Bholaa Box Office Collection Day 1: बीते दिन यानी रामनवमी के खास मौके पर अजय देवगन की एक्शन-थ्रिलर फिल्म ‘भोला’ ने सिनेमाघरों में दस्तक दे दी है।
ऑडियंस में फिल्म को लेकर पहले ही हाई बज था अब रिलीज के बाद पहले दिन ही ‘भोला’ का जादू ऑडियंस ने सिर माथे चढ़कर बोल रहा है। इस फिल्म में अजय ने एक्टर के साथ-साथ बतौर डायरेक्टर भी कमान संभाली है। साथ ही फिल्म की पहले दिन की कमाई के आकंड़े भी सामने आ गए हैं, जो बेहद शानदार है।
फिल्म ‘भोला’ ने शानदार कलेक्शन के साथ की ओपनिंग
एक रिपोर्ट के मुताबिक, अजय देवगन की फिल्म ‘भोला’ ने अपने ओपनिंग डे पर अच्छी खासी कमाई करते हुए 11.50 करोड़ रूपयों का शानदार कलेक्शन किया है।
वीकेंड पर अच्छा खासा कलेक्शन कर सकती है फिल्म भोला
फिल्म की पहले दिन की कमाई को देखकर मेकर्स को उम्मीद है कि ये फिल्म वीकेंड पर अच्छा खासा कलेक्शन कर सकती है। हालांकि अजय देवगन की लास्ट रिलीज ‘दृश्यम 2’ के ओपनिंग कलेक्शन से फिल्म भोला का कलेक्शन कम है। ‘दृश्यम 2’ ने अपनी रिलीज के पहले दिन 15.38 करोड़ रुपये बटोरे थे।
फिल्म में अजय देवगन ने की दमदार एक्टिंग
फिल्म ‘भोला’ में अजय देवगन ने दमदार एक्टिंग की है, वहीं उन्होंने एक बार फिर इस फिल्म से अपने डायरेक्शन का लोहा भी मनवा दिया है। साथ ही फिल्म में अजय के साथ तब्बू को भी ‘भोला’ की जान बताया जा रहा है और एक बार फिर पर्दे पर इस जोड़ी का जादू चल गया है। अजय की फिल्म भोला एक्शन-थ्रिलर है, जिसने ऑडियंस को खूब एंटरटेन किया है।
‘कैथी’ की ऑफिशियल हिंदी रीमेक फिल्म है भोला
इसके साथ ही अगर फिल्म भोला की स्टार कास्ट की बात करें तो इस फिल्म में अजय देवगन और तब्बू के अलावा, दीपक डोबरियाल, संजय मिश्रा, अमाला पॉल और गजराज राव सहित कई कलाकारों ने कमाल की एक्टिंग की है। साथ ही बता दें कि अजय की ये फिल्म 2019 में रिलीज़ हुई तमिल फिल्म ‘कैथी’ की ऑफिशियल हिंदी रीमेक फिल्म है।