Bengaluru Stampede Celebrity Reaction: बेंगलुरु में एम चिन्नास्वामी स्टेडियम के बाहर जो भगदड़ मची, उसमें कई लोगों की जान चली गई। साथ ही कुछ लोग बुरी तरह से घायल हो गए हैं। RCB की विक्ट्री परेड के दौरान हुए इस हादसे से सभी के दिल टूटे हुए हैं। किसी को भी अंदाजा नहीं था कि IPL में RCB की जीत का जश्न अचानक यूं मातम में बदल जाएगा। अब इस हादसे पर कई सेलिब्रिटीज ने दुख जताते हुए बयान जारी किया है। इस घटना पर अब क्रिकेटर विराट कोहली और एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा का भी पोस्ट सामने आ गया है।
---विज्ञापन---View this post on Instagram---विज्ञापन---
विराट और अनुष्का ने भगदड़ के बाद जारी किया बयान
विराट और अनुष्का ने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (Royal Challengers Bengaluru) का ऑफिशियल स्टेटमेंट अपने-अपने अकाउंट से शेयर किया है। कपल ने इस स्टेटमेंट में कहा, ‘हम इस दुर्भाग्यपूर्ण घटना से बेहद दुखी हैं, जो मीडिया रिपोर्ट्स के जरिए हमारी नजर में आया है कि दोपहर टीम के आने की प्रतीक्षा में पूरे बेंगलुरु में भीड़ उमड़ पड़ी। हमारे लिए सुरक्षा और सभी की भलाई सबसे ज्यादा जरूरी है। RCB गंवाई हुई जानों के नुकसान पर शोक जताता है और प्रभावित परिवारों के लिए अपनी हार्दिक संवेदना व्यक्त करता है। हालात के बारे में पता चलते ही तुरंत हमने अपने प्रोग्राम में संशोधन किया और लोकल एडमिनिस्ट्रेशन की गाइडेंस और एडवाइस को फॉलो किया। हम अपने सभी सपोर्टर्स से गुजारिश करते हैं कि प्लीज सुरक्षित रहें।’
Heart wrenching tragedy in Bangalore. Deeply distressed and my heart reaches out to the families of the victims in this moment of grief. May the injured recover soon.
— Kamal Haasan (@ikamalhaasan) June 4, 2025
कमल हासन ने दिया रिएक्शन
इन दोनों के अलावा एक्टर कमल हासन ने इस हादसे पर ट्वीट करते हुए लिखा, ‘बेंगलुरु में दिल दहला देने वाली घटना हुई है। बहुत दुखी हूं और मैं इस दुख की घड़ी में पीड़ितों के परिवारों के साथ हूं। दुआ करता हूं कि घायल लोग जल्द ही रिकवर कर लें।’

R Madhavan
हादसे से टूटा आर माधवन का दिल
एक्टर आर माधवन ने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के ऑफिशियल स्टेटमेंट को अपने इंस्टाग्राम अकाउंट की स्टोरी पर शेयर करते हुए लिखा, ‘ये दिल तोड़ देने वाला है। शोक मना रहे परिवारों के लिए हार्दिक संवेदनाएं। प्लीज जिम्मेदार और सुरक्षित रहें और अथॉरिटीज से पता किए बिना अफवाहों पर रिएक्ट न करें।’
यह भी पढ़ें: IPL फिनाले में Virat Kohli की RCB की जीत से सिंगर Karan Aujla को तगड़ा झटका, बैटिंग में लगाए थे करोड़ों रुपये?

Vivek Oberoi
विवेक ओबेरॉय ने परिवारों के प्रति जताई संवेदनाएं
वहीं विवेक ओबेरॉय ने भी एक लम्बा चौड़ा नोट शेयर कर इस घटना पर दुख जताया है। एक्टर ने लिखा, ‘बेंगलुरु भगदड़ में मारे गए लोगों के लिए हम गहरा दुख महसूस कर रहे हैं। अपनों को खोना वाकई दुखद है, खासकर उस समय जब क्रिकेट से जुड़े सभी के लिए खुशी का पल होना चाहिए था। उन परिवारों और दोस्तों के लिए जो अकल्पनीय खालीपन का सामना कर रहे, हमारा दिल भी आपके साथ दुखी है। हम अपनी गहरी संवेदनाएं और हार्दिक सपोर्ट भेजते हैं, उम्मीद करते हैं कि इस गहरे दुख के बीच आपको थोड़ा धीरज मिलेगा। शक्ति और शांति आपके साथ रहे।’