क्रिकेटर विराट कोहली और अनुष्का शर्मा इन दिनों इंटरनेट पर हॉट टॉपिक बने हुए हैं। एक तरफ क्रिकेटर ने टेस्ट क्रिकेट से रिटायरमेंट अनाउंस कर दिया है। दूसरी ओर अवनीत कौर के फैन पेज को लाइक करने के बाद अनुष्का शर्मा के साथ उनका एक वीडियो वायरल हुआ था जिसे देखकर कयास लगाए गए कि दोनों के बीच अनबन चल रही है। दरअसल, यूजर्स ने इस कथित अनबन के तार अवनीत कौर की पोस्ट लाइक करने से जोड़ दिए थे। खैर इस पावर कपल ने अपने लेटेस्ट वीडियो से यूजर्स की बोलती बंद कर दी है। विराट और अनुष्का का यह वीडियो अब सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है।
कैजुअल लुक में नजर आए विराट-अनुष्का
क्रिकेटर विराट कोहली और अनुष्का शर्मा को हाल ही में मुंबई एयरपोर्ट पर स्पॉट किया गया। इस दौरान क्रिकेटर ने व्हाइट पैंट और बेज ओवरशर्ट के साथ कैजुअल लुक लिया हुआ है। अपने लुक को कैप के साथ पूरा किया है। वहीं अनुष्का शर्मा ने क्लासिक ब्लू डेनिम के साथ ओवरसाइज पिंक और ब्लू शर्ट पहनी है। एक्ट्रेस ने अपने बालों को खुला रखा है। दोनों जैसे ही एयरपोर्ट पर एक साथ नजर आए तो पैपराजी उन्हें अपने कैमरे में कैद करने के लिए उतावली हो गई।
View this post on Instagram---विज्ञापन---
यह भी पढ़ें: Rahul Vaidya के ‘जोकर’ वाले कमेंट पर भड़के Virat Kohli के भाई, सिंगर को दी खास नसीहत
अनुष्का ने किया था विराट को इग्नोर?
विराट कोहली और अनुष्का शर्मा का ये वीडियो उन उन अफवाहों पर विराम लगा रहा है, जिसमें दोनों के बीच कथित अनबन की खबरें आ रही थीं। दरअसल, हाल ही में कपल का एक वीडियो वायरल हुआ था जिसमें विराट अपनी कार के बाहर खड़े होते हैं। जब वह अनुष्का को कार से उतरने में मदद के लिए अपना हाथ आगे बढ़ाते हैं तो एक्ट्रेस उन्हें इग्नोर करके आगे निकल जाती हैं। वह विराट कोहली का हाथ नहीं थामती हैं। इसके बाद विराट कोहली उनके पीछे-पीछे जाते हैं।
Virat Kohli & @AnushkaSharma Seen At Lupa Restaurant In MG Road, Bengaluru.🤍
.
.
.#Virushka #RCB #IPL25 @imVkohli pic.twitter.com/8e7XcmesUO— virat_kohli_18_club (@KohliSensation) May 6, 2025
यूजर्स ने अवनीत कौर से जोड़े थे तार
उधर, जैसे ही विराट कोहली और अनुष्का शर्मा का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ तो लोगों ने उन्हें ट्रोल करना शुरू कर दिया। वहीं कुछ यूजर्स ने मजे लेते हुए कहा कि ऐसा इसलिए हो रहा है क्योंकि विराट ने अवनीत कौर का पोस्ट लाइक किया था। एक यूजर ने यहां तक लिख दिया था कि ‘अब भाभी जी चीकू भैया को एल्गोरिदम समझाएंगी।’ खैर विराट और अनुष्का के हालिया वीडियो ने कथित अनबन की खबरों पर ब्रेक लगा दिया है।