---विज्ञापन---

एंटरटेनमेंट

Virat Kohli ने अपना खून-पसीना दिया’, टेस्ट क्रिकेट से चीकू के संन्यास पर क्या बोला बॉलीवुड?

क्रिकेटर विराट कोहली ने आज टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लिया तो बॉलीवुड इंडस्ट्री में भी विराट के फैंस को झटका लग गया। अब सभी विराट की रिटायरमेंट पर रिएक्ट कर रहे हैं।

Author Edited By : Ishika Jain Updated: May 12, 2025 17:28
Virat Kohli Retirement
Virat Kohli Retirement File Photo

भारतीय क्रिकेटर विराट कोहली ने आज टेस्ट क्रिकेट से संन्यास का ऐलान कर दिया है। विराट कोहली के उस पोस्ट के बाद क्रिकेट फैंस के बीच खलबली मच गई है। हर कोई इस वक्त ये सोचकर उदास है कि अब टेस्ट मैच में उन्हें कभी विराट कोहली मैदान में नजर नहीं आएंगे। ऐसे में विराट के फैंस के साथ-साथ बॉलीवुड जगत में भी मायूसी छा गई है। चलिए जानते हैं विराट की रिटायरमेंट पर बॉलीवुड सेलेब्स कैसे रिएक्ट कर रहे हैं?

Vicky Kaushal

Vicky Kaushal

विराट कोहली की रिटायरमेंट पर विक्की का रिएक्शन 

एक्टर विक्की कौशल ने सोशल मीडिया पर विराट का पोस्ट शेयर करते हुए लिखा, ‘आपने इसे अपने तरीके से किया और वो तरीका वास्तव में याद आएगा। अविश्वसनीय रूप से प्रेरणादायक टेस्ट करियर के लिए बधाई और यादों के लिए धन्यवाद चैंप!’

---विज्ञापन---
Suniel Shetty

Suniel Shetty

सुनील शेट्टी ने की विराट की प्रशंसा 

एक्टर सुनील शेट्टी ने भी विराट के नाम एक खास नोट लिखा है। सुनील शेट्टी ने विराट कोहली की तस्वीर शेयर करते हुए लिखा, ‘विराट आपने सिर्फ टेस्ट क्रिकेट ही नहीं खेला। आपने इसे जीया। आपने इसका सम्मान किया, आग में सांस ली, अपने दिल को अपनी आस्तीन पर और अपने जुनून को कवच की तरह धारण किया। वो दहाड, वो साहस, वो जुनून, वो दिल। प्रशंसा स्वीकार करना, चैम्प। लाल गेंद आराम कर रही है, लेकिन आपकी विरासत आगे बढ़ रही है।’

Ranveer Singh

Ranveer Singh

रणवीर सिंह ने किया कमेंट

बॉलीवुड के एनर्जी हाउस रणवीर सिंह का रिएक्शन भी सामने आया है। रणवीर सिंह ने विराट के पोस्ट पर कमेंट करते हुए लिखा, ‘एक अरब में एक! ठीक हो जाओ, किंग!’ तो सिंगर विशाल मिश्रा ने कमेंट किया, ‘सबसे अच्छे! आपके बिना टेस्ट क्रिकेट कभी भी पहले जैसा नहीं होगा, हम सभी भाग्यशाली हैं कि आपने जो क्रिकेट खेला है हमने उसे देखा। गेम को और भी खास बनाने के लिए धन्यवाद।’

---विज्ञापन---
Angad Bedi

Angad Bedi

विराट कोहली के संन्यास पर अंगद बेदी हुए इमोशनल 

एक्टर अंगद बेदी ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर एक नोट शेयर करते हुए कहा, ‘आपका एक और इंग्लैंड दौरा था चीकू.. आप में ये था… हम आपको व्हाइट में याद करेंगे.. आपके बिना टेस्ट क्रिकेट देखना मुश्किल होगा.. जब मैंने आपकी रिटायरमेंट की पोस्ट पढ़ी, तो मेरी आंखों से आंसू निकल पड़े… आपने खेलने के लिए अपना पसीना और खून दिया है। टेस्ट कैप देखने की इच्छा हुई #269 मैदान से जाओ.. सभी यादों के लिए शुक्रिया विराट कोहली। आपको और आपके परिवार को प्यार। राजा की जय हो। आपको और आपके परिवार को प्यार।’

यह भी पढ़ें: टेस्ट क्रिकेट में Virat Kohli के संन्यास पर आया Anushka Sharma का पोस्ट, कहा- ‘वो आंसू जो तुमने कभी नहीं दिखाए…’

विराट कोहली का पोस्ट देख बहे अंगद के आंसू

अंगद ने एक और पोस्ट शेयर किया है। एक्टर ने लिखा, ‘ठीक हो जाओ मेरे भाई और यादों के लिए धन्यवाद.. आंसू.. जो पसीना और खून तुमने बहाया है.. मैं 269 टेस्ट कैप को मैदान से जाते हुए देखना चाहता था.. टेस्ट क्रिकेट कभी भी पहले जैसा नहीं रहेगा। ये लिखते समय मेरा गला सुख गया है, लेकिन आपने अपनी विरासत को आगे बढ़ाने के लिए किसी के लिए स्तर बहुत ऊंचा कर दिया है। आपको पर्सनली जानना और आपके करियर को इतना करीब से देखना अद्भुत रहा। भगवान किंग विराट कोहली को आशीर्वाद दें। अच्छे रहो मेरे चीकू.. परिवार को प्यार। वाहेगुरु चड़दी कला विच रखे हमेंशा। प्यार और प्रार्थना अंगद बेदी। Ps:आजा भांगड़ा पाइये!! रोना ना निकल जावे किथे..।’

First published on: May 12, 2025 04:59 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें