---विज्ञापन---

एंटरटेनमेंट

विक्रांत मैसी की ‘आंखों की गुस्ताखियां’ का ट्रेलर रिलीज, दिखी प्यार से लेकर बिछड़ने तक की कहानी

फिल्म 'आंखों की गुस्ताखियां' का ट्रेलर रिलीज हो गया है। इस फिल्म को डायरेक्टर संतोष सिंह ने बनाया है। इसमें विक्रांत मैसी और शनाया कपूर लीड रोल में नजर आ रहे हैं। यह फिल्म मशहूर लेखक रस्किन बॉन्ड की छोटी सी कहानी 'The Eyes Have It' पर आधारित है।

Author Written By: News24 हिंदी Author Edited By : News24 हिंदी Updated: Jul 1, 2025 20:54
Photo Credit- News 24

विक्रांत मैसी और शनाया कपूर की आने वाली फिल्म ‘आंखों की गुस्ताखियां’ का ट्रेलर रिलीज हो चुका है। ट्रेलर में एक प्यारी सी लव स्टोरी दिखाई गई है, जिसमें प्यार, मस्ती और फिर बिछड़ने की कहानी देखने को मिलती है। ट्रेलर की शुरुआत एक मजेदार सीन से होती है जहां शनाया, विक्रांत को थप्पड़ मारती हैं। इस पर विक्रांत हैरानी से पूछते हैं, ‘तुम पागल हो क्या?’ फिर शनाया माफी मांगती हैं और दोनों की बातचीत शुरू होती है। वे ट्रेन में साथ सफर करते हैं, गाते हैं और धीरे-धीरे एक-दूसरे के करीब आने लगते हैं।

ट्रेलर में दोनों किरदारों के बीच मजाक-मस्ती और नटखट हरकतें दिखाई गई हैं। एक सीन में विक्रांत शनाया से कहते हैं, ‘पागलपन क्या है मैडम।  जो बात लोगों को समझ में न आए, वही पागलपन है। दोनों घूमते हैं, बातें करते हैं।

ट्रेलर का सबसे अलग सीन

एक सीन में विक्रांत सीढ़ियों पर खड़े होते हैं और उनकी तौलिया अचानक नीचे गिर जाती है, जो सीधे शनाया पर गिरती है। इस पर दोनों के बीच हंसी-मजाक चलता है। शनाया कहती हैं कि अगर चाहूं तो आंखें खोल सकती हूं। विक्रांत मजाक में कहते हैं कि तुम मेरे पास आने के बहाने ढूंढ रही हो। इस पर शनाया जवाब देती हैं कि मैं लड़की हूं, मुझे बहाने नहीं चाहिए, मैं जो चाहूं खुद ले लेती हूं।

फिल्म के बारे में

फिल्म ‘आंखों की गुस्ताखियां’ का डायरेक्शन संतोष सिंह ने किया है। यह कहानी रस्किन बॉन्ड की मशहूर शॉर्ट स्टोरी ‘The Eyes Have It’ पर आधारित है। फिल्म में शनाया एक थिएटर आर्टिस्ट बनी हैं और विक्रांत एक अंधे संगीतकार का रोल निभा रहे हैं। दोनों का मिलना एक खास किस्म की लव स्टोरी को जन्म देता है। यह फिल्म 11 जुलाई 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।

ये भी पढ़ें-दिलजीत दोसांझ को समर्थन करने पर नसीरुद्दीन शाह पर भड़के अशोक पंडित, डायरेक्टर ने कहा- ‘वो हताशा से…’

First published on: Jul 01, 2025 08:51 PM

संबंधित खबरें