---विज्ञापन---

Vivian Dsena ने गिनाईं बिग बॉस की एचीवमेंट, करणवीर मेहरा को लेकर भी कही ये बात

Vivian Dsena Logout Interview: बिग बॉस 18 का टाइटल जीतने से भले ही विवियन डीसेना चूक गए हों लेकिन वह टॉप 2 तक पहुंचे जिस पर उन्होंने खुशी जाहिर की है। विवियन ने करणवीर मेहरा की जीत पर भी रिएक्शन दिया।

Edited By : Jyoti Singh | Updated: Jan 21, 2025 13:04
Share :
vivian dsena reaction become bigg boss 18 runner up praises karanveer mehra
Vivian Dsena. File Photo

Vivian Dsena Logout Interview: बिग बॉस 18 पिछले 3 महीने तक दर्शकों को एंटरटेन करता रहा। अब ये शो खत्म हो चुका है और इसी के साथ करणवीर मेहरा के रूप में शो को अपना विनर मिल गया है। विवियन डीसेना इस बिग बॉस 18 की ट्रॉफी जीतने से चूक गए और फर्स्ट रनर-अप रहे। अब उनका लॉगआउट इंटरव्यू सामने आया है, जिसमें विवियन ने अपनी बिग बॉस जर्नी पर बात की है। उन्होंने कहा कि वह भले ही विनर नहीं रहे हों लेकिन उन्होंने जनता का दिल जीता है। वह पहले भी लाडले थे और आज भी लाडले हैं।

टॉप 2 का हिस्सा बनकर खुश हैं विवियन

अपने लॉगआउट इंटरव्यू में विवियन डीसेना ने कहा कि वह बिग बॉस में जाने से काफी डरते थे। उन्हें नहीं पता था कि अगर वह इस शो का हिस्सा बने तो वह क्या और कैसे करेंगे। जाहिर है कि विवियन ने करीब 7-8 बार बिग बॉस का ऑफर ठुकराया था। इस साल फाइनली वह  बिग बॉस 18 का हिस्सा बने और लाडला बनकर फैंस का दिल जीता। विवियन ने कहा, ‘ऊपर वाला बहुत दयालु है। मुझे खुशी है कि मैं टॉप 2 का हिस्सा बना।’ विवियन डीसेना ने कहा, ‘मेरे हिसाब से मुझे गुस्से को काबू करना आता है। पहले मैं बहुत गुस्सा करता था लेकिन बिग बॉस ने मुझे काफी कुछ सिखाया है। यहां से मेरी कई यादें जुड़ी हैं।’

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ें: Eisha Singh ने घरवालों पर किए 5 बड़े खुलासे, करणवीर को लेकर बदले सुर

करणवीर को लेकर क्या बोले विवियन?

करणवीर मेहरा के बारे में बात करते हुए विवियन ने कहा, ‘मैं हमेशा कहता आया हूं कि करण बहुत मेहनत करता है। उसको जिंदगी और करियर में इस बात का क्रेडिट नहीं मिला। मैं उसके लिए बहुत खुश हूं क्योंकि उसे अब बहुत ज्यादा सफलता मिलेगी।   बिग बॉस 18 जीतने के बाद वह और अच्छा करेगा। मैं उसके लिए खुश हूं।’

---विज्ञापन---

विवियन ने अपनी हार पर बात करते हुए कहा, ‘मैंने शो भले नहीं जीता लेकिन टॉप 2 का हिस्सा बना हूं। मैं अपने फैंस का हमेशा लाडला था। अब और भी ज्यादा लोग मुझसे जुड़ गए हैं जिन्होंने मुझे बहुत प्यार दिया है। इसलिए मैं टॉप 2 तक पहुंचा। मैं वादा करता हूं कि अगली बार आप मेरा मुझसे ज्यादा अच्छा वर्जन देखेंगे।’

फैंस से किया खास वादा

बता दें कि एक इंटरव्यू में जब विवियन डीसेना से करणवीर मेहरा के साथ रोस्टिंग कंट्रोवर्सी के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा था कि वह अपने दिल में किसी के लिए बुराई नहीं रखते हैं। विवियन के कहा था कि वह करण को माफ कर देंगे। गौरतलब है कि बिग बॉस 18 में करणवीर ने विवियन को रोस्ट करते हुए उनकी बेटी को लेकर पर्सनल कमेंट किया था।

HISTORY

Edited By

Jyoti Singh

First published on: Jan 21, 2025 01:04 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें