Vishal Dadlani Accident: भारत के फेमस संगीतकार और गायक विशाल ददलानी के फैंस के लिए एक दुखद खबर सामने आई है। विशाल ददलानी, जो अपनी आवाज और म्यूजिक के लिए जाने जाते हैं, हाल ही में एक एक्सीडेंट का शिकार हो गए। इस हादसे के कारण उन्होंने पुणे में होने वाले अपने आगामी कॉन्सर्ट को टाल दिया है। ये शो पहले 2 मार्च 2025 को होने वाला था, लेकिन अब इसे किसी और तारीख पर आयोजित किया जाएगा।
विशाल ने सोशल मीडिया पर दी जानकारी
विशाल ददलानी ने इस हादसे की जानकारी अपने सोशल मीडिया अकाउंट के जरिए दी। उन्होंने अपनी इंस्टा स्टोरी पर एक पोस्ट शेयर करते हुए बताया कि वो फिलहाल ठीक नहीं हैं और इलाज चल रहा है। अपने फैंस को आश्वस्त करते हुए उन्होंने लिखा, ‘बुरा हुआ, मेरा छोटा सा एक्सीडेंट हो गया है। जल्दी ही डांस करता हुआ वापस नजर आऊंगा। आप सभी को जल्द ही अपडेट दूंगा। पुणे आपसे जल्दी ही मिलूंगा।’
विशाल ददलानी के साथ उनके जोड़ीदार शेखर रवजियानी भी इस कॉन्सर्ट का हिस्सा होने वाले थे। दोनों का कॉन्सर्ट बेहद चर्चित था और फैंस इसे लेकर काफी उत्साहित थे। लेकिन अब फैंस को इंतजार करना होगा क्योंकि दोनों के कॉन्सर्ट की तारीख को पोस्टपोन कर दिया गया है। आयोजकों ने भी सोशल मीडिया पर एक पोस्ट के जरिए इस बारे में जानकारी दी और साथ ही टिकट रिफंड की प्रक्रिया के बारे में भी बताया।
टिकट रिफंड की प्रक्रिया हुई शुरू
आयोजकों ने अपने बयान में कहा, ‘हमें ये बताते हुए खेद है कि 2 मार्च को होने वाला विशाल और शेखर का मोस्ट अवेटेड कॉन्सर्ट अब टल गया है क्योंकि विशाल ददलानी का एक्सीडेंट हो गया है और उनका इलाज चल रहा है। हम इस असुविधा के लिए माफी मांगते हैं और आपके सहयोग के लिए धन्यवाद करते हैं। नया कॉन्सर्ट जल्द ही आयोजित किया जाएगा, और उसकी तारीख के बारे में हम आपको जल्द ही सूचित करेंगे।’
कॉन्सर्ट के लिए टिकट खरीद चुके फैंस के लिए भी जानकारी दी गई है कि वो अपने टिकट को रिफंड करवा सकते हैं। टिकट रिफंड की प्रक्रिया के लिए आयोजकों ने अपने एक्सक्लूसिव टिकटिंग पार्टनर, डिस्ट्रिक्ट, के माध्यम से पूरा रिफंड उपलब्ध कराने का ऐलान किया है।
विशाल ददलानी के फैंस के लिए बुरी खबर
विशाल ददलानी का ये एक्सीडेंट उनके फैंस के लिए काफी हैरान करने वाला था। हालांकि विशाल ने अपने फैंस को ढांढस बंधाया है और कहा है कि वो जल्दी ही ठीक हो जाएंगे और अपने फैंस के सामने फिर से परफॉर्म करेंगे। उनका ये आत्मविश्वास उनके फैंस को काफी राहत दे रहा है। अब सभी की निगाहें इस बात पर हैं कि वह अपने इलाज के बाद कब लाइव परफॉर्मेंस देंगे और अपने फैंस से मिलेंगे।
यह भी पढ़ें: Chhaava Movie Review: वीरता-शौर्य की गाथा ने खोलीं दिमाग की नसें, अपनों का विश्वासघात देख खौल उठेगा खून