Sunny Deol on Shahrukh Khan: अपनी दमदार एक्टिंग से सबका दिल जीतने वाले सनी देओल (Sunny Deol) एक बार फिर सुर्खियों में आ गए हैं। एक तरफ जहां एक्टर अपनी फिल्म ‘गदर 2’ (Gadar 2) के प्रमोशन में बिजी हैं तो वहीं दूसरी तरफ उनके और बॉलीवुड के किंग कहे जाने वाले शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) के बीच का कोल्ड वॉर भी चर्चाओं में आ गया है।
सोशल मीडिया पर एक बार फिर सनी देओल का एक पुराना वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें एक्टर एक इंटरव्यू के दौरान अपनी सुपरहिट फिल्म ‘डर’ (Darr) पर बात करते हुए नजर आ रहे हैं।
View this post on Instagram---विज्ञापन---
सनी देओल और शाहरुख खान का कोल्ड वॉर
कई बार ऐसा दवा किया जा चुका है कि ‘डर’ फिल्म में शाहरुख खान (SRK) की तारीफ करने और उन्हें फिल्म से दरकिनार करने के कारण सनी देओल फिल्म के निर्माताओं से काफी नाराज थे। सनी देओल ने यश चोपड़ा पर भी निशाना साधा था और कहा था कि उन्होंने धोखा दिया है और इसलिए उन्होंने 16 साल तक उनसे और शाहरुख खान से भी कभी बात नहीं की। खास बात ये है कि आज तक सनी देओल और शाहरुख खान का कोल्ड वॉर जारी है।
सनी ने 16 साल तक क्यों नहीं की शाहरुख से बात
सनी देओल ने अपने पुराने इंटरव्यू में ये भी कहा था ‘फिल्म के साथ मेरी एक ही समस्या थी और वो ये थी कि मुझे नहीं पता था कि वे खलनायक की ही तारीफ करेंगे। मैं हमेशा खुले दिल से फिल्मों में काम करता हूं और उस व्यक्ति पर विश्वास करता हूं’।
एक्टर ने कहा था कि ‘मैं विश्वास के साथ काम करने में भरोसा करता हूं। दुख की बात है कि हमारे पास बहुत एक्टर और सितारे हैं जो इस तरीके से काम नहीं करते हैं। हो सकता है कि वो लोग इसी तरह से अपना स्टारडम हासिल करना चाहते हों। मैं यश चोपड़ा के साथ फिर कभी काम नहीं करूंगा। मेरे पास उसकी अच्छी यादें नहीं हैं उसने मेरे विश्वास को धोखा दिया है’।
यह भी पढ़ें: Sunny Deol At Border: गदर 2 की रिलीज से पहले ही पाकिस्तान बॉर्डर पहुंचा ‘तारा’, जवानों को दिखाया ये नजारा
16 साल तक SRK से Sunny Deol ने नहीं की बात
इसके साथ ही 16 साल तक शाहरुख से बात न करने के बारे में बात करते हुए सनी देओल ने कहा था कि ‘ऐसा नहीं है कि मैं बात नहीं करता था, लेकिन मैंने खुद से दूरी बना ली थी और वैसे भी मैं ज्यादा घुलता-मिलता नहीं हूं। इसलिए हम कभी नहीं मिले। तो बात करने की बात वो नहीं है’।
सनी देओल के लिए फैंस को का लगा डर
दरअसल, कुछ ही समय पहले शाहरुख खान (Shah Rukh Khan Film) की फिल्म ‘जवान’ (Jawan) के प्रीमियर में सभी एक्टर और एक्ट्रेस नजर आये थे। जहां एक्टर के प्रीमियर में पूरा बॉलीवुड एक जुट था। वहीं इकलौते सनी देओल ऐसे एक्टर थे जो वहां मौजूद नहीं थे।
वहीं अब सनी देओल के फैंस को ऐसा लग रहा हैं कि फिल्म में जहां सनी एक अच्छा किरदार निभा रहे हैं। वहीं एक्टर ने शाहरुख खान की फिल्म जवान के प्रीमियर में ना जा कर शाहरुख खान पर निशाना साधा है, जिसके बाद लोगों का कहना है कि ऐसा करना सनी पर भी भरी पड़ सकता है।