मुंबई: लोकप्रिय सेलेब्रिटी कपल विराट कोहली और अनुष्का शर्मा (Virat Kohli & Anushka Sharma) जिसे फैंस प्यार से #Virushka कहकर पुकारते हैं, उन्होंने हाल ही में एक साथ एयरपोर्ट पर स्पॉट किया गया।
ये दोनों अपनी बेहतरीन केमिस्ट्री से फैंस को अक्सर कपल गोल देते हुए देखा जा सकता है। उनका हालिया वायरल वीडियो (Virushka Viral Video) एक बार फिर इस बात का सबूत है। दोनों के पैप्स के लिए मुंबई एयरपोर्ट पर पोज देते हुए देखा जा सकता है।
और पढ़िए – खत्म हुई फिल्म की शूटिंग अगले साल देगी सिनेमाघरों में दस्तक
दरअसल, अनुष्का शर्मा, हाल ही में अपने पति विराट कोहली के साथ लंदन के ट्रिप पर गई थीं, जो अब मुंबई लौट आई हैं। एयरपोर्ट पर कैमरों के लिए पोज देते हुए सेलेब्रिटी कपल को मुस्कुराते हुए देखा गया। पैपराजी वीरल भयानी ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर एक इस वीडियो को शेयर किया है, जिसमें इनकी केमिस्ट्री देख फैंस का दिल खुशी से भर आया है।
फैंस का रिएक्शन-
वीडियो देखने के बाद एक सोशल मीडिया यूजर ने लिखा, “आईएलवाई, विराट.. यू टू अनुष्का!” दूसरे ने उल्लेख किया, “सबसे प्यारी जोड़ी।” तीसरे व्यक्ति ने लिखा, “बेस्ट कपल।” चौथे ने कहा, “वे बहुत सरल दिखते हैं।” जबकि एक अन्य ने इन्हें फॉरएवर फेवरेट बताया है। इससे पहले, अनुष्का और विराट को एक भारतीय रेस्तरां, बॉम्बे बस्टल में खाने का आनंद लेते हुए देखा गया था, जहां उन्होंने शेफ की भी खूब सराहना की थी।
और पढ़िए – रितेश पांडे की वेब सीरीज Lanka Mein Danka का नया गाना हुआ आउट, देखें
वर्कफ्रंट की बात करें तो, अनुष्का क्रिकेट पर आधारित फिल्म चकड़ा एक्सप्रेस लेकर आ रही हैं। इसमें वो भारतीय महिला क्रिकेट टीम की पूर्व कप्तान झुल्लन गोस्वामी के जीवन के संघर्ष को पर्दे पर उतारती दिखेंगी।
और पढ़िए – मनोरंजन से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें
Click Here – News 24 APP अभी download करें