Coolie vs War 2 Day 3 collection: ऋतिक रोशन और जूनियर एनटीआर की फिल्म ‘वॉर 2’ और रजनीकांत की मूवी ‘कुली’ दोनों ने ही बॉक्स ऑफिस पर अपनी अच्छी खासी पकड़ बनाए हुए है। फिल्म ने अपनी रिलीज के दूसरे दिन ही 100 करोड़ के आंकड़े को पार कर लिया था। इस बीच अब फिल्म की कमाई के तीसरे दिन के आंकड़े सामने आ गए हैं। आइए जानते हैं कि दोनों फिल्मों ने तीसरे दिन कितना कलेक्शन किया है?
फिल्म ‘वॉर 2’ की कमाई
Sacnilk.com की मानें, तो फिल्म ‘वॉर 2’ ने अपनी रिलीज के तीसरे दिन यानी पहले शनिवार को 33.00 करोड़ रुपये का कारोबार किया है। इसी के साथ इस फिल्म की टोटल कमाई 142.35 करोड़ रुपये हो गई है। हालांकि, ये अभी इस फिल्म के शुरुआती और अनुमानित नंबर हैं और इनमें बदलाव हो सकता है।
फिल्म ‘कुली’ का कलेक्शन
इसके अलावा फिल्म ‘कुली’ की बात करें तो इस फिल्म ने तीसरे दिन 35.16 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया है। वहीं, अगर फिल्म की टोटल कमाई पर नजर डाले तो इस फिल्म ने तीन दिन में 154.91 करोड़ रुपये का कलेक्शन कर लिया है। फिल्म के तीसरे दिन की कमाई के नंबर में बदलाव हो सकता है।
150 करोड़ के क्लब में शामिल हो सकती है फिल्में?
गौरतलब है कि दोनों फिल्मों ने दूसरे दिन ही 100 करोड़ रुपये के आंकड़े को पार कर लिया था। फिल्म ‘कुली’ की कमाई में भले ही गिरावट देखने को मिल रही है, लेकिन इसने फिर भी तीसरे दिन 150 करोड़ क्लब में एंट्री कर ली है। वहीं, अगर ‘वॉर 2’ की बात करें तो इस फिल्म को 150 करोड़ में शामिल होने के लिए थोड़ी और मेहनत करनी पड़ेगी। हालांकि, तीसरे दिन की कमाई के ऑफिशियल नंबर आने के बाद ही साफ हो पाएगा कि इसने तीन दिन में कितना कलेक्शन किया है?
यह भी पढ़ें- ‘कश्मीर के हालात बंगाल से बेहतर…’, The Bengal Files के ट्रेलर रिलीज के दौरान हंगामा, भड़कीं पल्लवी जोशी