NMACC Launching Event: मुंबई के बांद्रा-कुर्ला कॉम्प्लेक्स के Jio वर्ल्ड गार्डन में शुक्रवार को नीता मुकेश अंबानी सांस्कृतिक केंद्र (NMACC) का भव्य उद्घाटन किया गया। नीता अंबानी के ड्रीम कल्चरल प्रोजेक्ट के उद्घाटन के मौके पर अंबानी परिवार की मौजूदगी आकर्षण का केंद्र रही। मुकेश अंबानी बेटी ईशा के साथ पहुंचे। आकाश अंबानी पत्नी श्लोका मेहता के साथ और अनंत अंबानी ने मंगेतर राधिका मर्चेंट के साथ लॉन्चिंग इवेंट में शिरकत की। कार्यक्रम की मेजबानी खुद नीता अंबानी और ईशा अंबानी ने की। उद्घाटन पर मनोरंजन जगत के अलावा धर्म गुरु, खेल और व्यापार जगत की जानी-मानी हस्तियों समेत राजनेताओं ने शिरकत की।
और पढ़िए – Garmi Teaser Out: राजनीति, पावरप्ले और अपराध की दुनिया की ऐसी कहानी, जो अप्रैल में कराएगी ‘गर्मी’ का एक्सपीरियंस, टीजर रिलीज
रिलायंस फाउंडेशन की चेयरपर्सन नीता अंबानी ने कहा, ‘कल्चरल सेंटर को मिल रहे सपोर्ट से मैं बहुत खुश हूं। यह दुनिया के सर्वश्रेठ कल्चरल सेंटर्स में से एक है। यहां सभी कलाओं और कलाकारों का स्वागत है। यहां छोटे शहरों और दूर दराज के युवाओं को भी अपनी कला दिखाने का मौका मिलेगा। नीता ने आगे कहा, ‘आज का दिन हमारे लिए बहुत खास है। मैं अपनी खुशी को शब्दों में बयां नहीं कर सकती। NMACC प्रतिभाओं को आगे बढ़ाएगा, एक मुकम्बल मुकाम देगा, साथ ही कला, कलाकारों और ऑडियंस का घर बनेगा। मुझे उम्मीद है कि दुनिया के बेहतरीन शो यहां आएंगे।’
वहीं, रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन मुकेश अंबानी ने NMACC को ‘नए युग’ की शुरुआत बताया। मुकेश अंबानी ने कहा, मुंबई के साथ देश के लिए भी यह कला का बड़ा केंद्र बनकर उभरेगा। यहां बड़े शो हो सकेंगे। मुझे उम्मीद है कि भारतीय अपनी पूरी कलात्मकता के साथ ओरिजनल शो को प्रोड्यूस कर सकेंगे।।’
यहां देखें वीडियो
ईशा अंबानी बोलीं- ये सिर्फ सांस्कृतिक केंद्र नहीं बल्कि…
ईशा अंबानी ने उद्घाटन के अवसर पर कहा कि नीता मुकेश अंबानी सांस्कृतिक केंद्र सिर्फ एक स्पेस नहीं है, बल्कि ये कला, संस्कृति और भारत के लिए मेरी मां के जुनून की परिणति है। उन्होंने कहा कि मेरी मां ने हमेशा ऐसा प्लेटफॉर्म बनाने का सपना देखा, जहां ऑडियंस, एक्टर और रचनात्मक कला वाले लोग इकट्ठा हो सकें। ईशा ने कहा कि NMACC के लिए मेरी मां का विजन भारत की खूबियों को दुनिया के सामने लाना और दुनिया को भारत के और नजदीक लाना है।
सांस्कृतिक केंद्र के बारे में
कल्चरल सेंटर भारतीय और अंतरराष्ट्रीय कलाकारों के प्रदर्शनी का घर है। ये तीन कलाओं के प्रदर्शन का स्थल बनेगा। जिसमें राजसी 2,000-सीट ग्रैंड थियेटर, तकनीकी रूप से उन्नत 250-सीट स्टूडियो थियेटर और गतिशील 12S-सीट क्यूब शामिल होंगे। इसमें चार मंजिला आर्ट हाउस भी तैयार किया गया है।
और पढ़िए – Bholaa Box Office Collection Day 1: बॉक्स ऑफिस पर आग का गोला बन उतरी ‘भोला’, शानदार कलेक्शन के साथ की ओपनिंग
इसमें भारत के सबसे बड़े पिचवाई चित्रों में से एक ‘कमल कुंज’ सहित प्रसिद्ध भारतीय और वैश्विक कलाकारों द्वारा केंद्र के परिसर में फैला सार्वजनिक कला का एक मनोरम मिश्रण भी होगा।
इस सेंटर में द ग्रेट इंडियन म्यूजिकलः सिविलाइजेशन टू नेशन नामक एक संगीत नाट्यशाला, इंडिया इन फैशन, नामक पोशाक कला प्रदर्शनी और एक विजुअल आर्ट शो जिसका शीर्षक संगम कन्फूजन है।
NMACC, भारत का अपनी तरह का पहला कल्चरल सेंटर है। नीता अंबानी ने इसे लेकर कहा है कि यह केंद्र बच्चों, सीनियर सिटीजन और विकलांगों के लिए मुफ्त रहेगा। अन्य लोग नीता मुकेश अंबानी कल्चरल सेंटर की ऑफिशियल वेबसाइट- nmacc.com या BookMyShow के माध्यम से टिकट बुक कर सकते हैं।
और पढ़िए – मनोरंजन से जुड़ी अन्य बड़ी ख़बरें यहाँ पढ़ें
Edited By
Edited By