख्स के जीवन के संघर्ष को दिखाया गया है, जिसके पास जीने के लिए 100 दिन से भी कम का समय बचा है।

यह भी पढ़ें- Bhavin Bhanushali का हुआ ‘रोका’, MTV Splitsvilla X2 फेम एक्टर ने मंगेतर के साथ शेयर की पोस्ट

HISTORY

Edited By

Nancy Tomar

First published on: Nov 23, 2024 05:43 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें