ऋतिक रोशन और जूनियर एनटीआर की मच अवेटेड फिल्म ‘वॉर 2’ का टीजर आज रिलीज कर दिया गया है। फैंस को इस फिल्म का बेसब्री से इंतजार है, लेकिन टीजर के रिलीज होने के बाद लोगों की उम्मीदें टूटती-सी नजर आ रही हैं। ऐसा इसलिए क्योंकि फिल्म के टीजर के बाद लोगों ने वाईआरएफ को जमकर ट्रोल कर किया है। लोगों को ‘वॉर 2’ का टीजर कुछ खास पसंद नहीं आया है। आइए जानते हैं कि ‘वॉर 2’ के टीजर पर लोगों का क्या कहना है?
‘वॉर 2’ के टीजर पर लोगों का क्या कहना?
अपकमिंग फिल्म ‘वॉर 2’ के टीजर को देखने के बाद एक यूजर ने कहा कि ऋतिक रोशन का रोल समझाओ, एक डायलॉग नहीं है। दूसरे यूजर ने कहा कि टीजर देखने के बाद मैं कह सकता हूं कि कुली सुपरहिट होगी। तीसरे यूजर ने कहा कि एवरेज। चौथे यूजर ने कहा कि टीजर माउंटेन ड्यू के नए ऐड जैसा लग रहा, बॉलीवुड की अगली फ्लॉप। एक और यूजर ने कहा कि फिर से फ्लॉप।
View this post on Instagram
---विज्ञापन---
लोगों ने जमकर किया ट्रोल
एक अन्य यूजर ने कहा कि पोस्टर अच्छा नहीं लग रहा, ऐसा लग रहा है जैसे फोन में एडिट किया हो। एक और यूजर ने कहा कि स्पाई यूनिवर्स के सारे पोस्टर एक जैसे ही लगते हैं। एक और यूजर ने कहा कि बेकार टीजर। एक अन्य ने लिखा कि फैनमेड पोस्टर इससे अच्छे हैं भाई। एक और यूजर ने कहा कि तुम्हारे पोस्टर बनाने वालों को हटाओ भाई। इस तरह के तमाम रिएक्शन लोगों ने फिल्म के टीजर और पोस्टर को देखने के बाद दिए हैं।
Jr NTR is the only best thing about #War2Teaser. His Dialogue delivery & Screen presence would easily overshadowed Hrithik Roshan.
Welcome to the Spy Universe “Young TIGER” @tarak9999 🔥 pic.twitter.com/UnIbnbcWdN
— PaSha (@_iBeingPasha) May 20, 2025
After watching #War2Teaser one thing is confirmed that TIGER’s legacy is unmatched, he will always remain the Father of the Spy Universe 🔥 pic.twitter.com/VIgisROLqC
— PaSha (@_iBeingPasha) May 20, 2025
कब रिलीज होगी फिल्म?
गौरतलब है कि आज ‘वॉर 2’ का टीजर रिलीज किया गया है, जो लोगों को कुछ खास पसंद नहीं आया है। हालांकि, कुछ लोगों ने इसकी तारीफ भी की है, लेकिन ज्यादातर लोग वाईआरएफ को ट्रोल कर रहे हैं। अब देखने वाली बात होगी कि फिल्म के ट्रेलर को लोगों का कैसा रिस्पॉन्स मिलता है? वहीं, अगर फिल्म की रिलीज की बात करें तो फिल्म 14 अगस्त, 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज की जाएगी।
यह भी पढ़ें- Jyoti Malhotra का बांग्लादेश से भी है कनेक्शन, ट्रैवल तो सिर्फ बहाना, क्यों बढ़ा रही थी नजदीकियां?